हिंदी ब्लॉग के लिए 21 जबरजस्त टॉपिक्स

हिन्दी Blog के लिए 21 जबरजस्त टॉपिक्स  जो आपके ब्लॉग्गिंग
कॅरियर को और भी
आसान बना देंगे। आज हम इस
आर्टिकल कि मदद से
जानेंगे 
हिंदी Blog के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक्स जिससे एक हिंदी Blogger
को नए Topic का
सिलेक्शन करने में मदद मिलेगी।

अक्सर
नए Blogger जब अपना Blog
क्रिएट करते हैं तो उनके सामने
Blog के Topic से
सम्बंधित कई प्रॉब्लम आती
है। अक्सर शुरुआत में Blogger समझ नहीं पाते  हैं कि किस Topic
पर अपना Blog क्रिएट करें? आज हम यहाँ Blog के लिए बेस्ट टॉपिक्स के बारे जानेंगे
जिसके माध्यम से आप अपना
पसंदीदा Blog बना सकते है।  



हिंदी ब्लॉग के लिए 21 जबरजस्त टॉपिक्स
हिंदी ब्लॉग के लिए 21 जबरजस्त टॉपिक्स

हिंदी
Blog के लिए 21 जबरजस्त
टॉपिक्स: 

बनायें ब्लॉग्गिंग कॅरियर 

ब्लॉग्गिंग
की Field में ऐसे बहुत से Topic है
जिन पर Blog बना
कर हम ब्लॉगिंग कि
Field
में अपना करियर बना कर अच्छा पैसा
भी कमा सकते हैं।
लेकिन जब कोई व्यक्ति
नया Blog क्रिएट करता है तो किसी
अन्य व्यक्ति जो पहले से
सफल Blogger है उसे देखते
हुए क्रिएट करता है, और वह भी
उसी Topic पर Blog बनता
है।
अब
यह जरुरी नहीं कि हम जिस
किसी से इंस्पायर होकर
अपने Blog का Topic सिलेक्शन
कर रहे हैं उस पर्टिकुलर Topic
में हमारा भी इंटरेस्ट हो।
ऐसे में कुछ समय आर्टिकल Publish करने के बाद हमारा
आर्टिकल लिखने का मन नहीं
करता है।
इसी
के विपरीत यदि हमारा Topic हमारी रूचि के अनुसार होगा
तो हम उस पर्टिकुलर
Blog पर लम्बे समय
तक कार्य कर सकेंगे
जिससे
हम एक सफल  Blogger
बनने के साथ अपने
करियर को भी बना
लेंगे।
इसीलिए
आज हम आपके बीच हिंदी Blog के लिए Best blog topics in Hindi का कलेक्शन लेकर
आएं है, यहाँ आपको मिलेगी Hindi Blog Topic List जहाँ से
आपको एक आईडिया मिल
जायेगा। जिससे आप अपनी रूचि
के अनुसार अपने Blog के Topic का
सिलेक्शन कर सके।

शुरू
करें Blog: हिंदी Blog के Popular टॉपिक्स

    1. News Blog
न्यूज़
Blog बनाकर जल्द ही Popular कर
इसमें अच्छा ट्रैफिक प्राप्त किया जा सकता है,
इस प्रकार के Blog के
अंतर्गत आप current news को Publish कर
लोगो तक पंहुचा सकते
हैं।
इस
प्रकार के Blog में
आपको daily आर्टिकल Publish करना होता है, जैसा कि आप जानते
हैं न्यूज़ यदि डेली आपके Blog पर Publish होगी
तो User इंगेजमेंट बढ़ेगा। जिससे आपके Blog पर ट्रैफिक बढ़ने
के साथ अच्छा revenue भी जनरेट  होता है।
 
 
  2. Traveling blog
दोस्तों
यदि आपको घूमने का शौक है
या नहीं भी है तो
कोई बात नहीं आपका टूरिस्ट प्लेसेस की Information तो
प्राप्त कर ही सकते
हैं और इसी Information
के base पर अपना एक
travelling से सम्बंधित Blog सकते है।
इस
प्रकार के Blog के
अंतर्गत आपको ट्रैवेलिंग से Related Information
देना होता है, जिसमे आप अच्छे प्लेसेस
को include कर उसकी full Information अपने Blog
में दे सकते हैं।
 
 
 
  3. Technology
टेक्नोलॉजी
बहुत ही Popular Field
है इसमें आप कई प्रकार
के Blog बना सकते है और आप
अपने Blog में टेक्नोलॉजी से जुडी information लिख सकते
हैं।
टेक्नोलॉजी
के अंतर्गत आप Blog, Youtube कि Information, Tips, and
Tricks, और इसके साथ साथ Gadget Review के बारे में
भी लिख सकते हैं।
 
 
 
  4. Recipe
खाने
पीने के शौकीन लोग
अक्सर नयी नयी dishesh बनाने की तलाश में
रहते ऐसे हैं, ऐसे में उनके लिए Information मिलना ज्यादातर Google पर हि संभव
हो पाता है।
अगर
आपको रेसिपी का अच्छा Knowledge
है और आपको कई
सारी खाने पीने की चीजे बनाने
का हुनर है तो दोस्तों
देर किस बात कि आप एक
Recipe का Blog बनाकर हो जाइये पैसे
कमाने को तैयार। हाँ
इसमें आप अपनी मम्मी
दादी या सिस्टर की
मदद भी ले सकते
हैं।
 
 
  5.  Study
अक्सर
अपनी पढाई ख़त्म करने के दौरान बच्चो
को पढ़ाने में बहुत अच्छा लगता है, फिर चाहे आप स्कूल में
जाकर पढ़ाएं या बच्चो को
ट्यूशन देकर।
यदि
आपको लगता है कि आप
एक सफल टीचर हैं और अपनी टीचिंग
के हुनर से सबको इम्प्रेस
कर सकते हैं, तो आप अपना
Blog बनाकर शुरू हो जाइये।
 
 
  6. Story
दादी
नानी की कहानियां तो
हम सबने बचपन में बहुत सुनी है और आज
भी स्टोरी पढ़ना भला किसको पसंद नहीं। इसलिए अक्सर लोग विभिन्न प्रकार की Stories Internet पर पढ़ा
करते है।
यदि
आपको लगता है की आपके
पास भी है कई
सारी Stories का खजाना जिन्हे
चाहते है आप सभी
को दिखाना तो बनाइये आपका
अपना Blog और करते रहे
नई नई कहानिया Publish।
 
 
  7. Business Idea
Job
से परेशान हर व्यक्ति का
सपना होता है कि खुद
का अपना एक Business हो और ये
सपना अक्सर हर एक इंसान
सफल होने के लिए देखता
है।
यदि
आपके पास है वो हुनर
जिससे आप किसी के
Business में चार चाँद लगा सकते हैं तो देर किस
बात कि अपने इस
हुनर को ले आइये
अपने Blog और Internet के
माध्यम से Online और
कीजिये लोगो कि मदद।
 
 
  8. Shayari Blog
यदि
आपको लगता है कि आपके
अंदर भी एक शायर
छुपा हुआ है और आपको
भी शायरी करने का शौक है,
और अक्सर आप एक दो
शायरी लिख भी देते हैं।
तो
आप अपने इस हुनर ऐसे
हि बर्बाद न होने दे
आप अपना Blog बनाकर वहा शायरी Publish कर Internet के माध्यम से
लोगो के बिच प्रसिद्ध
भी हो जायेंगे।
 
 
  9. Festival Wishing blog
India के आलावा
विश्व भर में विभिन्न
Festival मनाये जाते है और ये
Festival सोशल मीडिया  पर भी एक
दूसरे को wishing इमेजेज भेजकर खूब मनाया जाता है।
यदि
आप इस प्रकार एक
Blog बनाते हैं जहां आप Festival Wishing
Images लोगो तक शेयर करते
है तो आप अच्छा
ट्रैफिक जनरेट कर सकते है।
 
 
  10. Health and Fitness
युवाओं
में Health और Fitness को
लेकर काफी क्रेज रहता है और होना
भी चाहिए क्यूंकि हेल्थी और फिट रहना
भला किसे पसंद नहीं। ऐसे में लोग अपनी Fitness को लेकर उससे
जुडी समस्याओं का समाधान ढूंढते
हुए Internet को जरूर सर्फ़
करते हैं।
यदि
आप भी Health और
Fitness से जुडी जानकारियां
रखते हैं तो आप इससे
सम्बंधित अपना Blog बनाकर लोगो तक इसकी Information
पहुंचा सकते हैं।
 
 
  11. Rochak fact
Fact
से जुडी किसी कहानी या किस्से को
हम जब पढ़ते है
तो हमें समय का पता ही
नहीं चलता अक्सर लोगो में यह देखा जाता
है कि Fact से
जुडी रोचक बातें उन्हें पढ़ना बहुत ही पसंद होता
है।
आपको
भी ऐसी रोचक बातो का Knowledge है
तो आप एक Blog
बनाकर Internet के माध्यम से
लोगो तक इसे शेयर
कर सकते है।
 
 
  12.  Love And Relationship
उम्र
के एक पड़ाव में
अक्सर हर एक व्यक्ति
लव और रिलेशनशिप में
पड़ ही जाता है
और कुछ गड़बड़ होने होने पर उसे जरुरत
होती है एक एडवाइजर
की जो उसे लव
और रिलेशनशिप से जुडी टिप्स
प्रदान कर सके।
अगर
आपको लगता है कि आप
इस मामले में माहिर है तो आप
अपना Blog बनाकर उस पर लव
और रिलेशनशिप को लेकर Post
लिख सकते हैं।
 
 
  13. Bollywood masala
फिल्मी
दुनिया से तो आज
के समय में हर कोई जुड़ा
हुआ रहता है, वही यही आपके चहेते स्टार की बात आ
जाये तो आप उनके
बारे में Detail में जानने की इच्छा जरूर
रखते है। और कई लोग
इन सुपर स्टार्स की लाइफ से
जुडी सारी बातो को पढ़ने का
शौक रखता हैं।
अगर
आपको भी Bollywood से
जुडी बातो
में Interest है तो आप
भी अपना एक Blog बनाकर
उसमे Bollywood में आये दिन होने वाली घटनाओ एवं आने वाली फिल्मो के Review Publish
कर सकते हैं।
 
 
  14. Ayurveda
बीमारियों
से जुड़े इस माहौल में
बहुत से लोग आयुर्वेद
को अपनाना पसंद करते है। क्यूंकि बहुत से लोगो को
इससे फायदा भी होता है।
अगर
आपको भी आयुर्वेद से
जुड़े Knowledge है तो आप
अपना Blog क्रिएट कर आयर्वेद संबधित
Information लोगो तक पंहुचा सकते
है।
 
 
  15.  Make Money Online
Internet से Online
पैसे कमाने कि चाह तो
सभी को होती है,
और हर एक व्यक्ति
घर बैठे Online पैसे कमाना चाहता है।
यदि
आप अपना एक Blog बनाकर
अपने Blog पर Internet से
Online पैसे कमाने की Information देते
हैं तो लोगो के
द्वारा आपके Blog को काफी पसंद
किया जाता है।
    16. Movie Review
मूवी
लवर के लिए कौन
सी मूवी कब आ रही
है, इसकी Information होना जरुरी होता है। और इसके लिए
वे अक्सर Internet पर खोज करते
है।
यदि
मूवी Review से जुडी जानकारियों
का आप एक Blog
बनाते हैं जिसमे अपकमिंग मूवी से जुडी Information
को Post करते हैं तो आप इस
Blog के माध्यम से
अच्छे ट्रैफिक को प्राप्त कर
सकते हैं।
    17. Popular
Personality
किसी
भी Popular पर्सनालिटी के बारे में
जानने की अपेक्षा तो
सबको होती है। किसी Popular पर्सनालिटी के जैसा बनने
के लिए हमें उनके रहन सहन का पता लगाना
जरुरी होता है।
कई
लोग ऐसे है जो ऐसी
Stories पढ़ना पसंद करते हैं। इसलिए आप भी इस
प्रकार का एक Blog
बना सकते हैं जिसमे आप फेमस पर्सनालिटी
के बारे में लिख सकते हैं।
 
    18. Gadget Review
आज
के इस टेक्निकल वर्ल्ड
में कई प्रकार के
ऐसे Gadget आ चुके है
जो हमारी लाइफ को और भी
आसान बना देते है, ऐसे बहुत से Gadget होते
है जिसके बारे में लोगो को पता भी
नहीं होता है।
ऐसे
में आप अपने Blog
के माध्यम से ऐसे हि
Gadget की Information दे
सकते है। इसके आलावा अपकमिंग Gadget की Information भी
अपने Blog के माध्यम लोगो
तक पंहुचा सकते हैं। 
     19. Lyrics Blog
कई
बार ऐसे गाने होते है जिन्हे हम
अक्सर गुनगुनाते हैं पर उसके Lyrics
समझना थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे में
हम अक्सर Lyrics को ढूंढने के
लिए Internet का सहारा लेते
हैं। 
इस
प्रकार से आप एक
Lyrics Blog बना सकते है जहा आप
अपने Blog पर नए व
पुराने गांनो के Lyrics को
आर्टिकल के रूप में
Publish कर सकते हैं। 
     20. How to blog
हमारे
दिमाग में अक्सर कई प्रकार के
सवाल घूमते रहते हैं हम इन सवालों
के जवाब ढूंढने के लिए सामान्यतः
किसी से Information ले
लेते हैं लेकिन कई सवाल ऐसे
होते है, जिनका जवाब हमें  आसपास के लोगो से
नहीं बल्कि Internet से या यूँ
कहे Google से प्राप्त होता
है। 
How to Blog के अंतर्गत
हम ऐसे सवालों के जवाब आर्टिकल
के रूप में Publish कर सकते हैं
जिनकी जरुरत लोगों को होती है।  
 
     21. Job-Related
blog
आज
के समय में बढ़ती आबादी में Job कि जरुरत किसे
नहीं होती है? हर व्यक्ति आज
के समय में Job के पीछे भाग
रहा है और अक्सर
Job से Related Google
पर Information लेता रहता है। 
ऐसे
में आप यदि एक
ऐसा Blog बना लें जहा से लोगो को
Job कि Information मिल
सके। तो इससे आपको
तो फायदा होगा हि साथ हि
लोगो को भी Information
मिलेगी। 
हमेशा
जब भी आप किसी
Blog को स्टार्ट करने
के बारे में सोचे तो आपका उद्देश्य
यह होना चाहिए कि आपके Blog
के माध्यम से किसी को
Information मिले और लोगो को
किसी प्रकार का लाभ हो। इसके आलावा यदि आप हिंदी ब्लॉग स्टार्ट करने का मन बना रहे है तो आपको यह पता होना चाहिए कि  Hindi भाषा में पढ़े जाने वाले ब्लॉग के टॉपिक क्या है?
उम्मीद
है दोस्तों हमारे द्वारा दी गई Information “हिंदी ब्लॉग के लिए 21 जबरजस्त टॉपिक्स ” जहाँ आपको Popular Blog topic for Hindi blog कि जानकारी मिली यह 
आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर
आपका कोई सवाल या सुझाव है
तो आप हमे कमेंट
कर सकते हैं। 
 अगर आप जानना चाहते है कि ब्लॉग कैसे बनाये? तो इसे पढ़ें। 


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top