Blog Ping क्या है | Blog Ping कैसे करें | Blog Ping के फायदे

क्या जानते हैं Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे आज
हम इस article के माध्यम से
जानेंगे कि BLOG PING क्या है? और इसके माध्यम
से हम कैसे अपने
अपने BLOG पर लिखे 
article को google में जल्द से जल्द SUBMIT कर
सकते हैं, और अपने ARTICLE को
google  में कैसे जल्दी rank कर सकते हैं।



शुरुआती
दौर में जब आप एक
नया blog क्रिएट करते हैं, तब सबसे बड़ी
यह समस्या होती कि आपके द्वारा
लिखा हुआ article गूगल  में जल्दी रैंक नहीं करता है, और यह समस्या
हर एक blogger के
साथ होती है, ऐसे में यदि आपके द्वारा लिखा गया article एक  यूनिक article है, और एक High Quality Post है, तब उसे आपको गूगल  में जल्दी रैंक कराने के लिए कई
प्रकार के SEO करना होता है।

Blog Ping क्या है | Blog Ping कैसे करें


यदि
अपने आर्टिकल  को आपने google search consol के
माध्यम से google में सबमिट कर चुके है,और अन्य सर्च इंजन
के माध्यम से भी या
फ्री वेब सबमिशन के माध्यम से
भी आपने अपने आर्टिकल को   बिंग जैसे प्लेटफार्म पर भी सबमिट कर चुके हैं, उसके बाद भी यदि आपका आर्टिकल रैंक नहीं कर रहा है,
तब आप अपने आर्टिकल को
ping जरूर करें। 


इंटरनेट
पर ऐसी कई वेबसाइट्स और
टूल्स अवेलेबल है, जो पिंग करके
आपके आर्टिकल या पोस्ट को गूगल जल्दी हर रैंक कर
सकते हैं, जब भी आप कोई  एक नया आर्टिकल लिखते हैं, और आप उसको
पूरी तरीके से SEO करते हैं, और आपको लगता
है कि आपके द्वारा
लिखा गया आर्टिकल रैंक होने के काबिल है,
तब ऐसे में यदि आप उसे सब
जगह सबमिट करने के बाद सारे search इंजिन में सबमिट करने के बाद भी
रैंकिंग पर नहीं देख
पा रहे हैं तो आप उसे Ping जरूर करें। 


जब
भी आप कोई नया 
आर्टिकल लिखते हैं, तो उसे सर्च इंजन
में सबमिशन के साथ ही
उसे PING करते जाएं ऐसे में आपके द्वारा लिखा हुआ 
आर्टिकल गूगल में सबमिट हो जाता है,
और इन ping वैबसाइट के जरिए गूगल के
क्राउलर्स आपके 
आर्टिकल तक जल्दी पहुंचते
हैं, और आपके ब्लॉग को फाइंड आउट करते हैं, इस प्रकार से
यदि आपकी पोस्ट अच्छी पोस्ट होती है तो वह 
गूगल में rank भी करने लगती
है।




कैसे Blog ping करें?


आइए
जानते हैं कुछ फेमस PING वेबसाइट्स के बारे में
जहां पर आप अपने 
आर्टिकल के टाइटल और उसके लिंक
को देकर कैसे पिंग कर सकते हैं।




Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे


इस Website के माध्यम से आप अपने आर्टिकल को Ping कर सकते है, इसके लिए आप Blog name में अपने आर्टिकल के Tital को लिख सकते है, और इसके साथ ही आप home page में अपने ब्लॉग का url दे सकते है। और आप अपने article का यूआरएल देकर सबमिट करें। 



Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे

इस Tool में आप अपने वेबसाइट की category सेलेक्ट करके अपने आर्टिकल के url को सबमिट कर सकते है। इसके साथ ही आप अपने Blog Website का लिंक भी लगा सकते है। 


Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे

इसी प्रकार यहाँ भी अपने आर्टिकल का Tital और उसका Url submit कर सकते है। आप यहाँ ऑप्शनल तौर पर RSS भी दिखाई दे रहा है, यहाँ आप चाहे तो इसे लिख सकते है, उसके बाद आप इसे सबमिट कर सकते है। 



Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे


यहाँ आपको अपने article का url और आपकी Email Id डालकर सबमिट करना होता है। 


Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे




Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे




Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे


इस प्रकार से आपको इंटरनेट पर कई फ्री टूल मिल जायेंगे जहा आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को पिंग कर सकते है। इसके बारे में और जानकारी के लिए आप Youtube पर videos देख सकते है, और समझ सकते कि हम और कैसे और किस प्रकार blog ping कर सकते है। 

CONCLUSION

एक
प्रकार से जब भी
आप अपने BLOG या WEBSITE पर
कोई नया आर्टिकल पब्लिश करते हैं, तब उसे आप गूगल सर्च कंसोल और
फ्री वेब सबमिशन के माध्यम से सर्च इंजन में सबमिट करें। साथ ही साथ आप
उसे इन वैबसाइट पर
जरूर पिंग करें। 

इस प्रकार
से उसके गूगल में रैंक होने के चांसेस बढ़
जाते हैं, क्योंकि यदि आप आर्टिकल लिखकर पोस्ट करके छोड़ देते हैं, तब ऐसे में
यदि आपको ब्लॉग  पहले से ही फेमस
है, और उस पर
ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है, तब तो वह गूगल के Crowlers की नजर में
जल्दी जाएगा और
जल्दी से जल्दी फेमस
भी हो जाएगा, लेकिन
यदि आपका ब्लॉग नया है, और उसमें इतनी
ज्यादा मात्रा में ट्रेफिक नहीं आता है, तब उसे आप पिंग करके गूगल में रैंक कर सकते हैं

इसे भी पढ़ें- 






उम्मीद है, दोस्तों ब्लॉग पिंग  से संबंधित यह
पोस्ट Blog Ping क्या है? Blog Ping कैसे करें? Blog Ping के फायदे आपको जरूर पसंद आई होगी एक
प्रकार से आप टेक्नोलॉजी
BLOGGING, SEO से संबंधित यदि
कोई भी सवाल पूछना
चाहते हैं, तो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं
उसकी जानकारी आपको यहां से जरूर मिलेगी। 

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

0 thoughts on “Blog Ping क्या है | Blog Ping कैसे करें | Blog Ping के फायदे”

  1. गूगल ping वेबसाइट की जानकारी मेरे लिए बिल्कुल नई है , आपके द्वारा दी गई जानकारी से मेरे ब्लॉग का ट्रैफिक की बढ़ोत्तरी भी हो सकती है और DA और PA में बढ़ोत्तरी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top