Jio security app क्या है? इसे कैसे download करें?

 आज के इस Article मे हम जानेंगे Jio
security app
क्या है? इसे कैसे download
करें? यदि आप एक smart
phone user
हैं तो आप अपने मोबाइल फोन
पर अलग अलग तरीको से इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे इंटरनेट पर जब हम अलग अलग
website और वेब पेजेस को विसिट करते हैं तो कई बार हमारे डिवाइस मे भी वाइरस
आ जाते हैं जिससे मोबाइल मे कई प्रकार की समस्या होने लगती है।

अपने मोबाइल को safe
और
secure रखने के लिए आप कई antivirus app का इस्तेमाल
करते होंगे जिससे आप के मोबाइल मे
malware
और viruses को रोका जा सकता है आज हम जिस एप की बात कर रहे हैं वह भी एक प्रकार
से आपके मोबाइल मे वाइरस आदि आने से रोकने का काम करती है
jio security एक इंडियन app
है इसलिए भारत मे कई लोग इसका इस्तेमाल
ट्रस्ट के साथ कर सकते हैं।

Jio security app क्या है इसे कैसे download करें


Jio security app क्या है? इसे कैसे download
करें?

अपने मोबाइल की security के लिए आप google
play store
या apple app store से कई प्रकार की एप्लिकेशन को download कर सकते
हैं और इन
apps का इस्तेमाल मोबाइल की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं जैसा
की आप जानते हैं कुछ समय पहले भारत मे कई
chines
app
को सुरक्षा कारणो से बैन कर दिया गया
था  जिससे अब लोग ज़्यादातर चाइना की एप्लिकेशन
का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

यदि आप भी भारतीय एप का इस्तेमाल
अपने मोबाइल मे करते हैं और आपको अपने मोबाइल को
virus से सुरक्षित रखने के लिए किसी
Indian app की तलाश है तो jio security app आपके लिए
बेस्ट ऑप्शन है आइये इस एप के बारे मे जाने।

Jio security app क्या है?

यह एप प्रकार की security app है जो आपके mobile
को virus और malware से बचाने का काम करती है यह app मोबाइल
के लिए
antivirus का काम करती है। और बाहरी virus से आपके मोबाइल की सुरक्षा करती है इस एप को काफी लोगों द्वारा पसंद
किया जा रहा है गूगल
Play store
पर इस एप को 4.4 की रेटिंग मिली है
और 10
M+ इसके download
हो चुके हैं।

Jio security app कैसे download
करें



यदि आप इस एप को अपने डिवाइस
मे इन्स्टाल करना चाहते हैं तो इसे आप गूगल
play
store
से download कर सकते हैं step
by step
समझने के लिए नीचे दिये गए पॉइंट को
फॉलो करें।

सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे google play store ओपन करें

अब आप play
store
के सर्च बॉक्स मे jio security लिखकर सर्च करें

अब आपके सामने jio security app का interface आ जाएगा

अब आप इस एप को अपने मोबाइल मे download करें

जैसे ही यह एप आपके मोबाइल मे download हो तो उसके बाद आप इसे जरूरी पर्मिशन allow कर install करें

अब आप इस एप को आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इन दी गई इन्फॉर्मेशन
को पढ़कर इस एप को अपने मोबाइल मे
download
कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर
सकते हैं

Jio security app के फीचर्स

चलिये इस एप के कुछ फीचर्स
के बारे मे जान लेते हैं क्योंकि यदि इस एप का इतना इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसमे
फीचर्स के बारे मे आप सभी जरूर जानना चाहते होंगे तो चलिये नीचे दिये गए पॉइंट की मदद
से समझते हैं।

यदी इस एप के user interface की बात करें तो यह बहुत ही सिम्पल है और इसे देखकर ही इंडियन app की
फीलिंग मिलती है
 

यह एप मोबाइल फोन से संबन्धित ज़्यादातर virus और malware को स्कैन कर लेता है

इस एप की मदद से आप डिवाइस को फ्री व फास्ट कर सकते
हैं

यहाँ आपको app
lock
का option मिलता है जिसकी मदद से आप किसी अन्य एप को लॉक कर सकते हैं और इसके
लिए आप अलग से आपको एप की आवश्यकता नहीं होगी

यह एप use
करने मे काफी आसान है जिससे यह नए
users को भी आसानी से समझ मे आ जाती है।

यह इसका एक प्लस पॉइंट है की यह एक इंडियन app है
अतः आप इस पर ट्रस्ट कर सकते हैं।

इस प्रकार से ऊपर दिये गए फीचर्स
को पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि इस एप को इसलिए काफी लोगों द्वारा पसंद किया
जा रहा है और 10
million से ज्यादा already
इसके download हो चुके हैं। और इंडिया मे security उद्देश्य
और
antivirus के रूप मे यह एप काफी ज्यादा फेमस है।

इसे भी पढ़ें

इस प्रकार आप समझ ही गए होंगे
Jio security app क्या है? इसे कैसे
download करें? Security
उद्देश्य के कारण भारत मे चाइना की
एप को बैन कर दिया गया है तो अब भारत मे मोबाइल की वाइरस से
security के लिए ज़्यादातर भारतीय user
इंडिया की एप को ही use करना
पसंद करेंगे। यदि आप भी
antivirus
के रूप मे अपने मोबाइल की सुरक्षा
के लिए एप
download करना चाहते हैं तो आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
  

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top