क्या आप जानते हैं SoundCloud app क्या है इसे कैसे use करें?
म्यूजिक सुनने का शौक भला किसे नहीं होता है सभी के अपने अलग अलग पसंद के गाने होते
हैं कोई नए गाने सुनना पसंद करता है तो किसी को पुराने गाने सुनना पसंद होता है गाने
सुनने के साथ ही बहुत से लोगों को गाने गाने का शौक होता है कुछ लोग तो गाने गाकर सिंगर
बन जाते हैं पर बहुत से लोग ऐसे हैं जिनहे गाना गाते तो अच्छे से आता है पर इन्हे सही
प्लैटफ़ार्म न मिलने के कारण ये लोग ज्यादा पॉपुलर नहीं होते हैं।
SoundCloud app इसी प्रकार
का एक प्लैटफ़ार्म है जहां पर कई लोग अपने पसंद के गाने अपलोड करते हैं और यहाँ अन्य
users के द्वारा इनके songs
को सुना भी जाता है यहाँ आपको कई एसे
सिंगर मिल जाएंगे जिनके गाने बहुत से लोग सुनते हैं और ये लोग इस प्लैटफ़ार्म पर काफी
पॉपुलर भी हैं चलिये हम SoundCloud app के बारे मे जानते हैं आखिर यह कैसे use किया
जाता है।
SoundCloud app review
in Hindi
अपने सिंगिंग के शौक पूरा करने
के लिए यदि आपको कोई बड़ा प्लैटफ़ार्म नहीं मिला तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है
आप ऑनलाइन अपने गाने के हुनर को पब्लिकली share
कर सकते हैं SoundCloud app की मदद से आप अपना अकाउंट बना कर अपने फेवरेट गानो को अपलोड कर
सकते हैं और आप अपने फेवरेट गानो की एक playlist
बना सकते हैं जहां से आप के पसंद के
गाने अन्य user भी सुन सकते हैं।
SoundCloud app क्या है?
इस app के
माध्यम से आप अपने गानो को ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं और playlist बना सकते हैं जिसमे अपनी पसंद के गानो को एड कर सकते हैं यह music lover के लिए बहुत ही बढ़िया platform
है जहां आप अपने गाने अपलोड करने के
साथ अन्य underrated users के गाने भी सुन सकते हैं इस एप का इस्तेमाल कई लोगों
के द्वारा किया जा रहा है गूगल play
store मे इस एप को 4.5 की रेटिंग दी गयी
है और इस एप को अब तक 100 million
से ज्यादा बार download किया जा चुका है।
SoundCloud app कैसे Download
करें?
यदि इस app को
आप download करना चाहते हैं तो आप इसे गूगल Play store से download
कर सकते हैं पूरी जानकारी के लिए नीचे
दी गयी डीटेल को पढ़ें।
1. SoundCloud app को download
करने के लिए गूगल play store ओपन करें
2. अब आप search ऑप्शन के माध्यम से SoundCloudapp को सर्च करें
3. अब आपके सामने इस एप का
इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसे आप download
करें
4. Download होने पर आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें
5. अब आप आसानी के साथ इस एप
को ओपन कर use कर सकते हैं
SoundCloud app कैसे use
करें
• सबसे पहले आप इस soundcloud app को ओपन
करें
• अब आप आपके सामने इस एप का interface दिखाई देगा जहां आप sign up कर सकते हैं
• यहाँ आप signup करने के लिए create an account के बटन पर क्लिक करें
• signup करने के लिए आपको google facebook व apple account का ऑप्शन मिलता है इसमे से आप किसी भी एक का use कर सकते हैं
• अब आप अपने अकाउंट को create करने के लिए Age व Gender डालकर continue पर क्लिक करें
• अपने music, song व podcast फ़ाइल को अपलोड करने के लिए आपको एरो कर sign दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपने डिवाइस से फ़ाइल choose करें
• नीचे आपको Home, search, notification और मेनू का ऑप्शन मिलता है
उपरोक्त इन्फॉर्मेशन से आप
soundcloud app को इस्तेमाल कर सकते हैं इस app के
माध्यम से आप podcasting songs
व music सुनने के
साथ ही अपलोड भी कर सकते हैं और जैसा की आप जानते हैं इस एप पर कई users available हैं जो आपके द्वारा upload
किए गए कंटैंट को सुनते हैं और आप
इस प्लैटफ़ार्म पर पॉपुलर होने लगते हैं।
यह भी पढ़ें
यहाँ दी गई जानकारी से आप समझ
ही गए होंगे SoundCloud app क्या है
इसे कैसे use करें? दोस्तों हमारे बीच कई ऐसे लोग होते हैं जो अच्छे सिंगर
या कम्पोज़र होते हैं या बेहतरीन आवाज के माध्यम से पॉड़कास्टिंग कर सकते हैं लेकिन ये
लोग बेहतर प्लैटफ़ार्म न मिलने के कारण ज्यादा पॉपुलर नहीं होते हैं ऐसे मे SoundCloud की हेल्प से आप अपनी क्रीएटिविटि दिखा सकते हैं और अपने म्यूजिक
सॉन्ग या podcast को इस प्लैटफ़ार्म के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं।