Google Task mate app क्या है इससे पैसे कैसे कमायें?

इस आर्टिकल मे आज हम
जानेंगे
Google Task mate app  क्या है इससे पैसे कैसे कमायें?
इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं और कुछ
apps भी आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का वादा करती हैं लेकिन play store पर मौजूद कई apps
ऐसी भी हैं जो पैसा कमाने के नाम
पर आपके साथ धोका करते हैं ऐसे मे आपको कम पैसे मिलते हैं या पैसे मिलते ही नहीं
है और आपके समय की बरबादी होती है।

कई लोग इंटरनेट से ऑनलाइन
पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन सही प्लैटफ़ार्म न मिलने के कारण काम की शुरुआत करने
मे प्रोब्लम होती है ब्लोगिंग व यूट्यूब की मदद से कई लोग ऑनलाइन पैसे तो कमा रहे
हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो कम समय केवल अपने मोबाइल से काम करके कुछ पैसे
कमाना चाहते हैं तो ऐसे
users के लिए google
लेकर आया है google Task mate app जिसकी मदद से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से काम करके पैसे कमा सकते
हैं वो भी
part time काम करके तो चलिये अब इस app के
बारे मे डीटेल मे जानकारी प्राप्त करते हैं।

Google mate app  क्या है इससे पैसे कैसे कमायें


Google Task mate app
review in Hindi

आज के समय मे हर व्यक्ति
बेहतर काम करके ज्यादा पैसे कमाना चाहता है जिससे वह इस महंगाई के दौर मे भी अपनी
जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके और इसके लिए कई प्रकार के पार्ट टाइम वर्क भी करते
हैं और टेक्नालजी के दौर मे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना काफी लोगों के लिए बेहतर
ऑप्शन होता है।

Internet से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए यह जरूरी नहीं की सभी के
पास
laptop computer
उपलब्ध हो इसी लिए ज़्यादातर लोग अपने
smart phone से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके बारे मे सोचते हैं और
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से लोग
fraud application के चक्कर
मे भी पड़ जाते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे मोबाइल
app से
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले
real app
Task mate app
के बारे मे।

Google task mate app
क्या है?

यह एक प्रकार का application है जो google
के द्वारा लॉंच किया गया है इस एप
के माध्यम से आप ओनलाइन पैसे कमा सकते हैं लेकिन अभी इस
app का
केवल
Beta वर्शन ही लॉंच हुआ है जिसका उपयोग कुछ लोग ही use कर
सकते हैं यह
app अभी trial
base
पर है यह app को
use करने के लिए company
द्वारा कुछ users को रेफेरल code
प्रोवाइड किया गया है जिसके माध्यम
से ही इस
app को use
किया जा सकता है।

इस एप का trial खत्म होते ही यह सभी users
के लिए एक्टिव हो जाएगी फिर इस app का
इस्तेमाल कर आप पैसे कमा सकेंगे आइये अब समझते हैं आखिर यह एप कैसे काम करता है।

Google task mate कैसे काम करता है?

इस एप को जब सभी users के लिए लॉंच कर दिया जाएगा तो इस एप के माध्यम से आप अपने मोबाइल
से ही कुछ सिम्पल
task पूरा कर पैसे कमा सकते हैं इसके अंतर्गत फील्ड व सीटिंग
दोनों प्रकार का काम होगा। फील्ड मे आप इस एप के माध्यम से अपने
area की location
आदि की photo upload कर सकते हैं जो mapping
मे ज्यादा accuracy के लिए होती है इसके अतिरिक्त आप सिटिंग के जॉब मे अपनी लैड्ग्वेज
मे
voice over या translate
का काम कर सकते है जिससे आप पैसे earn कर सकते हैं।

यहाँ आपको google task mate के द्वारा task
provide
किए जाएंगे जिसे आप अपनी जरूरत के
अनुसार पूरा कर सकते हैं यदि आप यहाँ लगन के साथ वर्क करते हैं तो इसके लिए
google की ओर से आपको पैसों के साथ रिवार्ड भी मिलता है इस एप से आप आसानी
के साथ
part टाइम काम कर सकते हैं।

Google task mate app
कैसे download करें

अब आप इस एप के बारे मे जानकार
इसे
use करना चाहते होंगे लेकिन इसके लिए यह आर्टिकल लिखने तक यह एप सभी
के लिए उपलब्ध नही है लेकिन यह जल्द ही सभी के लिए स्टार्ट हो जाएगी तो चलिये यह भी
समझ लेते हैं आखिर इस एप को कैसे
download
करें।


यह एप आपको गूगल play store पर मिल
जाती है इसके लिए आप
play store
open
करें

Play
store
मे आप सर्च बॉक्स मे task mate लिखकर सर्च करें

अब इस एप का interface दिखाई देगा
जिसे आप
simple तरीके से download
कर सकते हैं

इस एप को download
करने के बाद आप इस एप को आप अपने मोबाइल
मे
install करें

अभी इस एप का Beta version उपलब्ध
है इसलिए यदि आप इस एप का उपयोग करेंगे तो यह आपसे
referral code माँगेगा।

यह रेफेरल कोड़ अभी कुछ users के पास ही है यदि इस एप का user एक्सपिरियन्स अच्छा होता है
तो इसे जल्द ही सबके लिए लॉंच कर दिया जाएगा

आप मे से बहुत से लोगों ने online पैसे कमाने के लिए कई प्रकार के mobile app का इस्तेमाल
किया होगा जहां आपको कम पैसे मिले होंगे या आपको कुछ भी नहीं मिला होगा लेकिन क्या
आप जानते हैं यह
google का प्रॉडक्ट है इसलिए इस पर हम भरोषा कर सकते हैं और
यदि यह एप सभी
users के लिए आ जाता है तो इसका इस्तेमाल कर आप काफी पैसे
भी
earn कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

यहाँ दी गई जानकारी के अनुसार
आप समझ ही गए होंगे जानेंगे
Google Task mate app  क्या
है इससे पैसे कैसे कमायें
?
और अब आप सभी को इस एप का इंतजार भी होगा यह apps उन सभी लोगों के लिए useful
है जो अपने मोबाइल पर अपना काफी समय
व्यतीत करते हैं और उन्हे कोई फायदा नहीं होता है लेकिन इस एप के माध्यम से आप आसानी
के अपने अनुसार कुछ सरल सा काम करके अर्निंग भी कर सकते हैं।    
 

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top