खालिद बिन मोहसेन शैरी का जन्म 28 फरवरी 1991 को सऊदी अरब में हुआ।

साल 2013 के अगस्त महीने में खालिद को दुनिया का दूसरा सबसे वजनी व्यक्ति घोषित किया गया था।

खालिद बिन मोहसेन शैरी दुनिया का सबसे वजनी जिंदा इंसान घोषित किया गया था।

साल 2013 में खालिद की उम्र 22 साल थी, उस समय इनका वजन 610 किलोग्राम था।

इनके बारे में जानने के बाद साल 2013 में तत्कालीन सऊदी किंग अब्दुल्ला ने उसे रियाद इलाज के लिए बुलाया।

खालिद को उसके घर से क्रेन के सहारे बाहर लाया गया था

खालिद को हॉस्पिटल लाया गया तो उनके वजन को कम करने के लिए कई तरह के डाइट प्लान बनाए गए

डाइट प्लान के अलावा इनके ऊपर कई सर्जरी की गई जिससे 6 महीने में ही उसका वजन 320 किलोग्राम कम हो गया था।

सर्जरी की हेल्प से इन्हे कुछ सालों मे चलने योग्य बनाया गया

आज खालिद सिर्फ 68 किलोग्राम के हैं. अब उन्हें देखकर सब हैरान है कि कभी इनका वजन 610 किलोग्राम था।