How to get traffic from Quora? QUORA से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाएं?

How to get traffic from Quora?  QUORA
से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे
बढ़ाएं?
दोस्तों
आज इस BLOG POST
के माध्यम से हम जानेंगे
कि हम कैसे quora से
अपने BLOG या WEBSITE पर
TRAFFIC बढ़ा सकते हैं?
दोस्तों
यदि आप एक BLOGGER है और आप daily अपने
BLOG पर POST लिखते
हैं और अपने BLOG
पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं लेकिन फिर भी यदि आपके
BLOG या WEBSITE पर
विजिटर नहीं रहे हैं,
तब आप ऐसे में
अपने BLOG या WEBSITE पर
कई प्रकार के WORK करते
हैं जिससे कि आपके BLOG
WEBSITE पर TRAFFIC जनरेट
हो।
और
इसी बात को ध्यान में
रखते हुए आज हम इस
BLOG POST के माध्यम से
आपको बताएंगे कि आप quora जैसी
WEBSITE से कैसे अपने
BLOG पर TRAFFIC को
जनरेट कर सकते हैं।
वह भी UNLIMITED TRAFFIC।
यदि यादें BLOGर है तो आप
जानते होंगे कि गोरा कैसे
काम करता है।





How to get traffic from Quora  QUORA से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाएं
How to get traffic from Quora?  QUORA से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाएं?

What is Quora क्वोरा क्या है?


QUORA
एक ऐसी WEBSITE है, जहां पर एक INTERNET
USER को हर प्रकार
के QUESTION का ANSWER मिल
जाता है। वह भी किसी
अन्य INTERNET USER के द्वारा। कई
बार ऐसा होता है कि बहुत
से ऐसे सवाल होते जो हमें पता
नहीं होते हैं, और INTERNET पर
SEARCH करने पर भी हमें
नहीं मिल पाते हैं तब ऐसे में
हम अपने उस QUESTION को
quora के माध्यम से अपलोड कर
सकते हैं। वहां पर उस QUESTION
का ANSWER जिस भी व्यक्ति को
पता होगा और यदि वह
भी एक QUORA को यूज करने
वाला व्यक्ति होगा, तो वहां से
वह QUORA को  साइनअप
करके अपना ANSWER दे सकता है।


QUORA के WEBSITE पर
आप देखेंगे कि आपको वहां
पर बहुत से ऐसे QUESTION
मिल जाएंगे जो आपके QUESTION
से RELATED होते हैं, और आपको वहां
पर विभिन्न प्रकार के ANSWER भी
आसानी से मिल जाते
हैं। उनमें से किसी भी
एक ANSWER को पढ़कर समझ
सकते हैं, और जान सकते
हैं आपके QUESTION का ANSWER। लेकिन आपके सामने यह सवाल आता है कि How to get traffic from Quora?  QUORA से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाएं?



How to get traffic from Quora?  QUORA से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाएं?


दोस्तों
आप समझ गए होंगे कि
QUORA में कैसे हैं आप अपने QUESTION
का ANSWER ढूंढ सकते हैं या आप अपने
QUESTION को भी अपलोड
कर सकते हैं और वहां से
अपने ANSWER को फाइंड कर
सकते हैं अब बता दी
है कि हम यहां
से अपने BLOG या WEBSITE पर
TRAFFIC को कैसे जनरेट
कर सकते हैं।
इसके
लिए सबसे पहले आपको QUORA की WEBSITE पर
SIGN UPकरना होगा और अब जैसे
ही SIGN UPकरेंगे तो आपको वहां
से कुछ CATEGORY को SELECT करना
होगा यह CATEGORY आपके
BLOG से RELATED होंगे
यदि आपका BLOG हेल्थ और फिटनेस RELATED
तो आपको इस प्रकार से
RELATED केटेगरी को SELECT करना
होगा अब आप देखेंगे
कि आपके ACCOUNT में हेल्थ और फिटनेस से
RELATED QUESTION ओं होंगे।
आपको
वहां से ऐसे QUESTION
को SELECT कर उसका ANSWER
देना होता है जिससे RELATED
आपने कोई POST अपने BLOG या WEBSITE पर
लिखी हो आप वहां
पर उस QUESTION से
RELATED 3 से 4 लाइन का ANSWER लिखें।
और उसके बाद अपने blog POST की LINK को
लगाकर वहां पर CLICK हियर
फोर मोर INFORMATION लिख सकते हैं। और वहां पर
आप अपने BLOG POST  की
फोटो को भी लगा
सकते हैं।
ऐसा
करने पर जब कोई
भी विजिटर वहां पर आपकी POST
के उस ANSWER की
तीन चार लाइन को पड़ता है,
और यदि वहां से उसे अच्छा
लगता है तो वह
CLICK हियर फॉर मोर INFORMATION पर CLICK करके
आपके blog तक पहुंच जाता
है। और ऐसे में
आपको एक backlink के साथसाथ
TRAFFIC भी मिलता है।
और जब आप ऐसे
कई  सारे
QUESTION के ANSWER को
अपने BLOG POST की मदद से
देते हैं, तो आप देखेंगे
कि आपको वहां से धीरेधीरे
बहुत ज्यादा मात्रा में TRAFFIC मिलने लगता है।

QUORA की
WEBSITE में LINK देते समय इन बातों का
ध्यान रखें।


दोस्तों
यदि आप QUORA की  WEBSITE
पर नए हैं, और
आपने अभीअभी साइनअप किया है या अभी
आपने खोरा को ज्वाइन किया
है, तो ऐसे में
जब भी आप किसी
QUESTION का ANSWER देते
हैं, तो वहां आपको
अपने किसी भी प्रकार की
link को नहीं लगाना है मतलब आप
वहां पर ANSWER दे
सकते हैं, और अपने ANSWER
को अपवोट   कर
सकते हैं यह काम आपको
शुरुआती दौर में करना होगा। और आप ज्यादा
से ज्यादा QUESTION के ANSWER बिना
LINK के दें। और
अपने ANSWER को उप वोट
करने की अपील करें।
ऐसे में आप अच्छे USER
के तौर पर उभर कर
सामने आते हैं।
SPAMING
से बचें 

दोस्तों
जब भी आप quora को
ज्वाइन करके आप उसमें देने
वाले ANSWER के साथ अपने
BLOG POST के LINK को
को लगाते हैं, तो आप यदि
ऐसा बारबार करते हैं तो यह एक
प्रकार का स्पैम होता
है। और इस प्रकार
की SPAMING करने पर QUORA आपके
ACCOUNT को BLOCK कर
देता है। इसलिए आप कोशिश करें
कि आप शुरुआती दौर
में ज्यादा LINK ना लगाएं और
SPAMING से बचें।
SPAMING
से बचने के लिए दोस्तों
आपको शुरुआत में अपने BLOG  के
ANSWER को उसी QUESTION
से RELATED देना होगा। और उसमें दी
गई जानकारी सही और सटीक होनी
चाहिए।
SIMPLE
सटीक ANSWER दें।

दोस्तों
जवाब शुरुआती दौर में quora पर ACCOUNT क्रिएट
करते हैं, तो आप लोगों
के बीच अपना TRUST बिल्डअप करने के लिए कोशिश
करें। कि आप जो
भी ANSWER दें वह ANSWER बिल्कुल
उस QUESTION से RELATED होना
चाहिए। और उसमें दी
गई जानकारी सही होना चाहिए। और आपके द्वारा
दिया गया ANSWER SIMPLE और सटीक होना
चाहिए जो USER को
उसकी पूरी INFORMATION पढ़ने पर मजबूर करें।
और आपका ANSWER USER को आसानी से
समझ में आना चाहिए।
language selection

दोस्तों
यदि आप अपने BLOG
या WEBSITE को हिंदी में
भाषा लिखते हैं, तो हिंदी भाषा
का प्रयोग करें। और यदि आपका
BLOG या WEBSITE इंग्लिश
में है तो इंग्लिश
भाषा को SELECT कर
सकते हैं। क्योंकि जब भी आप
जो ANSWER देते हैं तो वह QUESTION
भी उसी भाषा में होना चाहिए इस बात का
आपको ध्यान रखना है, यदि कोई QUESTION हिंदी में पूछा गया है तो आप
वहां पर हिंदी में
अपने ANSWER को लिख सकते
हैं और उसके बाद
आप अपने BLOG WEBSITE का LINK लगा
सकते हैं जो भी हिंदी
में होना चाहिए।
अपने
ANSWER को upvote करें।

दोस्तों
शुरुआती दौर में जब आप QUORA
पर कोई ANSWER लिखते हैं, तो आप वहां
पर अपने ANSWER को upvote करने की अपील के
लिए एक लाइन लिख
सकते हैं।  जिससे
कि जब भी कोई
USER आपके ANSWER को पढता  है, तो वह आपके
ANSWER को सपोर्ट करेगा।
और आपका ANSWER QUORA पर रैंक करने
लगेगा। ऐसे में जब आपको ज्यादा
से ज्यादा वोटिंग मिलती है, तो आप आसानी
से बाद में अपने BLOG POST का LINK भी
लगा सकते हैं। जिससे कि QUORA में
SPAMING  होने
के चांसेस खत्म हो जाते हैं।
और आपका ACCOUNT भी BLOCK नहीं
होता है।
दोस्तों
QUORA एक बहुत ही
जबरदस्त प्लेटफार्म में जहां से आप अपने
BLOG या WEBSITE पर
UNLIMITED TRAFFIC जनरेट कर सकते हैं।
बस इसके लिए आपको शुरुआती दौर में थोड़ी मेहनत करनी होगी, और आप यदि
यहां पर शुरुआती दौर
में पैशन्स के साथ मेहनत
करते हैं तो डेफिनेटली QUORA
से बहुत अच्छी मात्रा में TRAFFIC जनरेट कर सकते हैं।
फिर आपको आपके BLOG  के
लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं
होगी और आपको ज्यादा  यूनिक
विजिटर की भी जरूरत
नहीं होगी।
वैसे
तो अपने BLOG या WEBSITE पर
TRAFFIC जनरेट के लिए कई
सारे प्लेटफार्म उपलब्ध हैं लेकिन आज हमने अपने
BLOCK POST के जरिए आपको
QUORA के बारे में
बताया  और  यदि
आप  QUORA  पर
काम करते हैं तो आप यहां
से आसानी से बहुत अच्छी
मात्रा में TRAFFIC को जनरेट कर
सकते हैं। लेकिन आपको इसमें शुरुआती दौर में थोड़ी मेहनत करनी होगी और आपको ऐसे
ANSWER स्कोर फाइंड करना होगा। जिनके आप जवाब अपने
BLOG POST के जरिए दे
सकते हैं, ऐसे में आपको यहां से बहुत अच्छी
मात्रा में TRAFFIC मिल सकता है।
यहां
से आपको अपने BLOG  के
लिए POST का भी आईडिया
मिल जाता है, जब आप QUORA  पर
अपने   QUESTION
को find out करते हैं तो आपको वहां
पर कई सारे ऐसे
QUESTION मिल जाते हैं जहां से आपको POST
लिखने का आईडिया भी
मिल जाता है। और आप   QUESTION के फॉलोअर्स के
according  एक
अच्छा ANSWER लिख कर के वहां
पर विजिटर को प्राप्त कर
सकते हैं। इससे आपको quora  से
डबल फायदा होता है एक तो
quora  से
TRAFFIC भी मिलता है
और दूसरा आपको POST लिखने के लिए टॉपिक
भी मिल जाता है।
दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि How to get traffic from Quora?  QUORA से अपने BLOG पर TRAFFIC कैसे बढ़ाएं? 
उम्मीद है QUORA से RELATED यह
POST आपको पसंद आई होगी। और
यदि फिर भी आपका कोई
सवाल है या सुझाव
है तो आप हमें
कमेंट कर सकते हैं
हम कोशिश करेंगे कि आपका ANSWER   जरूर
करें। ऐसे ही टेक्निकल और
ब्लॉगिंग से RELATED POST
पढ़ने के लिए आप
हमारे BLOG पर निरंतर बने  रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top