क्या आप जानते हैं Picshot photo editor use कैसे करें? यदि आप अपने स्मार्टफोन से फोटो एडिट करने और
आकर्षक फोटो बनाने के शौकीन है तो आपने कई प्रकार के फोटो एडिटिंग app का
इस्तेमाल किया होगा आज हम picshot
photo editor app के बारे मे जानेंगे और साथ
ही जानेंगे यह app कैसे काम करता है और इसे कैसे download करें?
Smart फोन का उपयोग करना अब आम व्यक्ति की आवश्यकता बन गई
है और मोबाइल मे शानदार केमरा होना बहुत ही आवश्यक हो गया है आज के समय मे हर किसी
को अपने मोबाइल से बेहतरीन तस्वीरें लेना पसंद होता है साधारण फोटो तो हर किसी
केमरे से क्लिक की जा सकती है लेकिन अपनी फोटो को आकर्षक बनाने के लिए आपको किसी न
किसी app या software
का उपयोग करना पड़ता है जिससे आप
आसानी से फोटो को एडिट कर सके एक साधारण व्यक्ति के लिए software का उपयोग थोड़ा मुश्किल होता है ऐसे मे इस काम को और भी ज्यादा
आसान मोबाइल apps बना देती है Picshot
photo editor भी इसी तरह का एक app है।
picshot photo
editor app review in Hindi
आजकल सभी स्मार्ट फोन का
उपयोग करने वाले व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और समय समय पर सोशल मीडिया
पर फोटो update करते रहते हैं लेकिन हर बार simple फोटो अपलोड कर यदि आप बोर हो गए हैं और आप चाहते हैं आपके
फ़्रेंड्स को इम्प्रेस करने के लिए शानदार फोटो अपलोड की जाये तो इसके लिए आप picshot photo editor app का इस्तेमाल जरूर करें आइये इस एप के बारे मे समझ
लेते हैं।
picshot photo
editor app क्या है?
यह एक प्रकार की फोटो
एडिटिंग app है इसका उपयोग कर आप अपने मोबाइल की फोटो को और भी
ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत बना सकते हैं इस app
के अंतर्गत आपको कई प्रकार के
इफैक्ट व फ़िल्टर के ऑप्शन मिलते हैं जो आपकी फोटोस को कमाल का रूप देती है।
इस एप के शानदार फीचर्स के
कारण कई लोगों द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी कर
रहे हैं इस एप्लिकेशन को गूगल play
store मे 4.3 की रेटिंग मिली है और 10m+
इसके download कंप्लीट हो चुके हैं। इस app की
रेटिंग और download को देखकर आप इसकी पोपुलरिटी का अंदाजा लगा सकते
हैं।
picshot photo
editor app कैसे download करें?
यदि आप इस एप को उपयोग
करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस एप को download
करना होगा एवं इस एप को आप गूगल play store से download
कर सकते हैं डीटेल मे जानने के
लिए आप नीचे दीये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप google play store ओपन
करें
Step 2. अब आप play
store मे picshot photo editor app लिखकर सर्च करें
Step 3. अब इस एप का इंटरफ़ेस आपको दिखाई देगा जिसे आप
अपने मोबाइल मे download करें
Step 4. Download
होने पर आप इस एप को जरूरी
पर्मिशन देकर allow करें और app
को इन्स्टाल करें
Step 5. इसके बाद आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर use कर
सकते हैं।
इस प्रकार से आप उपरोक्त
इन्फॉर्मेशन के अनुसार इस एप को download
कर सकते हैं download करने के बाद आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की इस एप को
इस्तेमाल कैसे करें तो चलिये यह भी समझ लेते हैं।
picshot photo
editor app कैसे use करें?
यदि आप इस कमाल के एप का
इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको यहाँ नीचे कुछ पॉइंट्स दिये गए हैं जिसकी मदद से
आप समझ सकते हैं की इसे कैसे use
करें।
• सबसे
पहले आप इस एप को ओपन करें जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार के ऑप्शन दिखाई
देंगे
• यहाँ
आपको ऊपर की ओर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिनका उपयोग आप फोटो मे इफैक्ट
देने के लिए कर सकते हैं। जिसके अंतर्गत magic, portrait,
spiral,sticker, fx, blur, sketch, edit, collage, background, drip, mirror etc.
• इसमे आपको मुख्य रूप से
उपयोग किए जाने वाले कुछ खास ऑप्शन नीचे की ओर मिलते हैं
• सबसे
पहले इसमे आपको edit का ऑप्शन मिलता है
• इस
ऑप्शन का उपयोग कर आप फोटो क्लिक करके या gallery
मे पड़ी फोटो को एडिट कर सकते हैं
• इसके
बाद आपको इसमे Spiral का ऑप्शन दिखता है
• इसका
उपयोग कर आप फोटो मे कमाल का इफैक्ट डाल सकते हैं और इसमे इस इफैक्ट के कई ऑप्शन
है
• इसके
बाद आपको इसमे Drip का ऑप्शन मिलता है
• इस
ऑप्शन का उपयोग कर आप अपनी फोटो को अलग अलग size
मे बदल सकते हैं
• इसके
बाद आपको इसमे Collage बनाने का ऑप्शन भी मिलता है
• इसमे
आप maximum 15 फोटो का collage
बना सकते हैं और collage डिज़ाइन की इस एप मे भरमार है
• इसके
बाद इसमे आपको Portrait का ऑप्शन भी मिलता है
• Portrait के लिए आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं जिसका
उपयोग आप अपने social media handel कर सकते हैं
• इसके
अलावा इसमे आपको मुख्य रूप से नीचे Background
का ऑप्शन मिलता है
• इस
ऑप्शन का उपयोग कर आप सिर्फ एक क्लिक मे बैक्ग्राउण्ड को बहुत ही आसानी से बदल
सकते हैं और इसमे आपको बैक्ग्राउण्ड के शानदार ऑप्शन मिलते हैं जिसे आप अपने
अनुसार लगा सकते हैं।
इस प्रकार से आप इस कमाल
के एप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एक ही एप मे आपको लगभग हर प्रकार के एडिटिंग के
व इफैक्ट के ऑप्शन मिलते हैं जिसका उपयोग कर आप शानदार photo image अपने मोबाइल से ही बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
उपरोक्त जानकारी को पढ़ने
के बाद आप समझ ही गए होंगे Picshot
photo editor use कैसे करें?
आज के समय मे बहुत से लोग सोशल मीडिया जैसे facebook
instagram twitter pinterst आदि का
उपयोग करते हैं और इन प्लैटफ़ार्म पर फोटो upload
करते रहते हैं लेकिन अलग अलग एप
का इस्तेमाल करना या software का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल काम है लेकिन यदि आप
इस एप का उपयोग करते हैं तो आप एक ही एप मे एडिटिंग से संबन्धित लगभग हर एक काम कर
सकते हैं और कमाल के photos बना सकते हैं।