Computer/Laptop में Android App कैसे चलायें

क्या आप जानते हैं Computer/Laptop में  Android App कैसे चलायें? आपने अपने Mobile में Android App का इस्तेमाल तो बहुत किया होगा और अक्सर इन apps का
इस्तेमाल आप
daily रूटीन के कई काम को करने के किए करते हैं
पर कभी कभी
Computer या laptop मे भी
काम करते हुये हमे इन
Android Apps की कमी महसूस होती है।

ऐसे मे हमारे मन मे
यही सवाल आता है कि क्या हम
Computer/Laptop
में  Android App
चला सकते हैं? तो इसका जबाब है हाँ। जी हाँ दोस्तो
आप बिलकुल अपने
Mobile कि तरह अपने Computer Laptop मे भी उन्ही सब Android App का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनका उपयोग आप अपने मोबाइल मे करते हैं।

ComputerLaptop में  Android App कैसे चलायें


Computer/Laptop में  Android App कैसे चलायें

अक्सर हम अपने
मोबाइल मे
WhatsApp, Facebook
Messenger, Picsart जैसी App का इस्तेमाल करते हैं जिसकी मदद से हम Downloading, chattingEditing जैसे काम अपने मोबाइल से ही बहुत ही
आसानी से कर लेते हैं।

चूंकि Android Application अपने वर्क के लिए काफी
पोपुलर है तो इसलिए इसके
users भी बहुत ज्यादा है इसमे users
Android Applications कि मदद से कई छोटे work Mobile से ही कर लेते हैं इसके अलावा gaming के लिए Android
Game बहुत ही पोपुलर है।

एसे मे कई बार
कम्प्युटर या लैपटाप इस्तेमाल करते हुये हमे लगता है कि काश इसमे भी हम
Android Apps को use कर
सकें। यदि आपको भी ऐसा ही लगता है और आप भी अपने
computer laptop मे Android Apps चलाना चाहते हैं तो नीचे दिये Instructions
को ध्यान से पढ़ें।

Computer/Laptop में  Android App चलाने कि
विधि

इस Trick मे हम जानेंगे कि Android Emulator
Softaware कि मदद से Computer Laptop मे Android
App कैसे use करते हैं। Android  Emulator softaware की मदद से आप किसी भी Android App को अपने computer
laptop मे चला सकते हैं यह software
windows Mac दोनों मे ही काम करता है।

Step1. BlueStacks
Software अपने computer या Laptop मे Install करें

ComputerLaptop में  Android App कैसे चलायें


☛ सबसे पहले अपने
ब्राउज़र मे
BlueStacks Software सर्च करें

☛ प्राप्त रिज़ल्ट मे
पहले
link पर क्लिक करें

☛ अब आप BlueStacks Software को download करें

या आप नीचे दिये
लिंक पर
click कर इसे download कर
सकते हैं

Download:- BlueStacks Softaware  

Step2. BlueStacks
Software को अपने computer Laptop मे Install
करें

ComputerLaptop में  Android App कैसे चलायें


 Download होने के
बाद आप इसे
Install करें।

 इसके लिए आप Install पर Click करें। 

BlueStacks Softaware को अपने computer या laptop मे
install करने के लिए आपको इसे Download करना है जिसे आप दिये गए link पर click कर सकते हैं या आप चाहे तो इसे google मे search
कर सकते हैं और download कर सकते हैं और download
होने पर आप इसे अपने computer या laptop
मे install कर लें।  

Step3. BlueStacks
Softaware को Setup करें

✦ अपनी भाषा मे आप English का चयन करें

✦ इसके बाद Arrow के बटन पर click करें

✦ अब continue करें  

✦ Gmail Id डालें व Password
डालें और next के लिए Arrow पर click करें

✦ अब terms and Conditions को Allow करें

✦ अब अपना नाम डालकर Aroow के निशान पर क्लिक करें।

BlueStacks Softaware को Install करने के बाद आपको simply setup करना होता है इसके लिए आपको इसमे अपनी भाषा के रूप मे English को select करना हैं, और अपना Gmail
Id और password डालकर Terms and
Conditions को Allow करना हैं। 

Step4. BlueStacks
Softaware को use करें

» आप जिस भी Android App का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे Search
box मे search करें।

» अब आपके सामने result के रूप मे Apps दिखाई
देगी

» अब आप App को download कर लें

» अब इस App को अपने computer मे
Install कर लें।

दोस्तो इस software को एक बार आपको download कर Install करने के बाद इसे इस्तेमाल करना है जैसे
ही आप इसे
open करेंगे आपको एक search का
option दिखाई देगा जहां से आप बिलकुल Play store की तरह किसी भी App को search कर
download कर सकते हैं और use भी कर
सकते हैं।

Step5. Android
App को Computer Laptop मे Use करें

• अब आप Install की हुयी App को
open करें

• अब आप इस App को अपने computer मे
use कर सकते हैं

• इसके अंतर्गत आप Game, Photo Editing Software, व WhatsApp इत्यादि apps का
मजा ले सकते हैं।

इस प्रकार से दोस्तो
आप जैसे ही इस किसी
App को
अपने
computer या laptop मे इस software
की मदद से download करते हैं इसे आप अपने mobile
की तरह अपने computer मे बहुत ही आसानी के साथ
उपयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 

उपरोक्त दी गई
जानकारी से आप समझ ही गए होंगे कि
Computer/Laptop
में  Android App
कैसे use करें और इन steps को follow करके आप बहुत ही आसानी के साथ अपने कम्प्युटर व लैपटाप मे Android
Apps को चला सकते हैं।

बस आपको एक software को अपने computer मे Install करना पड़ेगा और आप वो सभी App जो आप अपने Mobile मे इस्तेमाल कर सकते है और इन Apps
को आप Play Store कि मदद से Download कर सकते हैं।

आशा करते हैं कि
हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी जिसमे आपने जाना
Computer/Laptop में  Android
App
कैसे चलायें आपको समझ भी आई होगी और पसंद भी आई होगी यदि आप
किसी प्रकार का कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप
comment
जरूर करें।  

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top