यदि आप एक ब्लॉगर हैं और आपका कोई ब्लॉग है तो आपके मन में भी यह सवाल होता होगा कि Domain Authority क्या होता है? और अपने Blog Website की DA कैसे बढ़ाया जाता है?
![]() |
DOMAIN AUTHORITY क्या है और अपने BLOG WEBSITE की DA कैसे बढ़ायें? |
Domain Authority क्या है? और अपने Blog Website की DA कैसे बढ़ायें? सम्पूर्ण जानकरी।
DOMAIN AUTHORITY क्या है? और अपने BLOG WEBSITE की DA कैसे बढ़ायें ? यह सवाल अक्सर हर BLOGGER के मन में आता रहता है। और बहुत से लोग यह जानते भी है की Domain Authority क्या है? और अपने Blog Website की DA कैसे बढ़ायें? लेकिन इसका उपयोग करना सही तरीके से सिर्फ कुछ ही प्रोफेशनल BLOGGERS को आता है।
वैसे यदि आप एक SYSTEMATIC तरीके से अपने BLOG या WEBSITE पर निरंतर काम करते रहेंगे और निरंतर POST करते रहेंगे तो समय के साथ आपके BLOG या WEBSITE DOMAIN AUTHORITY अपने आप ही ग्रो करने लगेगा।
लेकिन यदि आप चाहते है की आपकी WEBSITE या BLOG का DOMAIN AUTHORITY जल्द से जल्द बढ़े। या किसी कारण से आपके BLOG या WEBSITE का DOMAIN AUTHORITY कम हो गया है तो आप इस आर्टिकल की HELP से इस PROBLEM को बहुत ही आसानी से SOLVE कर सकते है। सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस ARTICLE को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ें।
बहुत विशाल है यहां पर
बहुत ही बड़ी मात्रा
में कई सारी WEBSITE उपलब्ध
है और निरंतर कई
सारी WEBSITE बनती जा रही है
और सभी वेबसाइटों को बनाने वाले
लोगो को चिंता लगी
होती है कि मैं
कैसे अपनी WEBSITE को एक अलग
पहचान दे सके और
GOOGLE पर TOP पोजिशन
पर RANK
कर सकें।
सपना होता है कि उनकी
WEBSITE GOOGLE की FIRST PAGEपर TOP
POSITION पर RANK करें
क्योंकि जो WEBSITE GOOGLE
के FIRST PAGEपर TOP पर RANK करते
हैं उस पर TRAFFIC
भी बहुत ज्यादा मात्रा में आता है।
में बहुत सारी WEBSITE उपलब्ध है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर WEBSITE
TOP POSITION पर RANK हो। TOP
POSITION पर RANK करवाने
के लिए WEBSITE में कुछ IMPORTANT चीजों का होना बहुत
ही आवश्यक है
के लिए अपनी WEBSITE पर हाई क्वालिटी
के BACKLINK क्रिएट करते हैं, HIGH-QUALITY CONTENT लिखते है और अपनी WEBSITE
पर OFF-PAGE SEO और ON-PAGE SEO करते
हैं। और इसके जरिए
को बहुत हद तक सफल
भी होते हैं। और इससे उनकी
WEBSITE पर TRAFFIC भी
जनरेट होता है और GOOGLE
में RANKING
भी बढ़ने लगती है।
अलावा यह भी जरूरी
होता है कि आप
की WEBSITE पुरानी होना चाहिए यदि आपकी WEBSITE पुरानी होगी तो समय के
साथ GOOGLE में RANK करने लगती है।
AUTHORITY एक बहुत
ही IMPORTANT चीज है यदि आपकी
BLOG WEBSITE की DOMAIN AUTHORITYहाई होगी तो
उसके बहुत ज्यादा चांसेस होंगे कि वह GOOGLE
में फर्स्ट पर TOP POSITION
पर RANK करें।
आपकी WEBSITE GOOGLE के FIRST PAGE पर TOP
POSITION पर रेन करेंगी
तो आप समझ सकते
हैं कि आपकी WEBSITE कितना
ज्यादा TRAFFIC आएगा और आप एक
अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं।
AUTHORITY जो आपको
हर जगह अक्सर DA के रूप में
लिखा हुआ दिखाई देगा DOMAIN AUTHORITY का निर्माण MOZ
नामक कंपनी के द्वारा किया
गया है MOZ नामक
इस कंपनी का उद्देश्य किसी
WEBSITE को 1 – 100 के
अंदर रेटिंग प्रदान करना है।
DOMAIN AUTHORITYके रेटिंग के आधार पर
हम पता लगा सकते हैं कि सर्च इंजन में कितने अच्छे से RANK है।
यदि आपकी DOMAIN AUTHORITY अच्छी होगी तो GOOGLE में
आपके WEBSITE की RANKING भी
बढ़ेगी।
आप एक नई WEBSITE
या BLOG शुरू करते हैं तो लगभग 3 महीने
के बाद उसका DA DOMAIN AUTHORITY 10 से 20 के अंदर होता
है। किसी WEBSITE या BLOG का
डोमेन समय के साथ जितना
पुराना होता जाएगा उसका डीए उतना ही धीरे–धीरे
बढ़ता जाएगा।
जितना ज्यादा डीए होगा उतना ही ज्यादा ऑर्गेनिक
ट्राफिक में बढ़ोतरी होती रहेगी। दोस्तों अब सवाल यह
उठता है कि हम
हमारे WEBSITE DOMAIN AUTHORITY को चेक कैसे करें?
आइए
जानते हैं कि हम कैसे
किसी Blog Website का Domain Authority फ्री में चेक कर सकते हैं।
AUTHORITY को चेक
करने के लिए INTERNET
पर कई सारे टूल्स
उपलब्ध हैं जिन्हें हम ONLINE उपयोग
करके किसी भी WEBSITE का
DOMAIN AUTHORITY को आसानी से चेक कर
सकते हैं।
क्रम में हम जानेंगे कुछ
ऐसे टूल्स के बारे में
जिनका उपयोग करके आप आसानी से
किसी भी WEBSITE का
या BLOG का DOMAIN AUTHORITYको चेक कर
सकते हैं।
सबसे पहले हम बात करेंगे
मौज कंपनी के ही टूल
का, जिसने DOMAIN
AUTHORITY का निर्माण
क्या है और कंपनी
के इस फ्री टोल
का उपयोग कर आसानी से
किसी भी WEBSITE या
BLOG के डोमेन ऑथिरिटी को
आसानी से चेक कर
सकते हैं।
जैसे ही हम GOOGLE
पर फ्री DOMAIN AUTHORITY कर लिख कर SEARCH करेंगे
तो हमारे सामने GOOGLE के द्वारा कुछ
रिजल्ट प्रस्तुत होंगे जो इस प्रकार
रहेंगे।
इसके बाद जैसे ही पहले LINK पर CLICK करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार से यह TOOL ओपन हो जाएगा।
यहाँ आपको एक BOX नजर आएगा जहा आपको अपनी जिस भी BLOG या WEBSITE का डोमेन अथॉरिटी चेक करना है उस BLOG या WEBSITE का URL एंटर करना होगा। और उसके बाद CHECK AUTHORITY पर क्लिक करना है।
उसके बाद हम यदि GOOGLE SEARCH से प्राप्त दूसरे लिंक पर क्लिक करते है तो इसका उपयोग करके हम बड़े ही आसानी से किसी भी वेबसाइट का DA चेक कर सकते है। जैसे ही हम दूसरे लिंक पर क्लिक करेंगे हमारे सामने कुछ इस तरह से यह OPEN हो जायेगा।
इसमें भी आपको अपनी जिस भी वेबसाइट का DAMAIN AUTHORITY CHECK करना है आप उसका URL डालकर बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते है। और आपके सामने कुछ इस प्रकार से रिजल्ट दिखाई देगा।
इसमें हमने एक EXAMPLE को लिया है। फ्रेंड्स आप इस प्रकार के TOOL का उपयोग करके DA के अलावा किसी भी BLOG या WEBSITE का PA,TB,SPAM SCORE(SS) आदि भी चेक कर सकते है।
BLOG
या WEBSITE के DOMAIN AUTHORITYको कैसे बढ़ाएं
BLOG या WEBSITE के
DOMAIN AUTHORITY को बढ़ाना चाहता है इसका मतलब
यह है कि अपनी
WEBSITE या BLOG को
GOOGLE के SEARCH ENGINEमें
FIRST PAGEके TOP POSITION पर RANK करवाने
से है। क्योंकि यदि आपके BLOG WEBSITE का दामैन अथॉरिटी
बढ़ती है
तो आप की WEBSITE
की RANKING भी GOOGLE SEARCH ENGINE में बढ़ती है।
AUTHORITYको बढ़ाने
के लिए हमें कुछ IMPORTANT बातों का ध्यान रखना
चाहिए।
- BACKLINK बनाएं
आप अपने BLOG या WEBSITE की
DOMAIN AUTHORITYको बढ़ाना चाहते हैं, तो आप को
ज्यादा से ज्यादा BACKLINK
बनाने होंगे। क्योंकि किसी भी BLOG या
WEBSITE की DOMAIN AUTHORITYको बढ़ाने में
उसमें बने BACKLINK बहुत ही IMPORTANT होते
हैं। इसलिए आप कोशिश करें
कि आप ज्यादा से
ज्यादा हाई क्वालिटी के बैक LINK
को अपने BLOG या WEBSITE पर
बना सकें। जिससे आपका BLOG या WEBSITE जल्द
से जल्द GOOGLE के SEARCH ENGINEमें
FIRST PAGEपर TOP POSITION पर RANK हो
जायेगा ।
- INTERLINKING
करना
जब भी अपने BLOG पर किसी ARTICLE को लिखते हैं,
तो आपको उसमें इंटरलिंकिंग का बहुत ही
ध्यान रखना होगा। इंटरलिंकिंग से मतलब है
कि आप उस ब्लाग
के अंदर किसी अपने ही अन्य BLOG
के LINK को डालें। और
वह LINK आपके उस ब्लाग से ही रिलेटेड
होना चाहिए। जिससे कि आपके BLOG
को पढ़ने वाला रीडर, उस ब्लाग के
उस LINK पर क्लिक करके
आपके दूसरेARTICLE में भी पहुंच जाएगा।
की यूज़र द्वारा आपके BLOG पर ज्यादा से
ज्यादा समय बिताया जाएगा। और इससे आपकी
बाउंस रेट में कमी आएगी बाउंस रेट से मतलब है
कि जब कोई रीडरआपके
BLOG पर आता है
तो वह कितनी जल्दी
आपके BLOG को
स्विच करता है।
यदि वह आपके BLOG
को जल्दी स्विच करता है तो आपके
BLOG की बाउंस रेटिंग
ज्यादा होगी जो कि किसी
भी BLOG के लिए अच्छी
बात नहीं है। इसलिए कोशिश करें कि आप ज्यादा
से ज्यादा इंटरLINK बनाएं जिससे होगा यह कि कोई
भी रीडर आपके BLOG पर आकर ज्यादा
देर तक आपके BLOG
को विजिट करेगा।
- COMMENT BACKLINK
किसी दूसरे ARTICLE को पढ़ते हैं
तो उसमें आप एक अच्छा
COMMENT लिख करके अपनी WEBSITE का LINK दे
सकते हैं। जैसे होगा यह की आपके
DOMAIN AUTHORITYबढ़ने
के चांस तो होंगे ही
उसके साथ ही उस WEBSITE
से COMMENT बैक LINK बनने पर आपकी WEBSITE
में TRAFFIC भी जनरेट होगा।
इस प्रकार आप अपने ही
टॉपिक्स से रिलेटेड अन्य
वेबसाइटों में जाकर अच्छे से COMMENT BACKLINK
बना सकते हैं और वहां से
TRAFFIC भी जनरेट कर
सकते हैं।
- BLOG
या WEBSITE की लोडिंग स्पीड
को बढ़ाएं
IMPORTANT चीज है कि आपके
BLOG या WEBSITE की
लोडिंग स्पीड कितनी है? क्योंकि एसीओ में यह बहुत ही
जरूरी है कि आपके
BLOG या WEBSITE की
स्पीड काफी फास्ट होना चाहिए। यदि आप अपने BLOG
या WEBSITE में ARTICLE लिखते समय उन ARTICLE में
उपयोग की जाने वाली
फोटो को बहुत ही
ज्यादा हाई क्वालिटी और बड़े साइज
की रखते हैं, तो आप की
WEBSITE का लोड बढ़
जाता है जिससे वह
लोड होने में ज्यादा समय लेती है।
से ज्यादा समय लेने वाली WEBSITE की DOMAIN AUTHORITYबढ़ने में भी
समय लगता है।और ज्यादा लोड होने के कारण जब
WEBSITE खुलती नहीं है तो यूज़र
भी आपके WEBSITE से मूव कर
जाता है। इसलिए आपको यह ध्यान रखना
होगा कि आप किस प्रकार के फोटो को
अपनी WEBSITE में यूज करें। और
आप इमेज के साइज को
कम करके उपयोग करें ताकि आप की WEBSITE
की लोडिंग स्पीड बनी रहे।
- LINK
SHARE करें
LINK को ज्यादा से
ज्यादा SOCIAL MEDIA प्लेटफॉर्म पर SHARE करना
होगा। यदि आप ऐसा करते
हैं तो आपको वहां
से ट्राफिक तो मिलेगा ही।
साथ ही साथ आपके
BLOG या WEBSITE की
DOMAIN AUTHORITYभी बढ़ेगी। इसके लिए आप फेसबुक,व्हाट्सएप,पिंटरेस्ट ट्विटर आदि
का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ARTICLE लिखते हैं उस ARTICLE के
पर्टिकुलर किंक को
भी आप ज्यादा से
ज्यादा लोगों के बीच में
SHARE कर सकते हैं।
यदि आपने WHATSAPP पर या FACEBOOK
पर GROUP बना रखे हैं तो आप उन
GROUPS में भी अपने द्वारा
लिखे ARTICLE के LINK को
SHARE कर सकते हैं
जहां से आपको बहुत TRAFFIC
मिलेगा और शायद आपके
WEBSITE या BLOG की
DOMAIN AUTHORITY भी बढ़ेगी।
CONCLUSION
इस प्रकार से आप बड़ी
आसानी से अपने BLOG
या WEBSITE के DOMAIN AUTHORITYको बढ़ा सकते
हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको
अपनी WEBSITE या BLOG के
लिए समय निकालना होगा। और समय–समय
पर उस पर ARTICLE
पोस्ट करते रहना होगा।
इसके साथ ही आपको OFFPAGE
SEO और ONPAGE
SEO पर
भी ध्यान रखना होगा। जिसका यूज़ करके आप ज्यादा से
ज्यादा TRAFFIC जनरेट कर सकते हैं।
और आप अपने BLOG
या WEBSITE के DOMAIN AUTHORITY को भी समय
के साथ इनक्रीस करते रहेंगे।
आशा है फ्रेंड्स कि
मेरे इस ARTICLE Domain Authority क्या है? और अपने Blog Website की DA कैसे बढ़ायें? के
माध्यम से आपको सभी
प्रकार की जानकारी मिल
गई होगी जोकि DOMAIN AUTHORITYसे रिलेटेड है यदि फिर
भी आपका कोई QUESTION या ADVICE है
तो आप हमें निश्चिंत
होकर COMMENT कर सकते हैं
धन्यवाद।