आज इस पोस्ट के मध्यम से हम
जानेंगे Facebook autoplay video
कैसे बंद करें?
आज के समय मे ज़्यादातर स्मार्ट उपयोगकर्ता facebook
app का इस्तेमाल करते हैं यह एक बहुत ही
पॉपुलर और विशाल शोषल नेटवर्किंग प्लैटफ़ार्म है जिसके माध्यम से हम विश्व मे रहने वाले
अलग अलग देशों के लोगो से जुड़ सकते हैं उनसे friendship कर सकते
हैं।
Facebook का इस्तेमाल अब videos देखने के
लिए भी किया जाता है यहाँ आपको लोगों द्वारा साझा किये गए videos पूरा भंडार मिलता है और यह इतना easy to use है की इसमे
विडियो देखते हुये घंटो बीत जाते हैं और पता भी नहीं चलता है फेसबुक के मोबाइल app मे
जब आप विडियो देखते हैं तो एक विडियो के खत्म होने के बाद अपने आप दूसरा शुरू हो जाता
है ऐसे मे हमारा समय तो बर्बाद होता ही है data
का भी loss होता है ऐसे मे हम जानेंगे Facebook autoplay video कैसे बंद किया जा सकता है? जिससे हमारे फेसबुक मे ऑटोमैटिक विडियो न चलें।
Facebook autoplay
video कैसे बंद करें?
अक्सर खाली समय मे हम लोग अपने
मोबाइल फोन का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं और ऐसे मे हम अपने फेसबुक को ओपन कर
लेते हैं और यदि हम वहाँ साझा किए गए विडियो को देखते हैं तो एक विडियो के समाप्त होने
पर उसी से रिलेटेड अन्य विडियो मोबाइल स्क्रीन पर play होने लगता है।
इसी प्रकार हम देखते हुये कई
विडियो को देख लेते हैं और ऐसे मे हमारा बहुत समय बर्बाद हो जाता है और डाटा का भी
काफी लॉस होता है और बाद मे कई लोगों को इसका एहसास होता है और इससे उन्हे पछतावा भी
होता है।
यदि आप भी इस बात को लेकर परेशान
है तो आपको चिंता करने की बात नहीं है हम यहाँ आपको ऐसी ट्रिक बताएँगे या फेसबुक सेटिंग
के बारे मे बताएँगे जिससे आप Facebook
autoplay video को stop band off कर सकते हैं।
Facebook autoplay
video को बंद stop करने के लिए ये करें
Step 1. सबसे
पहले आप अपने मोबाइल मे facebook app
ओपन करें
Step 2. राइट
साइड मे टॉप पर दी गई three line
पर क्लिक करें
Step 3. अब
यहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जहां आप जहां आपको Setting and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 4. अब
आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 5. अब
यहा आपको कई ऑप्शन मिलेंगे आपको नीचे स्क्रॉल करना है और Media and Contacts को सर्च कर उस पर क्लिक करना है।
Step 6. अब
यहाँ आपको Autoplay पर क्लिक करना है
Step 8. अब
आपके सामने विडियो को autoplay
करने का ऑप्शन सिलैक्ट मिलेगा जहां
पर आपको Never Autoplay video पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आप यदि यहाँ दी गई
steps को follow करते हैं तो आप अपने फेसबुक एप पर चलने वाले automatic facebook video को बंद कर सकते हैं और अनचाहे विडियो को देखने से बच
सकते हैं इससे आपके समय की बचत होगी और आपका डाटा भी लॉस नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें
अब आप समझ ही गए होंगे Facebook autoplay video कैसे बंद करें? फेसबुक पर आपको मनोरंजन से
संबन्धित कई विडियो देखने को मिल जाता है और जब हम एक विडियो को देखते हैं तो फिर अपने
आप अगला विडियो शुरू हो जाता है जिसे हम देखने लगते हैं और आने वाले सभी विडियो हमारे
इंटरेस्ट के अनुसार ही दिखाये जाते हैं जिससे हम इसे स्टॉप भी नहीं कर पाते हैं लेकिन
यदि आप autoplay video को बंद कर दें तो आपकी यह समस्या खत्म हो सकती है।