High-quality post क्या है? इसे कैसे लिखें?

High quality post क्या
है?
इसे कैसे लिखें? और इसके द्वारा
हम अपने ARTICLE को GOOGLE में
RANK करके कैसे ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC
को जनरेट कर सकते हैं?


High quality post क्या
है? इसे कैसे लिखें?
इससे संबंधित सवाल हर एक BLOGGER  के मन में होता
है आइए आज हम इस
ARTICLE के माध्यम से
जाने की High quality post क्या है? इसे कैसे लिखें? और इसका उपयोग
करके हम किसी ARTICLE
को GOOGLE में कैसे RANK कर सकते हैं?



High-quality post क्या है इसे कैसे लिखें
High-quality post क्या है? इसे कैसे लिखें?



High-quality post क्या है? इसे कैसे लिखें?

High quality post क्या
है? इसे कैसे लिखें?
यह सवाल आज
के समय में हर एक BLOGGER के मन में होता
है, जिस प्रकार से आज के
समय में हर एक प्रोडक्ट
और सर्विसेस में लोग HIGH QUALITY देखते हैं उसी प्रकार से ब्लॉगिंग की
field में भी पढ़ने वाले
रीडर यह चाहते हैं
कि वह जिस भी
ARTICLE को   वह
एक HIGH QUALITY ARTICLE हो

ऐसा
ARTICLE जिसे पढ़ने के बाद उस
पर्टिकुलर TOPIC, जिस पर भी वह
ARTICLE लिखा है उससे संबंधित
सारी जानकारी यूजर को प्राप्त हो
जाने चाहिए। उसके बाद उसे किसी अन्य ARTICLE को पढ़ने की
आवश्यकता ना पड़े।

इस
प्रकार से लिखा गया
ARTICLE High quality
post कहलाता है और उस
ARTICLE में लिखे CONTENT को HIGH QUALITY
CONTENT कहा जाता है।

जब
भी हम किसी  POST में HIGH QUALITY CONTENT का यूज करते
हैं, तब इस प्रकार
से लिखी गई POST HIGH
QUALITY POST कहलाती है आइए समझते
हैं HIGH QUALITY POST लिखने के क्या फायदे
हो सकते हैं।


 HIGH
QUALITY POST  लिखने के
फायदे


  • Followers का बढ़ना 


जब
भी आप अपने BLOG
पर HIGH QUALITY की POST लिखते
हैं तब आपके द्वारा
लिखी गई POST HIGH
QUALITY CONTENT होने के कारण GOOGLE
में RANK करने लगती है, और GOOGLE में
RANK होने पर वहां पर
एक बड़ी मात्रा में विवर्स का TRAFFIC आता
है, और जब विजिटर
आपके उस PERTICULAR TOPIC
को पढ़ते हैं जो कि एक
HIGH QUALITY POST होती है तब उन्हें
वह POST पसंद आती है और वह
विजिटर आपके BLOG को फॉलो करते
हैं। इस प्रकार से
वे आपके परमानेंट FOLLOWERS भी बन जाते
हैं।


  • ट्रैफिक बढ़ना 


इस
प्रकार से जब आप
एक HIGH  CONTENT
की HIGH QUALITY POST लिखते हैं, अपने BLOG पर तब वहां
पर आपको बहुत अच्छी मात्रा में TRAFFIC मिलने लगता है और अच्छे
FOLLOWER भी प्राप्त होते
हैं।

HIGH
QUALITY POST
के फायदे तो
आप लोग समझ ही गए होंगे
अब बात यह थी कि
HIGH QUALITY की POST लिखा
कैसे जाएं? आइए समझते हैं कुछ महत्वपूर्ण TOPIC के माध्यम से
कि हम एक HIGH
QUALITY की POST कैसे
लिख सकते हैं?

सही
TOPIC पर POST लिखें


कई
बार ऐसा होता है कि कहीं
नए BLOGर होते हैं जिन्हें पर्टिकुलर TOPIC समझ में नहीं आता है कि किस
पर उन्हें POST लिखना है, इसलिए आप सबसे पहले
एक TOPIC का चयन करें
और जिस भी TOPIC के
बारे में POST लिखना चाहते हैं वह ऐसा TOPIC
होना चाहिए जो कि आई
कैचिंग हो, और यूजर फ्रेंडली
भी हो, मतलब देखते ही यूजर को
समझ में जाना चाहिए
कि इस प्रकार के
TOPIC में हमारी हर समस्याओं का
समाधान है और वे
उस पर क्लिक करके
उसे पढ़ने लग जाए।

SEO friendly article लिखें  


अपने
BLOG पर जब भी
आप कोई HIGH QUALITY की POST लिखते
हैं तब आप हमेशा
कोशिश करें कि आप जिस
ARTICLE को लिख रहे
हैं वह SEO  फ्रेंडली
होना चाहिए। मतलब उसका अच्छे तरीके से सर्च इंजन
ऑप्टिमाइजेशन में होने लायक बना होना चाहिए। और यदि आप
इस प्रकार का SEO  फ्रेंडली
ARTICLE लिखते हैं, तब उसके GOOGLE
में RANK होने के चांसेस भी
बढ़ जाते हैं।

अच्छी
राइटिंग स्किल का उपयोग करें


यदि
आप एक HIGH QUALITY
की POST लिख रहे हैं, उसमें HIGH  CONTENT
यूज कर रहे हैं
तब आपकी राइटिंग स्किल बहुत ही अच्छी होना
चाहिए। मतलब आप किसी TOPIC
के बारे में लिख रहे हैं, तो उसमें आपको
पर्टिकुलर TOPIC की  हैडिंग
और उसके अंदर लिखे हुए CONTENT को अलगअलग
लिखकर समझाना पड़ेगा। जिससे कि जो भी
यूजर पढ़े उसे आसानी से उस POST
के अंतर्गत लिखे हुए ARTICLE को समझ में
आना चाहिए।

Low कंपटीशन कीवर्ड का उपयोग करें


फ्रेंड्स
यदि आप एक शुरुआती
BLOGर हैं, और अभी तक
GOOGLE में आपकी ज्यादा POST RANK  नहीं
कर रही  हैं
और आप ने अपने
BLOG में कुछ ही POST पब्लिश
की है, तब आपको HIGH
कंपटीशन वाले कीवर्ड को बिल्कुल भी
टारगेट नहीं करना है।  आपको
शुरुआती दौर में Low  कंपटीशन
वाले कीवर्ड को टारगेट करना
है, और उस पर
एक अच्छा SEO  फ्रेंडली
ARTICLE आप लिखकर HIGH  CONTENT
QUALITY का उपयोग करें,
तब आपका ARTICLE GOOGLE में जरूर करता है।

long-tail कीवर्ड
का उपयोग करें


दोस्तों
जब आप अपने ARTICLE
में किसी कीवर्ड का उपयोग करते
हैं, तो हमेशा कोशिश
करें की आप अपने
ARTICLE के लिए long-tail कीवर्ड  का
उपयोग करें। शुरुआती दौर में यदि आप long-tail की वर्ड का
उपयोग करते हैं, मतलब जिसमें लगभग 3 वर्ड  शामिल
हों तब ऐसे में
उसको RANK करवाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए आप हमेशा शुरुआती
दौर में long-tail की वर्ड का
उपयोग करें इसमें तीन से ज्यादा वर्ल्ड
शामिल हो।  उस
प्रकार के long-tail कीवर्ड  को
आप GOOGLE में आसानी से RANK कर
सकते हैं।

Proper
SEO करें


जब भी आप
अपने BLOG पर किसी ARTICLE को पब्लिश करते हैं तब कोशिश करें की  आप उसका अच्छे तरीके से प्रॉपर SEO  कर ले मतलब उसमें होने वाले ON Page SEO  और Off Page SEO और दोनों को आप अच्छे से करें।

इस प्रकार
से यदि आप अपने ब्लॉक पर लिखे ARTICLE में प्रॉपर SEO  करते हैं  
मतलब उसमें प्रॉपर बैकलिंक्स क्रिएट करते हैं, उसके बाद आप परमा  LINK प्रॉपर सेट करते हैं, और इंटरलिंकिंग करते
हैं, तब ऐसे में आपके द्वारा लिखा हुआ ARTICLE GOOGLE में जरूर RANK करता 

ब्रांड रेपुटेशन
बढ़ाएं


हमेशा कोशिश
नहीं कि आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉक के ब्रांड की रेपुटेशन को बनाए रखें, मतलब आप  शुरू से ही स्टेटस मेंटेन करके चले वहां पर आपको
हमेशा HIGH QUALITY की POST पब्लिश करना है। 
उसके बाद आपके उस ब्रांड नेम से संबंधित आपको सोशल मीडिया पर कई सारे अकाउंट
ओपन करने हैं, और उसे धीरे-धीरे फेमस करना है।

इस प्रकार
से एक ब्रांड के नेम को अपने  लोगो के साथ आप
शुरू से ही प्रमोट करें। उसके बाद आप    फोकस
होकर ARTICLE पब्लिश करें, आपका ARTICLE GOOGLE में RANK करता है और लोग आपके ब्रांड
नेम को जानने लगते हैं।

TOPIC से
संबंधित ARTICLE लिखो


कई बार ऐसा
होता है, कि कई न्यू BLOGGER ऐसे होते हैं जिनका TOPIC सिलेक्शन काफी कमजोर होता है,
और वे अपने TOPIC से हटकर ही ARTICLE लिखने लगते हैं इस चीज का आपको जरूर ध्यान देना
है कि आप जिस भी TOPIC पर ARTICLE लिख रहे हैं आप उसी TOPIC से संबंधित ARTICLE लिखें
जरूरी नहीं है की  बहुत बड़ा ARTICLE लिखें।

आप जिस TOPIC
के बारे में ARTICLE लिखें उससे संबंधित DETAIL व जानकारी यूजर तक पहुंचाएं ऐसे में
यूजर की बॉन्डिंग आप से बढ़ती है।

हफ्ते में
कम से कम 2 ARTICLE पब्लिश्ड करें


आपको अपने
ब्लॉक के लिए कंसिस्टेंसी बना कर रखना होगा आपको हफ्ते में कम से कम 2 ARTICLE जरूर
पब्लिश  करने हैं हो सके तो आप अपने BLOG पर
रेगुलर ARTICLE पब्लिश कर सकते हैं, लेकिन यदि आप रेगुलर पब्लिश नहीं कर सकते हैं तो
आपको कम से कम 2 दिन में एक बार या कम से कम 
हफ्ते में दो ARTICLE जरूर पब्लिश करना है।




full
detailed article लिखें 


दोस्तों आप
जब भी अपने BLOG पर किसी ARTICLE पर लिखते हैं, तो जिस भी पर्टिकुलर TOPIC पर अपने
ARTICLE को लिख रहे है, आप कोशिश करें कि आप उससे संबंधित पूरी जानकारी को शेयर करें।

इससे जब भी
कोई यूजर आपकी हेडिंग को देखकर आपके पर्टिकुलर LINK पर क्लिक करता है, और उसे वहां
पर वह पूरी इंफॉर्मेशन मिलती है, तो वह आपके Blog से और आपके ARTICLE से हमेशा सेटिस्फाई
रहेगा और जब भी उसे किसी TOPIC पर  इंफॉर्मेशन
को प्राप्त करना होगा और यदि वह आपके BLOG पर उपलब्ध होगी तो वह उसे जरूर रीड करेगा
इसलिए हमेशा फुल DETAIL ARTICLE लिखने की कोशिश करें।

इस प्रकार
से दोस्तों यदि आप इन महत्वपूर्ण चीजों को ध्यान में रखते हुए किसी CONTENT को लिखते
हैं, तब यह  एक प्रकार का HIGH QUALITY CONTENT
कहलाता है, और इन CONTENTS के साथ जब आप  कोई
POST को लिखते हैं तो वह POST एक HIGH QUALITY POST कहलाती है। और दिए गए आर्टिकल में आप यह समझ सकते हैं कि High-quality post क्या है? इसे कैसे लिखें?

उम्मीद है
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई INFORMATION High-quality post क्या है? इसे कैसे लिखें? आपको जरूर पसंद आयी होगी  फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव  तो हमें नीचे Comment कर सकते है।

0 thoughts on “High-quality post क्या है? इसे कैसे लिखें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top