दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि Kinemaster
watermark को फ्री मे कैसे हटाएँ? यदि आपने
कभी Kinemaster का उपयोग किया है तो आप जरूर जानते होंगे कि
इसके फ्री वर्शन का इस्तेमाल करने पर watermark दिखाई देता
जो कि बिलकुल भी प्रोफेशनल नहीं लगता है।
यदि आप अक्सर video को edit
करने के लिए Kinemaster App का इस्तेमाल करते हैं तो आपके द्वारा एडिट किए गए video मे Kinemaster का watermark दिखाई
देता है जो देखने मे अच्छा नहीं लगता है इसलिए हम जब Kinemaster का उपयोग करते हैं तो यही सोचते हैं जानेंगे कि Kinemaster
watermark को फ्री मे कैसे हटाएँ
Kinemaster से watermark कैसे हटाएँ/ How to remove Kinemaster Watermark Hindi
Kinemaster एक बहुत ही Popular विडियो एडिटिंग App
है और इसका इस्तेमाल ज़्यादातर लोग अपने mobile कि विडियो को एडिट करने के लिए करते हैं यह App बहुत
ही आसानी के साथ Play store पर मिल जाती है जिसे आप Download
कर उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन Kinemaster को जब
हम normally उपयोग करते हैं तो उसमे हमे watermark देखने को मिलता है जिसमे made by Kinemaster इस
प्रकार से कुछ लिखा होता है जो कि देखने अच्छा नहीं लगता है।
एसे मे यदि किसी प्रकार watermark
को हटा दिया जाए तो कितना अच्छा होगा Kinemaster से watermark को हटाने के लिए आप नीचे दिये steps
को follow करें यहा हम जानेंगे कि किस प्रकार
फ्री मे Kinemaster से watermark हटा
सकते हैं।
bina watermark kinemaster kaise download karen
यहाँ दी गई steps के माध्यम से आप जिस kinemaster को download करेंगे और जब इसका उपयोग कर किसी विडियो को एडिट करेंगे तो आपको Kinemaster का watermark या Logo दिखाई नहीं देगा इस प्रकार यह बिना logo वाला Kinemaster हम सब के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।
स्टेप 1. सर्वप्रथम आपने जिस Kinemaster को google play store से download किया है उसे uninstall करें।
स्टेप 2. अब आप अपना chrome
browser open करें
स्टेप 3. अब google मे Revdl
लिखकर search करें
स्टेप 4. अब सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 5. अब आपके सामने revdl कि website open होगी।
स्टेप 6. अब आप इसमे दिख रहे search के option से Kinemaster को search
करें
स्टेप 7. अब आपके सामने Kinemaster कि app दिखाई देगी जहां आप read more पर click करें
स्टेप 8. अब आप Download के
बटन पर क्लिक करें
स्टेप 9. अब आपके सामने download
के कई सारे लिंक दिखाई देंगे जिसमे आप पहले वाले लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 10. अब यह Kinemaster App
आपके mobile मे download हो जाएगी।
अब आप इस download Kinemaster App सभी प्रकार कि पर्मिशन देकर install कर ओपन करें इसके बाद आप इस App को पहले कि तरह
उपयोग कर सकते हैं और जब आप इस app के माध्यम से video
edit करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार का watermark देखने को नहीं मिलेगा।
इस प्रकार से आप Kinemaster
का उपयोग बिना watermark के कर सकते हैं कई लोग अपने youtube
चेनल के लिए mobile से video बनाते हैं लेकिन Mobile से बने video को एडिट करने मे बहुत समस्या होती है।
लेकिन यदि आप ऊपर दी गयी स्टेप्स को follow करते हैं तो आप आसानी से काइनमास्टर से watermark
हटाने वाली trick को समझ सकते हैं और अपने Kinemaster का watermark हटा सकते हैं।
kinemaster watermark remove करने के लिए जब हम इस Kinemaster App को third party App से Download करते हैं तो आपको इसमे एक नोटिफ़िकेशन दिखाया जाता है जिसमे बताया जाता है की यह app आपके device के लिए Harmful हो सकती है।
क्या बिना watermark वाला Kinemaster harmful होता है?
जब भी हम बिना watermark वाले Kinemaster को अपने device मे install करते हैं तो हमारे मन मे भी इसके harmful होने का सवाल आता है तो दोस्तो जब भी आप अपने android mobile के लिए किसी App को download करते हैं तो आपको इसे Play store से ही download करना चाहिए
चूंकि इस Kinemaster का फ्री वर्शन तो Play store उपलब्ध है लेकिन इसके बिना watermark वाले वर्शन के लिए हमे कुछ न कुछ pay करना होता है लेकिन ऊपर दी गई method से बिना watermark के kinemaster को फ्री मे download कर सकते हैं हा इसमे थोड़ा रिस्क जरूर है।
Note: यदि किसी कारण से यहा से Download किया हुआ Kinemaster काम नहीं करता है तो आप इसे दूसरी किसी website से downlaod करके Try कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
अब आप समझ ही गए ही होंगे कि kinemaster ka logo kaise hataye या Kinemaster से watermark कैसे हटाया जाता है और इसकी मदद से आप अपने मोबाइल से बिलकुल
प्रोफेशनल तरीके से विडियो को एडिट कर सकते हैं एवं इन videos का उपयोग आसानी से कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
उम्मीद हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी
जिसमे हमने Kinemaster watermark को कैसे हटाएँ इसके बारे मे
जाना यह आपको जरूर पसंद आई होगी यदि आप किसी प्रकार का सवाल पुछना चाहते हैं या
कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे कमेंट जरूर करें।