Intro maker app से watermark कैसे हटाएँ?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे
Intro maker app से watermark
कैसे हटाएँ?

क्या आप भी अपने
youtube video
का Intro बनाने के लिए किसी application
का उपयोग करते हैं तो आप Intro maker app
के बारे मे जरूर जानते होंगे इस एप
का इस्तेमाल कर आप अपने यूट्यूब चेनल से रिलेटेड बेहतरीन
Intro बना सकते हैं लेकिन आप जब इस एप की मदद से फ्री मे Intro बनाते हैं तो आपको उसमे watermark या Intro
maker
का logo देखने को मिलता है जिससे हमारा Intro प्रोफेशनल
नहीं लगता है।

यदि आप intro बनाने के लिए intro
maker app
का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा
होगा इसके फ्री वर्शन मे हमे कई प्रकार के
intro
बनाने का ऑप्शन तो मिलता है लेकिन
इसके साथ ही हमे इसमे
watermark
भी देखने को मिलता है आज के इस आर्टिकल
मे हम जानेंगे कैसे आप
Intro maker
का watermark हटा सकते हैं? और बिना watermark
के कैसे intro बनाते हैं? चलिये इस बारे मे डीटेल मे समझते हैं।

Intro maker app से watermark कैसे हटाएँ


Intro maker app से watermark
कैसे हटाएँ?

कई लोग आजकल अपना यूट्यूब चेनल
बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन किसी भी यूट्यूब चेनल को सफलता पूर्वक चलाने
के लिए उसमे अच्छे कंटैंट के साथ प्रोफेशनल विडियो भी होना चाहिए और इसके लिए आपके
विडियो मे एक शानदार
Intro भी होना चाहिए और इस प्रकार के Intro आप बड़ी ही आसानी के साथ अपने मोबाइल से ही फ्री मे बना सकते हैं
और इसके लिए आप
Intro maker app
का इस्तेमाल कर सकते हैं

जब आप Intro maker app की help से Intro
क्रिएट करते हैं तो उसमे आपको app के
logo का watermark
देखने को मिलता है जो की किसी विडियो
मे अच्छा नहीं लगता है और यदि आप बिना
watermark
के intro बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप का paid version लेना पड़ता है लेकिन आज हम नीचे दिये गए tricks की मदद से जानेंगे की Intro
maker
का logo फ्री मे कैसे हटाएँ? यदि आप इस trick
को समझना चाहते हैं तो नीचे दिये गए
point को follow करें।

सबसे पहले आप गूगल Play store से Intro maker app को install करें

इसके बाद जब आप इस पर किसी Intro को बनाएँगे तो आपको यहाँ watermark
देखने को मिलेगा


watermark
हटाने के लिए आप अपने mobile की setting पर जाएँ

अब आप setting
के अंदर app के
option पर click करें


app
के अंदर आपको app manager या manage app का option मिलेगा उस पर आप click करें


अब आप यहाँ Intro
maker app search
कर उस पर क्लिक करें


• इसके बाद आप storage के option पर क्लिक करें 


अब आप नीचे दिखाई दे रहे clear data के option पर click
करें


अब आप अपने मोबाइल मे home पेज पर आ जाएँ और पुनः Intro
maker
ओपन करें और किसी भी एक intro को बनाने के लिए select करें 

• अब आप नीचे कोने मे दिख रहे watermark या logo के option पर क्लिक करें 


• अब आपके option दिखाई देगा Go review का जहां से आप rating व review देकर इस एप का बिना watermark वाला वर्शन फ्री मे use कर सकेंगे 


• इसके बाद आप play store के option को सिलैक्ट करें 


• अब आप इस एप को star देकर एक review दें अपने हिसाब से 


• अब आप ऊपर की ओर दिख रहे पोस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें 


• इसके बाद जब आप पुनः किसी intro को सिलैक्ट करेंगे तो आप देखेंगे की आपको watermark नहीं दिखाई देगा और इस प्रकार से आप बिना watermark वाला intro download भी कर सकते हैं।

इस प्रकार आप ऊपर दिये गए steps को follow कर intro
maker app
के watermark को फ्री मे भी हटा सकते हैं और जैसा की आप जानते ही होंगे इस एप
मे आपको कई प्रकार के
intro बनाने का ऑप्शन मिलता और अब आप इस trick से watermark
भी हटा सकते हैं एवं एक प्रोफेशनल
intro बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

उपरोक्त दी गई जानकारी से आप
समझ ही गए होंगे
Intro maker app
से watermark कैसे हटाएँ?
एक सफल यूट्यूब मे intro एक महत्वपूर्ण
हिस्सा होता है इसकी मदद से आपके चेनल मे पब्लिश विडियो थोड़ा सा प्रोफेशनल लगता है
लेकिन एक प्रोफेशनल इंटरों बनाना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है और एसे मे
Intromaker app बहुत ही उपयोगी है जहां से आप Intro बना सकते
हैं और अब हमने आपको
Intromaker
app
का watermark हटाने की trick
के बारे मे भी जानकरी दे चुके हैं
और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top