आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे
मोबाइल मे Photo Video कैसे छिपाएँ? आज के समय मे ज़्यादातर लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल
करते हैं और आप सभी जानते हैं एक स्मार्ट फोन मे सभी अपने gallery मे कई प्रकार के photos
व videos को रखते
हैं इसमे साधारण फोटो के साथ कई पर्सनल फोटोस भी होती हैं अक्सर कई बार हमारे मोबाइल
को जब कोई अन्य व्यक्ति दोस्त या फॅमिली मेम्बर लेता है तो हम नहीं चाहते हैं की वो
हमारे पर्सनल फोटो या विडियो को देखें। और इसके लिए हम अपने photo video को hide कैसे करें इसके बारे मे सोचते हैं।
मोबाइल मे उपपस्थित फोटो विडियो
को कोई अन्य व्यक्ति न देखे इसके लिए हम कई प्रकार के स्क्रीन लॉक भी लगाकर रखते हैं
लेकिन पुछने पर हमे लॉक के बारे मे बताना भी पड़ता है और फिर वह व्यक्ति हमारे सभी प्राइवेट
फोटो व विडियो को देख लेता है लेकिन आज हम ऐसे ट्रिक के बारे मे जानेंगे जिसकी मदद
से आप किसी particular विडियो या फोटो को कुछ ही पल मे छिपा सकते हैं।
मोबाइल मे Photo Video कैसे छिपाएँ
यदि आप अपने मोबाइल मे कुछ
पर्सनल फोटो विडियो आदि को रखते हैं लेकिन कोई उसे देख न ले इस वजह से आपको बार बार
उसे डिलीट करना पड़ता है तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप बहुत ही आसानी से
बस कुछ ही मिनटों मे अपनी पर्सनल विडियो या फोटो को छुपा सकते हैं।
Photo या विडियो छिपाने के लिए आपको पूरे मोबाइल मे लॉक लगाने
की जरूरत नहीं है आप जिस फोटो या विडियो को चाहें उसे अपने मोबाइल मे ही छिपा सकते
हैं वो भी बहुत ही आसान तरीके से और जब चाहें उसे देख सकते हैं।
इस प्रकार से यदि आप फोटो या
विडियो को छिपाते हैं तो छिपाई हुयी फोटो और विडियो के अलावा बाकी सारी image video आदि आपकी gallery
मे पहले की तरह ही रहेंगे आइये समझते
हैं यह सब कैसे किया जाता है।
मोबाइल मे Photo Video छिपाने के लिए बेस्ट तरीका
आपको हम यहाँ एक app के
बारे मे बताएँगे और इसे एक बार download
करने के बाद आप आसानी के साथ इसका
उपयोग कभी भी photo छिपाने वाले एप के रूप मे कर सकते हैं और फोटो विडियो
को छिपाने के लिए आपको इस एप को ओपन करने की जरूरत भी नहीं होगी।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे गूगल play store से UC Vault app
download करना है
Step 2. UC Vault
App download करने के
बाद इसमे आपको अपने Email से लॉगिन कर password
set करना है
Step 3. इसके बाद आप इस एप मे अपनी gallery मे मौजूद किसी भी photo
image या video छुपा सकते हैं।
Step 4. UC Vault
मे फोटो या विडियो छिपाने के लिए आप
vault app के अंदर से photo video
को सीधे gallery से import कर सकते हैं
Step 5. इसके अलावा आप किसी photo या video को जल्दी छिपाने के लिए सीधे ही use gallery से vault पर send
कर सकते हैं और इसके बाद वह data vault मे आ जाएगा।
Step 6. UC Vault
मे मौजूद डाटा को देखने के लिए आपको
इसमे password की आवश्यकता होगी जिसे आप पर्सनल रख सकते हैं
Step 7. यदि आप किसी फोटो को वापस gallery मे लाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको vault से photo को export
करना होगा।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से
एक बार इस photo video छुपाने वाले एप को download करने के
बाद कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से किसी particular फोटो इमेज विडियो आदि को कुछ ही पल मे छिपा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- FM Whatsapp Download कैसे करें 2021 आसान तरीका
- Signal messenger app किस देश का है
- BiP Messenger App किस देश का है
यहाँ दी गई जानकारी से आप समझ
ही गए होंगे मोबाइल मे Photo Video
कैसे छिपाएँ इसके अलावा यहाँ बताई
गई यह जानकारी एक आसान तरीका बताती है जिससे आप एक थर्ड पार्टी एप का उपयोग कर फोटो
इमेज विडियो आदि डाटा को अपने एप मे छिपा सकते हैं और इस एप की एक खास बात है इसमे
मौजूद emai id की हेल्प मे आप अन्य मोबाइल मे डाटा का backup भी प्राप्त कर सकते हैं।