Medium app क्या है इसे कैसे use करें

आज के इस आर्टिकल मे हम समझेंगे
Medium app क्या है इसे कैसे use करें? Internet
पर मौजूद medium platform के बारे में आप में  से
कई लोग जानते हैं इस प्लेटफार्म पर कई लोग अपने विचार और आइडियास को पोस्ट  के रूप में शेयर करते हैं साथ इस प्लेटफार्म का
उपयोग बहुत  से लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट
के लिंक शेयर करने  के लिए करते हैं आज के
इस आर्टिकल  में हम
medium app के बारे में जानेंगे आखिर इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। 

आजकल सभी लोग स्मार्ट फोन
का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में मोबाइल यूजर के लिए हर पॉपुलर वेबसाइट प्लेटफार्म
के ऐप मौजूद है ऐसे में यदि आप
medium
जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने
मोबाइल  से करना चाहते हैं तो आप इसके लिए
मीडियम एप डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं
medium App क्या होती है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो  इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें यहां आपको मीडियम
से जुड़ी सारी जानकारी
detail में दी जा रही है।

Medium app क्या है इसे कैसे use करें?

यदि आपको नई नई जानकारी व
विचारों के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है तो आप इस कमाल के एप का इस्तेमाल कर सकते
हैं यहां आप देखेंगे कि कई लोग इस प्लेटफार्म पर अपने आइडियास शेयर करते हैं और आप
उनके थॉट्स को पढ़ सकते हैं और कुछ नया सीख सकते हैं इसके साथ ही आप भी अपने थॉट्स
लोगो के बीच शेयर कर सकते हैं और किसी भी विषय से जुड़ी पोस्ट बनाकर लोगो के बीच
पोस्ट कर सकते हैं यह एक प्रकार से ब्लॉगिंग की तरह है इसके अलावा बहुत से लोग इस
मीडियम के माध्यम से अपने ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब को भी प्रमोट करते हैं।

Midium app क्या है

यह एक प्रकार की एप है
जहां आप अपने द्वारा जानकारी को पब्लिकली शेयर कर सकते हैं इसके अलावा आप  इस ऐप के माध्यम से अन्य लोगों के द्वारा शेयर
की गई जानकारी को भी पढ़ सकते हैं इस एप का उपयोग कई यूजर  के द्वारा किया जा रहा है और बहुत  से लोगो को यह पसंद भी है इस एप को गूगल प्ले
स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली है और इस एप को लगभग
5 million से ज्यादा
बार
download किया जा चुका है

Medium app कैसे download
करें

इस एप को download करना बहुत ही आसान है आप इसे यदि android मोबाइल मे download
करना चाहते हैं तो गूगल play store से download
कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिये
गए
steps को follow
कर सकते हैं।


Step 1. Medium app को download
करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल play store पर जाना होगा

Step 2. अब
आप
play store मे medium
को सर्च करें आपको रिज़ल्ट मे यह एप
सबसे पहले ही मिल जाएगी

Step 3. अब
आप इस एप को अपने मोबाइल मे
download
कर लें

Step 4. Download होने के बाद आप इस एप को जरूरी पर्मिशन देखर इन्स्टाल कर लें

Step 5. अब
आप
download होने के बाद इसे ओपन कर use कर
सकते हैं

Medium app कैसे use करें

यदि आप medium app use करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिये गए पॉइंट को रीड कर सकते
हैं जो आपको इस
app को use
करने मे मदद करेगा।

सबसे पहले
आप
Medium app को ओपन करें


इसके बाद
यह एप आपको
signup करने के लिए लिए कहेगा जिसमे आप google facebook email से लॉगिन कर सकते हैं


• इसके बाद आपको कई सारे टॉपिक दिखाई देंगे जहां आप अपने इन्टरेस्ट के अनुसार टॉपिक चुन सकते हैं जिसके बारे मे आप पढ्न चाहते हैं 


• अब आपके सामने medium एप के पोस्ट दिखाई देने लगेंगे जहां से आप जरूरी इन्फॉर्मेशन को पढ़ सकते हैं यहाँ आपको नीचे Home के अलावा Notification व Profile का ऑप्शन दिखाई देता है  

• यदि आप यहाँ अपने थोट्स को पब्लिश करना चाहते हैं या कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप profile के icon पर क्लिक करें 


• इसके बाद आप plus के icon पर क्लिक करें या start your first story पर क्लिक करें 


• इसके बाद आपके सामने post लिखने के लिए box ओपन हो जाएगा जहां आप अपनी पोस्ट प्रोपर तरीके से लिख सकते हैं और साथ ही जरूरी लिंक भी लगा सकते हैं 

• इसके बाद आप ऊपर दिये गए पब्लिश के ऑप्शन पर क्लिक कर पोस्ट publish कर सकते हैं 

यहाँ बताई गई जानकरी के अनुसार
इस एप को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने विचार या थोट्स पोस्ट कर सकते हैं और साथ ही
आप अन्य लोगों की पोस्ट को भी रीड कर सकते हैं और नयी नयी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं। ब्लॉगर व यूट्यूबर के लिए यह प्लैटफ़ार्म बेस्ट है इसके माध्यम से वे अपने ब्लॉग या चेनल पर ट्रेफिक बढ़ा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

यहाँ दी गई information के माध्यम से आप समझ गए होंगे Medium app क्या है इसे कैसे use
करें? इंटरनेट पर इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए कई source उपलब्ध हैं जहां से आप विभिन्न प्रकार की जानकरी प्राप्त कर सकते
हैं यह भी इन्फॉर्मेशन प्राप्त करने और
share
करने का बहुत ही बढ़िया प्लैटफ़ार्म
है और
medium app का इस्तेमाल कर आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही इस एप
का इस्तेमाल कर सकते हैं।   
 

Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×
Enable GingerCannot connect to Ginger Check your internet connection
or reload the browser
Disable in this text fieldEditEdit in GingerEdit in Ginger×

0 thoughts on “Medium app क्या है इसे कैसे use करें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top