Guest Post क्या है? इसके लाभ और SEO में इसका महत्त्व

Guest Post क्या है? इसके लाभ और SEO में इसका महत्त्व क्या है? ये सभी जानकारी आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। यदि
आप एक BLOGGER हैं,
और आपने Google, Yahoo, Bing इत्यादि पर कही न कही  GUEST
POST के
बारे में सुना होगा। 


लेकिन यदि
आपको GUEST POST के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं है, तो आपके मन
में भी सवाल उठता
होगा कि Guest Post क्या है? इसके लाभ और SEO में इसका महत्त्व और क्या TRAFFIC
जनरेट करने में GUEST POSTसे मदद मिलती है?



दोस्तों इस
प्रकार की सभी जानकारी
आज आपको इस BLOG के
माध्यम से मिलने वाले
है तो कृपया करके
इस BLOG को शुरू से
लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।


GUEST POST क्या है इसके लाभ और SEO में इसका महत्त्व


GUEST POST क्या है? इसके लाभ और SEO में 

इसका  महत्त्व क्या है? पूरी जानकरी 


दोस्तों
आज के समय में
कई लोग जो BLOGGER हैं
वह अपने BLOG को GOOGLE में
RANK  करने
के लिए और अपने BLOG
पर ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC
जनरेट करने के लिए कई
प्रकार से मेहनत करते
रहते हैं।और दोस्तों इसी क्रम में GUEST POSTINGभी शामिल है। 



जी हां दोस्तों
यदि आप GUEST POSTING करते हैं, तो
इसके माध्यम से आप अपने
BLOG  को
GOOGLE में तो अच्छी पोजीशन
पर  RANK
करा सकते हैं, और साथ ही
GUEST POSTING के जरिए आप अच्छी मात्रा
में TRAFFIC भी जनरेट कर
सकते हैं। जिससे कि आपका रेवेन्यू
भी बढ़ेगा।

GUEST
POST के माध्यम से
हम अपने ब्लॉग  DOMAIN AUTHORITY को भी बढ़ा
सकते हैं, और किसी GUEST
POST के
माध्यम
से हम एक अच्छा DO FOLLW BACKLINK भी जनरेट कर
सकते हैं, इसके वजह से हमारी WEBSITE
पर TRAFFIC तो बढ़ेगा ही
साथ साथ हमारे BLOG की DOMAIN AUTHORITY भी बढ़ेगी और
इस प्रकार से ब्लॉक GOOGLE
में अपनी पोजीशन को और भी
ज्यादा अच्छी कर सकेगा।

Guest Post क्या है?


GUEST
POSTINGका
मतलब
होता है कि हमारे
द्वारा किसी अन्य BLOGGER के BLOG में
अपने ARTICLE को PUBLISH करना।
यह ARTICLE हमारे द्वारा लिखा होता है इसमें हम
हमारे BLOG के बारे में
लिख सकते हैं, उसके BACKLINK को लगा सकते
हैं। 


यदि हम जिस किसी
भी BLOGGER के BLOG पर
हमारे ARTICLE को PUBLISH करते
हैं और यदि उस
BLOGGER का BLOG पहले
से ही काफी फेमस
होता है और उसका
DOMAIN AUTHORITY भी अच्छा होता है, तो ऐसे में
हमको वहां GUEST POST करने से बहुत ज्यादा
फायदा होता है। 



क्योंकि यदि दोस्तों उस BLOGGER के
BLOG का DOMAIN AUTHORITY(डी )
अच्छा होगा तो जाहिर सी
बात है कि उस
ब्लाग  पर
ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC
आता होगा और उस ब्लाग  के
रीडर जब हमारे ARTICLE
को पढ़ेंगे और उसमें बने
BACKLINK से वे हमारी
WEBSITE पर आएंगे। जिससे
हमें BACKLINK  मिलेगा
और उस BLOG का
TRAFFIC भी हमारी साइट
पर आएगा। यदि आप का ARTICLE
अच्छा हुआ तो वे रीडर
आपके सब्सक्राइबर भी बन जाएंगे।

GUEST
POSTका
मतलब साधारण तरीके से देखा जाए
तो यदि हम किसी BLOGGER
के लिए POST लिखते हैं और उसे वह
POST पसंद आती है तो वह
उस POST के नीचे हमारी
WEBSITE का URL और
हमारा नाम दे देगा। जिसके
वजह से उस BLOGGER
के जो भी रीडर
होंगे वह उस URL की
सहायता से हमारी WEBSITE
पर VISIT करेंगे। जिससे हमें backlink के साथ अच्छा
TRAFFIC भी मिलेगा जिससे
हमारा Blog GOOGLE में अपने RANKING में भी ग्रोथ करेगा।

Guest Post क्यों किया
जाता है? और क्या यह
SEO के
लिए RIGHT है?


 दोस्तो बहुत सारे BLOGGER के मन में
यह सवाल उठता होगा कि GUEST POSTक्यों किया जाता
है? और क्या यह
SEO  के
लिए RIGHT होता है? तो दोस्तों बिल्कुल
यह एसीओ के लिए RIGHT
होता है। यदि आप GUEST POSTकरते हैं
तो आपको किसी एक अच्छे BLOG
से BACKLINK भी  मिलेगा
और साथसाथ आपके TRAFFIC में भी इंक्रीमेंट होगा।


जिससे आपके BLOG की पेज अथॉरिटी
और DOMAIN AUTHORITY दोनों में इंक्रीमेंट होता है। जो कि SEO 
के लिए बहुत ही बेस्ट माना
जाता है और जब
आपके BLOG की  पेज
अथॉरिटी और DOMAIN AUTHORITYबढ़ेगी तो GOOGLE में
ऑटोमेटिक आपके BLOG की RANKING भी
बढ़ने लगेगी।


  • Guest Post की सहायता
    से हाई क्वालिटी BACKLINK बनाएं


 GUEST POSTINGके माध्यम से आप किसी
अन्य WEBSITE या BLOG पर
अपना ARTICLE PUBLISH कर सकते हैं
और उस ARTICLE में
आप अपने ब्लॉक का URL दे
करके एक हाई क्वालिटी
BACKLINK बना सकते हैं। बस आपको यह
ध्यान देना हो कि आप
जिस भी ब्लॉक पर
अपना ARTICLE GUEST POSTके जरिए PUBLISH कर रहे हैं
वह WEBSITE एक genuin  WEBSITE
हो और उसका DOMAIN
AUTHORITYअच्छा
होना
चाहिए। और उसके अलावा
उसका TRAFFIC भी अच्छा होना
चाहिए जिससे कि हमें   
BACKLINK मिले और हमारी WEBSITE
पर TRAFFIC भी बढ़े।

  •  Guest Post के माध्यम
    से ARTICLE लिखने का एक्सपीरियंस बढ़ाएं


 दोस्तों जब जवाब GUEST
POSTकिसी
अच्छे
BLOG  पर
करते हैं तो आपको एक
अच्छे ARTICLE की आवश्यकता होती
है।और यदि आप एक अच्छे
BLOG  पर
ARTICLE PUBLISH करते हैं तो वहां पर
ARTICLE की हाई क्वालिटी
रिक्वायरमेंट होती है और जब
आप ऐसे जगह पर अपने ARTICLE
को PUBLISH करने के लिखते हैं
तो आप ARTICLE को
ज्यादा से ज्यादा अच्छा
लिखने की कोशिश करते
हैं और इससे आप
अपने  ARTICLE
को लिखने में और भी ज्यादा
बदलाव लाते रहते हैं। 



जिससे आपकी ARTICLE लिखने की प्रैक्टिस भी
बढ़ती है। और आप धीरेधीरे एक हाई क्वालिटी
ARTICLE लिखने लगते हैं। जिसे पढ़कर रीडर आपके BLOG को और ज्यादा
पसंद करने लगता है। और वहां आपका
सब्सक्राइबर बन जाता है।


  •   Guest Post की मदद से TRAFFIC बढ़ाएं

दोस्तों
जब आप किसी BLOG
पर अपना ARTICLE PUBLISH करते हैं तो आप अपने
ARTICLE में अपने BLOG  का
URL का LINK जरूर
लगाते हैं तो जब भी
आप किसी BLOG पर अपने ARTICLE
को PUBLISH करते हैं तो उस BLOG
पर होने वाला TRAFFIC आपके ARTICLE के माध्यम से
आपके BLOG  तक
पहुंचता है। 



जिससे  यदि
आपका ARTICLE उस ब्लाग  पर RANK करता
है तो आप समझ
सकते हैं कि आपको कितना
ज्यादा TRAFFIC मिल सकता है।और आपको वहां से कितना ज्यादा
फायदा हो सकता है
इस प्रकार से आप GUEST
POSTके
माध्यम
से अपने BLOG पर अनलिमिटेड TRAFFIC
INCREASE कर सकते हैं।

  •  Guest Post के माध्यम
    से BLOG ब्रांडिंग करना


दोस्तों जब भी आप
किसी BLOG पर अपने ARTICLE
को PUBLISH करते हैं तो आप उस
ARTICLE में अपनी WEBSITE का URL देते
हैं और अपनी WEBSITE
का नाम देते हैं, तो फ्रेंड से
जब भी उस ARTICLE
को उस ब्लाग  के रीडर पढ़ते
हैं तो हो सकता
है कि वह किसी
कारण से आपकी WEBSITE
पर ना आए लेकिन
वहां से वह आपकी
WEBSITE के नाम को
जरूर पढ़ेंगेऔर इससे आपका BLOG  और
भी ज्यादा पॉपुलर होने लगेगा। और इससे आपके
BLOG की ब्रांडिंग भी
बढ़ेगी।जो कि किसी भी
BLOGGER के लिए बहुत
ही अच्छी बात है।

Guest Post करने से पहले समझे कुछ खास बातें


1. यदि आप भी चाहते
हैं कि आप किसी
BLOG पर अपने ARTICLE
को PUBLISH करें और एक GUEST
POSTलिखें
, जिससे
कि आपको अपने BLOG पर ज्यादा से
ज्यादा फायदा मिल सके। तो फ्रेंड 
आपको किसी BLOG पर अपना ARTICLE
PUBLISH करने से पहले कुछ
बातों का ध्यान रखना
चाहिए जो कि निम्न
प्रकार से हैं।

2.GUEST POSTकरते
समय आपको एक चीज का
ध्यान रखना है कि आप
जिस भी BLOG  पर अपने ARTICLE
को PUBLISH करना चाहते हैं, आप पहले उसका
अलेक्सा RANKING,  DOMAIN
AUTHORITYऔर
पेज
अथॉरिटी को एक बार
चेक कर ले यदि
यह सब नॉर्मल या
अच्छा होता है तो ही
आप उस पर GUEST
POSTकरें
अन्यथा
ना करें।

3. GUEST
POST करते
समय आप SPAM SCORE का जरूर
ध्यान दें, जब भी आप
किसी BLOG पर अपना ARTICLE
PUBLISH करते हैं तो आप देख
लें कि उसका SPAM
SCOREज्यादा
तो
नहीं है यदि उस
BLOG WEBSITE का SPAM SCORE ज्यादा है तो
आप वहां पर BLOG POST,
GUEST POSTना करें। यदि आप ऐसा करते
हैं तो उससे आप
की WEBSITE पर जो BACKLINK  मिलेगा
उसके माध्यम से आपकी WEBSITE
का SPAM SCORE भी बढ़ेगा। जिससे कि आपकी WEBSITE
का TRAFFIC भी कम होगा
और GOOGLE में RANKING भी आपके BLOG
की डाउन होने लगेगी।

4. GUEST
POST करते
समय
आप अपने ARTICLE को खूबसूरती के
साथ लिखें।और आपका ARTICLE इनफॉर्मेटिव होना चाहिए, जिससे कि पढ़ने वाले
को आपके ऊपर ट्रस्ट हो जाए और
वह आपके ARTICLE में दिए हुए LINK के द्वारा आपकी
WEBSITE पर भी VISIT
करें। और आप कोशिश
करें कि आपके ARTICLE
में आप जिस भी
विषय में ARTICLE लिख रहे हैं उसकी संपूर्ण जानकारी हो।

5. GUEST
POST
लिखते समय आप ध्यान दें
कि आपका ARTICLE कम से कम
1000 WORD का होना चाहिए
जो कि एक अच्छी
लेंथ मानी जाती है।और अपने ARTICLE के अंत में
आपका नाम आपकी WEBSITE का नाम और
अपनी WEBSITE का URL जरूर
डालें। जिससे होगा ये यदि रीडर
को आपका टिकल पसंद आता है, तो वह इस
LINK के माध्यम से
आपकी WEBSITE को जरुर VISIT
करेगा।

6. दोस्तों
इस प्रकार से आप Guest
POST के माध्यम से
अपने BLOG पर TRAFFIC तो
जनरेट कर ही सकते
हैं साथसाथ अपने BLOG की RANKING को
भी GOOGLE में बढ़ा सकते हैं। क्योंकि जब भी आप
किसी WEBSITE पर या BLOG  पर
अपना ARTICLE PUBLISH करते हैं, तो आपको वहां
से एक अच्छा BACKLINK
मिलता है और आपके
WEBSITE पर नए माध्यम
से TRAFFIC भी जनरेट होता
है। जिससे GOOGLE में आपके BLOG की RANKING बढ़ने
लगती हैं।

7. इस प्रकार
से आप अच्छे BLOGGER से बात करके उनके BLOG POST पर अपना ARTICLE PUBLISH कर सकते हैं।
और वहां से एक अच्छा TRAFFIC जनरेट कर सकते हैं। लेकिन दी गई बातों को आप ध्यान रखें
और एक अच्छे ARTICLE को लिखें। और वह बिल्कुल भी कॉपीराइट नहीं होना चाहिए।


8. दोस्तों
यदि ऐसा होता है तो आप की छवि BLOGGING के FIELD में खराब होगी। इसलिए आप जब भी किसी
दूसरे व्यक्ति को ARTICLE लिखकर दें तो आप कोशिश करें कि ARTICLE पूरा यूनिक होना चाहिए।
और उसमें आपकी WEBSITE का LINK और DETAIL साफ-साफ दी होनी चाहिए। जिससे कि यूजर को
आपका LINK आसानी से मिल जाए और उस पर जरूर VISIT करें।


Conclusion


दोस्तों इस
प्रकार से यदि आप GUEST POSTING करते हैं तो आप जरूर अपने BLOG पर ज्यादा ज्यादा TRAFFIC
जनरेट कर पाने में सफल रहेंगे। दोस्तों उम्मीद है कि आप लोगों को समझ में आ गया हो
कि GUEST POSTING कैसे की जाती है? और 
Guest Post क्या है? इसके लाभ और SEO में इसका महत्त्व।और इसमें क्या क्या सावधानी रखी जाती है। यदि फिर
भी आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप COMMENT के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं धन्यवाद।


दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Guest Post क्या है? इसके लाभ और SEO में इसका महत्त्व  आपको पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top