आज के इस आर्टिकल के माध्यम
से हम जानेंगे Reface app क्या है इसे कैसे use करें?
इंटरनेट पर ऐसी कई app उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपनी फोटोस को इफैक्ट
और filters की मदद से आकर्षक बना सकते हैं लेकिन इससे अलग हटकर
भी कई प्रकार से आप अपने फोटोस को attractive
बना सकते हैं और reface app इसी प्रकार का एक एप है जिससे आप अपनी इमेज को सेलेब्रिटी से swap कर सकते हैं
reface app के अंतर्गत आपको कई विडियो क्लिप्स व मेमेस मिलते हैं
जहां आप विडियो मे दिखने वाले character
से अपना फेस रिप्लेस कर सकते हैं।
इंटरनेट पर मनोरंजन के लिए
कई apps मौजूद है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने फोटोस व विडियो को एडिट कर सकते
हैं या फनी बना सकते हैं reface
app की हेल्प से आप अपने चेहरे को app मे
उपलब्ध videos मे दिखने वाले सेलेब्रिटी के face की जगह लगा सकते हैं जिससे यह लगेगा की विडियो मे आप ही हैं और इस
एप मे आपको कई Hollywood व बॉलीवुड सीन देखने को मिल जाएंगे जिसका उपयोग आप कर
सकते हैं।
Reface app review
in Hindi
आज हम इस आर्टिकल मे reface app के बारे मे डीटेल मे समझेंगे जैसे reface app क्या है इसे कैसे download
करें और यह कैसे काम करता है?
जैसा की आप जानते हैं आजकल टेक्नालजी से हम अपने मोबाइल से कई प्रकार के काम बड़ी ही
आसानी से और कम समय मे कर लेते हैं यदि आप विडियो मे अपना फेस लगाने के लिए किसी software का इस्तेमाल करेंगे तो आपको इसमे बहुत समय लगेगा और जरूरी नहीं की
सभी एडिटिंग software को use
कर सकें और यह काम कठिन होने के कारण
सही से नहीं होता है वहीं दूसरी ओर reface
app इस काम को बड़ी ही आसानी से मिनटों
मे कर देता है।
Reface app क्या है?
यह एक प्रकार का swap app है इसके माध्यम से आप इस एप मे मौजूद videos मे अपने चेहरे को लगा सकते हैं और अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी से अपना
चेहरा रिप्लेस कर सकते हैं यहाँ यह paid
भी है जहां आपको और भी बेहतरीन फीचर्स
देखने को मिल जाते हैं लेकिन आप इसका फ्री वर्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप के
बेहतरीन फीचर्स के कारण कई users
के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा रहा
है। Reface app को गूगल play
store मे 4.8 की रेटिंग मिली हुयी है और
इस एप को 10 million से ज्यादा बार download किया जा
चुका है।
Reface app कैसे download
करें
इस एप को download करने के लिए आप इसे play
store से download कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये steps को आप follow
कर सकते हैं।
Step 1. Reface
app को download करने के लिए आप सबसे पहले गूगल play store को चालू
करें
Step 2. अब आप paly
store के सर्च बॉक्स मे reface app लिखकर सर्च करें
Step 3. अब आपको सामने reface app का interface दिखाई देगा जिसे आप अपने मोबाइल मे download करें
Step 4. Download
होने के बाद आप इस एप को जरूरी पर्मिशन
देकर install करें
Step 5. अब आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर use कर
सकते हैं
Reface app कैसे use
करें
जब आप इस app को
download करते हैं तो कई बार आपको समझ मे नहीं आता है की इस एप
को कैसे use किया जाता है हम आपको नीचे कुछ points की और images
की मदद से बताएँगे Reface app कैसे use किया जाता है।
• इस एप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप इस एप
को ओपन करें
• अप आपको अपने selfie camera से अपने
face को स्कैन करना है इसके लिए आप gallery मे पड़ी
फोटो का उपयोग भी कर सकते हैं
• अब आपके सामने इस एप के paid version के बारे मे बताया जाएगा जिसे आप परचेस कर सकते हैं या आप चाहे तो इसके फ्री वर्शन या फ्री ट्राइल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आपको ऊपर आपको cut का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप cut करें
• अब आपके सामने यह एप ओपन होगी जहां आपको कई सारे video clips चलते हुये दिखाई देंगे जहां से आप किसी भी विडियो को सिलैक्ट कर सकते हैं
• इसके बाद आप देखेंगे की आप के द्वारा डिटेक्ट किया गया फ़ेस उस विडियो मे दिखने लगा है
• यहाँ आपको सर्च का ऑप्शन भी दिखाई देता है जिसकी मदद से आप विडियो के रूप मे अपने फेवरेट सेलेब्स को सर्च कर सकते हैं।
• इस प्रकार से आप अपने बनाए गए विडियो को आसानी के साथ download भी कर सकते हैं
इस एप का उपयोग करने के लिए
आप उपरोक्त इन्फॉर्मेशन को रीड कर सकते हैं इसके अलावा आप दी गई इन्फॉर्मेशन के आधार
पर इस एप को download कर सकते हैं इस एप को जब आप फ्री मे use करते
हैं तो आपको इसमे कई प्रकार के एड देखने को मिलते हैं लेकिन आप चाहें तो इसके प्रो
वर्शन को buy कर सकते हैं एवं इस एप के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल
कर सकते हैं और बेहतरीन विडियो क्लिप्स बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- FaceApp क्या है इसे कैसे Use करें?
- मोबाइल से 3D Photo कैसे बनायें?
- Intro Maker App से Watermark कैसे हटाएँ?
यहाँ दी गई जानकरी के आधार
पर आप समझ ही गए होंगे Reface app
क्या है इसे कैसे use करें?
और उम्मीद है आप आसानी के साथ इसे use
भी कर सकेंगे। इंटरनेट पर मनोरंजन
के उद्देश्य से कई सारी apps उपलब्ध है और यहाँ से आप कई प्रकार से फोटोस व विडियो
बना सकते हैं व उसे एडिट भी कर सकते हैं reface
app एक बेहतरीन face swap करने वाली एप है जिसकी मदद से अपने आप को सेलेब्रिटी की तरह बना
सकते हैं।