आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे
Intro maker app क्या है
इसे कैसे use करें? आज के समय मे बहुत से लोग यूट्यूब मे अपना खुद का चेनल
बनाकर इसमे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और यूट्यूब से पैसे भी कमाना चाहते हैं लेकिन
एक अच्छे यूट्यूब चेनल की शुरुआत करने के लिए यह आवश्यक है की आपको अच्छे से विडियो
बनाने व विडियो एडिटिंग का नॉलेज होना चाहिए इसी के साथ एक अच्छे विडियो के लिए एक
अच्छे Intro की भी बहुत अहमियत होती है।
एक बेहतरीन व प्रोफेशनल यूट्यूब
विडियो मे एक Intro का मुख्य योगदान होता है लेकिन यदि आप एक नया चेनल स्टार्ट
करते हैं और आप अपने चेनल के लिए मोबाइल से intro
बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मोबाइल
एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं Intro
maker इसी प्रकार की एक app है
जिसकी मदद से आप अपने youtube चेनल के लिए introduction
पार्ट बना सकते हैं आइये Intro maker app के बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
Intro maker app review
in Hindi
जब कोई व्यक्ति एक नया यूट्यूब
चेनल बनाता है तो उसे अपने चेनल से संबन्धित intro video बनाना पड़ता
है इसके अलावा यदि आप किसी अन्य use के
लिए video का intro
बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस
intro maker app का use
कर सकते हैं इसके अंतर्गत आप कई प्रकार
के अलग अलग intro बना सकते हैं आइये समझते है intro maker app के बारे मे।
Intro maker app क्या है?
यह एक प्रकार का video का intro बनाने वाला app
है इसकी सहायता से आप बहुत की कम समय
मे और आसानी के साथ अपने ब्रांड या यूट्यूब चेनल का Intro video बना सकते हैं इस एप का उपयोग कई लोगों के द्वारा youtube के विडियो Intro
को बनाने के लिए किया जाता है इस एप
के कमाल की परफॉर्मेंस के कारण इस एप को गूगल play store मे 4.6
की रेटिंग मिली हुयी है और 10 million
से ज्यादा बार इसे download किया जा चुका है।
Intro maker app कैसे Download
करें?
यदि आप इस कमाल के और शानदार
एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी के साथ गूगल
play store से download
कर सकते हैं और अधिक डीटेल मे समझने
के लिए आप नीचे दी गई steps को follow
कर सकते हैं।
Step 1. यदि आप एक android user हैं और
इस एप को download करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल मे play store ओपन करें
Step 2. अब आप play
store मे सर्च बॉक्स मे Intro maker लिखकर सर्च करें
Step 3. अब आपके सामने यह एप दिखाई देगा जिसे आप अपने मोबाइल
मे download करें
Step 4. Download
होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल
मे install करें
Step 5. अब आप intro
maker app आसानी के साथ ओपन कर इसका इस्तेमाल
कर सकते हैं।
Intro maker app कैसे use
करें?
जब आप इस एप को अपने डिवाइस
मे download कर install
कर लेते हैं तो आपके सामने यह सवाल
आता है की इस एप को कैसे use किया जा सकता है यदि आप इस बारे मे समझना चाहते हैं
तो आप नीचे दिये गए पॉइंट्स को फॉलो करें।
• सर्वप्रथम आप Intro maker app को ओपन
करें
• अब आपके सामने इसके कई सारे intro बनाने से संबन्धित video
के ऑप्शन दिखाई देंगे
• अब आप इनमे से किसी भी एक intro को सिलैक्ट करें
• जब आप यहाँ Intro
को सिलैक्ट करते हैं तो यहाँ आपको
कुछ फ्री व paid दोनों की प्रकार के Intro मिल जाते
हैं
• यहा Intro
मे पहले से ही सबकुछ set होता
है आपको बस अपने चेनल या ब्रांड का नाम title
के स्थान पर लगाना पड़ता है और इसके
लिए बस आप Title पर क्लिक कर नाम अपने अनुसार लिख लें
• इसके अलावा आपको इसमे इसमे नीचे म्यूजिक का ऑप्शन मिलता
है जहां क्लिक कर आप कई प्रकार के music
को found कर सकते हैं
• इस प्रकार से आप यहाँ से एक बेहतर Intro बस कुछ ही समय मे बना सकते हैं
• यहाँ से आप जब कोई Intro बनाते हैं
तो आपको इसमे Intro maker app watermark
साथ मे मिलता है जो की इसके फ्री वर्शन
मे उपलब्ध रहता है।
इस प्रकार से आप ऊपर दिये गए
पॉइंट्स को रीड कर इस Intro maker
का use कर
सकते हैं शुरुआत मे कोई भी व्यक्ति ऐसे work
के लिए सरल और फ्री वर्शन का उपयोग
करता है ऐसे मे आप यदि एक शानदार विडियो का इंटरों अपने मोबाइल से बनाना चाहते हैं
तो आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
उपरोक्त जानकारी से आपको अब
समझ मे आ गया होगा Intro maker
app क्या है? एक शानदार youtube
चेनल की शुरुआत के लिए अक्सर लोगों
को एक बेहतरीन Intro Part की आवश्यकता होती है और इसके लिए आप चाहे तो एक intro बनवा भी सकते हैं लेकिन यदि आप फ्री मे अपने मोबाइल से ही एक अच्छा
और यूज़फुल intro video बनाना चाहते हैं तो आप Intro maker app का उपयोग कर सकते हैं।