आज हम इस आर्टिकल मे
जानेंगे Remush app क्या है? यदि आप short
video making मे इन्टरेस्ट रखते हैं तो
आपको इस app के बारे मे जानना चाहिए क्योंकि remush app एक शॉर्ट विडियो मेकिंग app
है और users के द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है play store पर शॉर्ट विडियो बनाने के लिए और देखने के लिए कई सारी apps उपलब्ध है लेकिन आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके
बारे मे जरूर पढ़ें।
Short video
making category मे एक समय पर tiktok काफी ज्यादा फेमस हुआ था लेकिन भारत मे इस एप को बैन कर दिया
गया और इसके बाद से अब लोग शॉर्ट विडियो category
मे भारतीय एप को इस्तेमाल करना
पसंद कर रहे हैं हालांकि टिकटोक के बैन होने के बाद भी भारत मे अन्य chines app को use किया जा रहा है लेकिन बहुत से लोग इंडियन app का
इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ऐसे मे Remush
app कई लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन
हो सकता है।
Remush app review
in Hindi
भारत जैसे बड़े user base वाले देश मे जब चाइना के पॉपुलर app tiktok को बैन
किया गया तो उसका स्थान लेने के लिए चाइना ने अन्य नयी एप को भारतीय मार्केट मे launch किया लेकिन अब play
store पर कई भारतीय एप भी आ चुकी है जो
अपने कमाल के परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं इसी क्रम मे हम आज जानेंगे Remush app के बारे मे
Remush app क्या है?
यह एक short video making app है इसकी मदद से आप शॉर्ट विडियो बनाकर लोगों के बीच
share भी कर सकते हैं और साथ ही इसमे मौजूद अन्य users के विडियो को वॉच कर सकते हैं और एवं लाइक कमेंट के साथ उन्हे share भी कर सकते हैं इस एप की बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार looks के कारण यह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है और play store पर इस app को 4.0 की रेटिंग मिली है और 1 लाख से ज्यादा इसके download हो चुके हैं।
Remush app कैसे download
करें?
यदि आप इस एप का इस्तेमाल
करना चाहते हैं तो इसे आप play
store से इस एप को download कर सकते और इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट को फॉलो करें
• सर्वप्रथम
आप अपने मोबाइल फोन मे play
store open करें
• अब आप play store के सर्च ऑप्शन का उपयोग करते हुये remush app को सर्च करें
• अब आपके
सामने यह एप दिखाई देगी जिसे आप download
करें
• Download होने की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल
करें
• अब आप इस
एप को आसानी के साथ ओपन कर use
कर सकते हैं
Remush app के features
चलिये अब इस के कुछ खास फीचर्स
के बारे मे जान लेते हैं और आप इस एप को इस्तेमाल करने से पहले इस एप के फीचर्स के
बारे मे समझ लें
• इस एप का
interface काफी लोगों को पसंद आ रहा है और यह userfriendly भी है
• इस app की
loading स्पीड भी काफी फास्ट है जिससे आपको इसे use करने
मे बहुत मजा आएगा
• इस एप का
सबसे बेस्ट पार्ट यह है की यह Indian
app है और यह Indians users को काफी पसंद भी आ रही है
• यहाँ आपको
विडियो एडिटिंग के लिए कई बेहतरीन ऑप्शन मिलते हैं
• इस एप मे
लेटैस्ट bollywood tollywood music,
dance, and लेटैस्ट फेमस डायलोग पर lips-snync मिलते हैं
• Ingaging video के लिए आपको यहाँ काफी बड़ी playlist मिलती
है जिसका इस्तेमाल कर बेहतर क्वालिटी के विडियो बना सकते हैं।
इस प्रकार से आप यदि पहले Tiktok जैसी app का इस्तेमाल करते थे और अब उसके बैन होने के बाद आप
इंडियन app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप remush app का उपयोग कर सकते हैं उपरोक्त आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए है यदि
आप इसके अलावा किसी अन्य app का इस्तेमाल करना चाहें तो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
उपरोक्त दी गई जानकारी को देखकर
आप समझ ही गए होंगे Remush app
क्या है?
What is remush app in hindi? यदि आप शॉर्ट विडियो app की
कैटेगरी मे किसी नयी application
की तलाश मे हैं तो आप इस एप को इस्तेमाल
कर सकते हैं अन्य एप की अपेक्षा इसमे आपको smoothness
देखने को मिलती है इसलिए कई users को यह app पसंद भी आ रही है उम्मीद है यह जानकरी आपको
पसंद आई होगी सवाल या सुझाव के लिए कमेंट जरूर करें।