Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?

आज
के समय में हर एक BLOGGER
यह चाहता है कि Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?  और उसके
BLOG या या  WEBSITE पर ज्यादा से
ज्यादा TRAFFIC जनरेट हो और उसके
लिए वह हर संभव
कोशिश करता है। लेकिन फिर भी कई लोगों
को यह समस्या होती
है कि शुरुआती दौर
में उनके BLOG पर ज्यादा TRAFFIC
जनरेट नहीं हो पा रहा
है।


आज
हम इस BLOG POST
के माध्यम से जानेंगे कि Blog पर ट्रैफिक कैसे लाएँ  और हम अपने BLOG या WEBSITE पर
कैसे ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC
को जनरेट कर सकते हैं? दोस्तों यदि आप भी अपने
BLOG या WEBSITE पर
ज्यादा TRAFFIC जनरेट करना चाहते हैं तो आप इस
ARTICLE को शुरू से
लेकर अंत तक ध्यान से
पढ़ें और इसमें दी
गई बातों को एक बार
जरूर अप्लाई करें हो सकता है
कि इससे आपको जरूर फायदा हो।

इस ARTICLE के मदद से
हम जानेंगे ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ने के तरीके। इसके अलावा यदि आप जो भी
WORK अपने BLOG या WEBSITE पर
करते हैं और जिस भी
तरीके से TRAFFIC को
जनरेट करते हैं आप उसे कंटिन्यू
रखें उसके अलावा भी हम आपको
जो चीजें बता रहे हैं यहां पर आप उसे
अप्लाई कर सकते हैं। 




How to get Traffic on Blog BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ायें


Blog पर Traffic बढ़ाने के सरल व उपयोगी तरीके 


हर
एक BLOGGER जो आज के
समय में BLOGGING कर रहा है
उसका यह मेन  उद्देश्य  होता
है कि उसे अपने  blog से
अर्निंग करना है अब blog से
EARNING करने के लिए सबसे
ज्यादा जरूरी है कि आपके
BLOG या WEBSITE पर
ज्यादा TRAFFIC हो। कई  BLOGGER
ऐसे हैं कि जो काफी
समय से BLOGGING की
फील्ड में काम कर रहे हैं।
और उन्हें अच्छा खासा REVENUE भी मिल रहा
है लेकिन उसके बाद वह उतने में
ही संतुष्ट हो जाते हैं। 



लेकिन आप यदि अपने
BLOG पर और अच्छे
से मेहनत करते हैं तो आप उम्मीद
भी नहीं कर सकते कि
यहां से आपको कितना
ज्यादा REVENUE जेनरेट हो सकता है।
और जिन लोगों के BLOG पर
अभी तक ज्यादा TRAFFIC
नहीं आता वह भी इन
चीजों को पैशन  के साथ धीरेधीरे यदि अपने BLOG WEBSITE पर APPLY करेंगे
तो यहां से आपको डेफिनेटली
TRAFFIC मिलने लगता है।

1. अच्छा
ARTICLE लिखें


दोस्तों
सबसे पहले यदि बात करें हम तो मेन
TRAFFIC आने का सबसे बड़ा
रीजन यही होता है कि आपके
WEBSITE पर लिखा हुआ
ARTICLE यदि आपके द्वारा लिखा गया ARTICLE एक बहुत ही
गुड लुकिंग और फुल इनफार्मेशन
से भरा हुआ ARTICLE होता है तो डेफिनेटली
वह GOOGLE में rank करता है और समय
के साथ लोग इसे पढ़ने भी लगते हैं। 



इसलिए आप कोशिश  करें की आप जब
भी एक ARTICLE लिखते
हैं आप जिस भी
LANGUAGE का उपयोग करते
हैं उसमें आप पूरी जानकारी
के साथ उस ARTICLE को
लिखें। और कोशिश करें
कि आपका ARTICLE COPYRIGHT ना हो और
किसी अन्य WEBSITE से ज्यादा मैच
ना खाता हो। इसमें आप अपने शब्दों
का चयन करें और पढ़ने वाले
को आसानी से समझ में
जाए ऐसी भाषा का USE करें।
इस प्रकार से लिखा हुआ
आपका ARTICLE GOOGLE में जल्दी रैंक  करता
है और उसे पढ़ने
वालों की संख्या भी
अधिक होती है।


2. अपने
ARTICLE को GOOGLE SEARCH
CONSOLE में 
सबमिट करें


दोस्तों
जब भी आप अपने
BLOG  के
लिए कोई POST लिखते हैं  तो
आप उसे GOOGLE SEARCH CONSOLE में सबमिट करें। कई बार ऐसा
होता है कि GOOGLE
के द्वारा आपके लिखे ARTICLE को GOOGLE SEARCH
CONSOLE में सबमिट  होने
में समय लगता है। इसलिए आप चाहें तो
GOOGLE SEARCH CONSOLE में डायरेक्टली जाकर उसे सबमिट कर सकते हैं।
आपको आपके ARTICLE का LINK GOOGLE
SEARCH CONSOLE में जाकर LINK करना होता है, तब ऐसे में
आप डायरेक्टली अपने उस ARTICLE को
GOOGLE SEARCH CONSOLE के माध्यम से
LINK करा सकते हैं।

3. अपने
BLOG को PING  करें

आप
जैसे ही कोई ARTICLE
अपने BLOG पर लिखते हैं
तब उसके बाद आप उसे GOOGLE
SEARCH CONSOLE में भी सबमिट कर
देते हैं। और उसके बाद
आपको कई  ऐसी
PING  WEBSITE
मिल जायेगी  जहां
से आप अपने ARTICLE
को PING  कर
सकते हैं। PING करने से या GOOGLE
में रैंक जल्दी करता है और GOOGLE
के बूट्स  को
आपके BLOG  को
SEARCH करने में  ज्यादा
समय नहीं लगता है। इस प्रकार से
आप पिन्गिंग  के
जरिए अपने ARTICLE को GOOGLE, बिंग,
yahoo इत्यादि SEARCH इंजन में जल्दी रैंक करा सकते हैं।

4. BACKLINK
बनाएं


दोस्तों
कई BLOGGER ऐसे हैं जो अपने BLOG
या WEBSITE पर ज्यादा TRAFFIC
बिना BACKLINK बनाए ही प्राप्त कर
लेते हैं। तब ऐसे में
उन्हें लगता है कि बैकलिंग  बनाना
कोई जरूरी चीज नहीं है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं नहीं है यदि आप
BACKLINK बनाते  हैं
तो इसके बाद आपको इस से  प्रॉफिट ही होगा। क्योंकि
BACKLINK  के
थ्रू आपको आपकी जो BLOG WEBSITE
है उसे GOOGLE में मजबूती तो मिलती  हैं उसका डी पी
तो बढ़ता है
साथ ही साथ आपको
BACKLINK  बनाने
वाली WEBSITE से TRAFFIC भी
मिलता है। और BACKLINK 
बनाने से आप को
फायदा ही होता है
इसलिए आप कोशिश करें
कि आप हाई  डी पी
वाली WEBSITE से हाई QUALITY
के BACKLINK बनाएं।

5. GUEST
POST करें


GUEST POST के माध्यम से आप अपने
BLOG या WEBSITE पर
इंस्टेंट TRAFFIC प्राप्त कर सकते हैं।
वह भी किसी ऐसी
WEBSITE से जहां से
आपको एक परमानेंट VISITOR
भी मिल सकते हैं। दोस्तों यदि आप जिस भी
TOPIC से RELATED POST
लिखते हैं उसी से संबंधित यदि
आप कोई अन्य WEBSITE के OWNER से
बात करके यदि वहां पे कोई GUEST
POSTकरते
हैं,
और वहां पर अपना LINK
देते हैं तो वहां से
आपको बहुत अच्छा TRAFFIC मिलेगा। 



इसके अलावा हो सकता है वहां से
कुछ VISITOR को आपकी POST
अच्छी लगे और वह आपके
परमानेंट VISITOR बन जाए। इसलिए
आपको अपने BLOG या WEBSITE के
लिए GUEST POSTकरना बहुत ही जरूरी है
इससे आपके BLOG की पहचान भी
बढ़ती है।

6. COMMENT
BACKLINK करें


जब
भी आप कोई POST
लिखते हैं, तब आप उस
POST  से
संबंधित जो भी आपका
मेन TOPIC है उसे संबंधित
जितने भी POST GOOGLE
के फर्स्ट पेज में रैंक  कर
रही हैं आपको वहां  पर
आपको कुछ WEBSITE में जाकर COMMENT करना होता है, और इस प्रकार
से आप COMMENT करके
वहां पर अपने WEBSITE
का LINK दे सकते हैं
या आपने जो POST लिखी
है उसी POSTर से संबंधित आप
हाइपरLINK बनाकर वहां पर LINK दे
सकते हैं। यदि आपको LINK देने का ऑप्शन है
तो। 



यदि नहीं है तो आप
डायरेक्टली अपने WEBSITE का LINK भी
लगा सकते हैं इससे  उस
POST को पढ़ने वाले
आपकी WEBSITE पर भी ट्रांसफर
हो सकते हैं। और वहां से
आपको VISITOR प्राप्त हो सकते हैं
इसलिए COMMENT BACKLINK  भी
TRAFFIC को जनरेट करने
के लिए बहुत ही जरूरी है।

7. SEO
करें


दोस्तो
जब आप कोई ARTICLE
पब्लिश करते हैं तो उससे पहले
आप अपने BLOG WEBSITE का ऑन पेज
और ऑफ पेज SEO अच्छे
से कर ले। यदि
आप इस प्रकार 
छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देंगे
तो आने वाले समय में आपके BLOG WEBSITE पर बहुत अच्छे
TRAFFIC जनरेट होने लगेगा। और आपको यहां
से डेफिनेटली फायदा मिलेगा। यहां शुरुआत में तो आपको थोड़ी
मेहनत जरूर लगेगा लेकिन उसके बाद वहां से आपको बहुत
अच्छा रिजल्ट मिलेगा। इसलिए आप SEO पर मुख्य रुप
से ध्यान दें और अपने BLOG
WEBSITE पर अच्छी तरीके
से SEO करें।

8. इंटरलिंकिंग
करें


दोस्तों
जब आप अपने BLOG
पर कोई ARTICLE लिखते हैं, तो आप उसमें
अपने द्वारा लिखे हुए पिछले ARTICLE के LINK को
इंटरLINK के माध्यम से
लगा सकते हैं। इससे होगा यह कि आपके
BLOG या WEBSITE के
टाइम ड्यूरेशन पढ़ने वालों के द्वारा बढ़ेगा
और यदि वह एक ARTICLE
को पढ़ रहे हैं तो उसी ARTICLE
में लगे हुए LINK के माध्यम से
आपके दूसरा ARTICLE में पहुंच जाएंगे और वहां से
भी उनको और अधिक जानकारी
मिलेगी और आपको और
VISITOR मिलेंगे।
SOCIAL
MEDIA से TRAFFIC प्राप्त
करें। 

दोस्तों
जब भी आप कोई
नया ARTICLE लिखते हैं, और अपने BLOG
पर नई POST पब्लिश
करते हैं तब आप उसे
SOCIAL MEDIA पर जरूर SHARE
करें। SOCIAL MEDIA  के
माध्यम से आपको बहुत
अच्छा TRAFFIC  मिल
सकता है, और SOCIAL MEDIA
में आप फेसबुक, इंस्टाग्राम
और पिंटरेस्ट जैसे प्लेटफार्म का उपयोग कर
सकते हैं। 



यहां से आपको बहुत
अच्छी मात्रा में TRAFFIC मिल सकता है और आप
जब भी POST पब्लिश
करें तब आप डायरेक्टली
नीचे SHARE के बटन पर
क्लिक करके वहां से भी अपने
POST को अपने SOCIAL
MEDIA ACCOUNT पर SHARE कर
सकते हैं।

आपको
यहां पर एक चीज
का विशेष रूप से ध्यान देना
है आपको स्पैमिंग बिल्कुल नहीं करनी है। मतलब आप अपनी POST
को ज्यादा से ज्यादा बार
SHARE ना करें आप
इसे पर्टिकुलर SOCIAL MEDIA प्लेटफॉर्म के अकॉर्डिंग ही
SHARE करें, कि आपका ACCOUNT
ब्लॉक ना हो। 



यदि
ऐसा होता है तो आपका
ज्यादा नुकसान होगा इसलिए आप कम से
कम SHARE करें। जब भी कोई
नई POST लिखे  आप
उसे एक बार SHARE
कर दें। तब आपको वहां
से धीरेधीरे TRAFFIC मिलने लगता है और SOCIAL
MEDIA पर यदि आपकी
POST लोगों को पसंद आती
है, तो वे खुद
वहां से उसे SHARE
करते हैं।

इस
प्रकार से दोस्तों यदि
आप अपने BLOG या WEBSITE पर
वर्क करते हैं, तो आपको धीरेधीरे यहां से बहुत अच्छा
TRAFFIC मिलने लगता है। और कुछ ही
समय में आप उम्मीद भी
नहीं कर सकते कि
आपको यहां से इतना अच्छा
TRAFFIC मिलने लगेगा। ये टिप्स Follow करने से अब बढ़ेगा आपके ब्लॉग पर Traffic सरल और जरुरी टिप्स 



उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी जिसमे हमने जाना कि Blog में ट्रैफिक कैसे बढ़ाया जा सकता है? आपको जरूर पसंद आई होगी। 

10 thoughts on “Blog पर Traffic कैसे बढ़ायें?”

  1. You really make it seem so easy with your presentation but I find this matter to
    be really something which I think I would never understand.

    It seems too complex and extremely broad for me.
    I’m looking forward for your next post, I’ll try to get the hang of it!

  2. Greate post. Keep posting such kind of information on your site.
    Im really impressed by your site.
    Hey there, You have done a fantastic job. I’ll definitely digg it and for my
    part recommend to my friends. I am sure they’ll be benefited from this web site.

  3. I was recommended this web site through my cousin. I’m
    not certain whether or not this put up is written through him as no one else recognise such distinct approximately my difficulty.
    You’re wonderful! Thank you!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top