आज हम सीखेंगे Whatsapp मे language कैसे change करें? आप सभी जानते
हैं whatsapp एक popular app है जो लगभग
हर एक स्मार्ट फोन user के मोबाइल मे होती है whatsapp
का उपयोग दुनिया भर के कई देशों मे किया जाता है समान्यतः whatsapp
इंग्लिश मे use होता है लेकिन इसमे अन्य भाषाओं
को choose करने का ऑप्शन होता है जिसमे आप india की अन्य प्रांतीय भाषाओ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यदि आप अपने whatsapp मे अपने मनपसंद
भाषा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए whatsapp आपको भाषा
बदलने का ऑप्शन देता है और इसके लिए आपको किसी अन्य थर्ड पार्टी एप को download
करने की जरूरत नहीं है बल्कि whatsapp मे ही भाषा
बदलने का ऑप्शन दिया गया होता है जिससे आप whatsapp language change कर सकते हैं।
Whatsapp मे language कैसे change
करें Step by Step जाने
यदि आप whatsapp apk का उपयोग
अपनी भाषा मे करना चाहते हैं तो आप अपने whatsapp की भाषा (language) बदल सकते हैं इसके लिए आप अपने whatsapp की setting
से भाषा का चयन कर सकते हैं।
Whatsapp मे आप कई प्रकार की भाषा का उपयोग कर सकते
हैं इसमे English, हिन्दी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, तमिल आदि भाषाएँ
शामिल है। whatsapp मे language बदलने के
लिए आप नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल मे whatsapp
ओपन करें
Step 2. अब आप ऊपर दिये गए three dot ऑप्शन पर क्लिक करें
Step 3. यहाँ आपको setting के
ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 4. Setting के अंतर्गत
आपको chat के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 5. यहाँ आपको कई ऑप्शन दिखेंगे जहां आपको App
language के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6. अब आपके सामने कई language दिखाई देगी जहां से आप अपनी भाषा को चुन सकते हैं।
इस प्रकार इन दिये गए steps के माध्यम से आप अपने whatsapp language को change
कर सकते हैं whatsapp मे आप कई अलग अलग भाषाओं
का उपयोग कर सकते हैं। कई लोग whatsapp मे अन्य फीचर्स का उपयोग करने के लिए whatsapp के Mod version का इस्तेमाल करते हैं whatsapp के इस version का इस्तेमाल किसी डिवाइस के लिए harmful हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
- Whatsapp Font Size कैसे चेंज करें
- Whatsapp Theme कैसे Change करें
- WhatsApp से पैसा कैसे कमाएं 2021 के बेस्ट तरीके
अब आप समझ गए होंगे Whatsapp मे
language कैसे change करें? Whatsapp अपने users के लिए कई
update प्रोवाइड करता रहता है इन अपडेट का उपयोग करने के लिए
आपको whatsapp को समय पर अपडेट करना चाहिए।