Mobile Phone me Adult Website ko kaise Block kare

Mobile Phone me Adult Website ko kaise Block kare: आज के समय मे लगभग हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहा है और किसी न किसी माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है ऐसे मे इंटरनेट सभी की आवश्यकता भी बन गया है, इंटरनेट के माध्यम से कई प्रकार के ऑनलाइन वर्क को आसानी से किया जाता है लेकिन कई बार मोबाइल फोन पर कुछ ऐसा कंटैंट दिखाई देने लगता है जो कि देखने योग्य नहीं होता है और कई लोग इस प्रकार के एडल्ट कंटैंट को अपने मोबाइल पर देखना पसंद नहीं करते हैं और एडल्ट कंटैंट को ब्लॉक करना चाहते हैं। 

 

मोबाइल फोन का इस्तेमाल घर मे सभी सदस्य करते हैं लेकिन कई बार बच्चे भी आपका मोबाइल उपयोग करते हैं और कार्टून देखना, गेम खेलना, ऑनलाइन स्टडी करना जैसे काम करते हैं लेकिन ऐसे समय पर यदि किसी प्रकार का एडल्ट या अश्लील कंटैंट एड के रूप मे स्क्रीन पर आ जाता है तो बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है इससे बचने के लिए इस प्रकार के पॉर्न या अश्लील कंटैंट को मोबाइल फोन पर बैन कर सकते हैं जिससे इस प्रकार का कोई भी वयस्क कंटैंट मोबाइल पर दिखाई नहीं देगा आइये समझते हैं यह सब कैसे होगा। 

Mobile Phone me Adult Website ko kaise Block kare

 

Mobile Phone me Adult Website ko kaise Block kare

 

Technology के दौर मे मोबाइल फोन काफी स्मार्ट हो गया है हमारे जीवन मे इसकी उपयोगिता भी काफी बढ़ गई है बच्चों को भी मोबाइल का उपयोग करना काफी पसंद होता है और वे इससे कई चीजें सीखते भी हैं लेकिन फिर भी बच्चों को मोबाइल देने से हम सब के मन मे एक डर बना होता है कि कहीं गलती से बच्चे कुछ एडल्ड बोल्ड या अश्लील कंटैंट न देखें। 

 

इस प्रकार के डर से बचने के लिए व निश्चिंत होकर मोबाइल फोन बच्चों को देने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गई इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे बच्चों को इस प्रकार के कंटैंट से बचाया जा सकता है वैसे तो बच्चों को ज्यादा मोबाइल नहीं उपयोग करने देना चाहिए लेकिन यदि आप कुछ समय के लिए बच्चों को मोबाइल देते हैं तो इस सेटिंग को मोबाइल मे जरूर करें और बच्चों गंदी विडियो या इमेज देखने से बचाएं। 

 

Google chrome मे Adult website को कैसे ब्लॉक करें 

 

इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हमेशा ही गूगल के भरोसेमंद प्रॉडक्ट उपयोग करें चूंकि क्रोम इसी प्रकार का एक ब्राउज़र हैं जहां आप आसानी से एडल्ट कंटैंट को ब्लॉक कर सकते हैं अपने मोबाइल फोन पर क्रोम ब्राउज़र को सुरक्षित करने के लिए व एडल्ट कंटैंट से बचाने के लिए यह सेटिंग करें 

 

• सबसे पहले अपने मोबाइल मे क्रोम ब्राउज़र ओपन करें 

• क्रोम ब्राउज़र की हेल्प से Google ओपन करें 

• राइट साइड मे दिये गए थ्री लाइन मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करें 

• यहाँ आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जहां सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 

• सेटिंग के अंतर्गत आपको SafeSearch Filters मे Hide explicit results पर क्लिक कर टिक करना है 

• अब थोड़ा स्क्रॉल कर सेव के बटन पर टैप करें 

 

इस प्रकार से आप यहाँ दी गई जानकारी के अनुसार अपने स्मार्ट फोन मे क्रोम ब्राउज़र मे एडल्ट कंटैंट को ब्लॉक कर सकते हैं और इंटरनेट पर अनचाहे कंटैंट की सर्च को इस प्रकार से रोका जा सकता है। 

 

Play Store मे Adult content को कैसे ब्लॉक करें 

 

Android यूजर अक्सर किसी भी प्रकार की एप या गेम को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन प्ले स्टोर पर भी कई ऐसे Games व Application मौजूद हैं जो एडल्ट कंटैंट से भरी होती है ऐसी किसी भी अनचाही अश्लील सर्च को रोकने के लिए आप प्ले स्टोर से एडल्ट सर्च को ब्लॉक कर सकते हैं चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं। 

 

• सर्वप्रथम एंडरोइड मोबाइल मे प्ले स्टोर को ओपन करें 

• प्रोफ़ाइल के आइकॉन पर क्लिक करें 

• यहाँ सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 

• सेटिंग के अंतर्गत Family के ऑप्शन पर क्लिक करें 

• यहाँ आपको Parental control, parent guide का ऑप्शन ऑफ मिलेगा 

• इस पर क्लिक कर parental control को ऑन करें  

 

• जब आप इस ऑप्शन को ऑन करेंगे तो यहाँ आपको एक पिन जनरेट करना पड़ेगा 

• इसके बाद जब भी आप प्ले स्टोर पर किसी एडल्ट कंटैंट को सर्च करेंगे तो यह पिन माँगेगा 

• पिन एंटर करने के बाद ही ऐसा कोई कंटैंट ओपन होगा अन्यथा नहीं। 

 

इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के साथ प्ले स्टोर पर मौजूद एडल्ट सर्च को रोकने के लिए ऐसी किसी भी सर्च को ब्लॉक कर सकते हैं। 

 

Android के Google Browser मे Adult सर्च को ब्लॉक कैसे करें 

 

Android फोन मे प्री इन्स्टाल गूगल का एक ब्राउज़र होता है जिसका इस्तेमाल अक्सर लोग इन्फॉर्मेशन सर्च करने के लिए करते हैं लेकिन यदि आपका मोबाइल बच्चों के हाथ मे हैं और गलती से कुछ एडल्ट सामग्री ओपन हो जाती है तो इससे गलत प्रभाव हो सकता है इसलिए इससे बचने के लिए इसमे एक सेटिंग की जा सकती है और इस प्रकार की एडल्ड वैबसाइट को ब्लॉक किया जा सकता है। 

 

• सबसे पहले गूगल के ब्राउज़र को ओपन करें 

• यहाँ नीचे की ओर आपको more के ऑप्शन पर क्लिक करें 

• More के अंतर्गत setting के ऑप्शन पर क्लिक करें 

 

• अब आप General के ऑप्शन पर क्लिक करें 

• यहाँ कुछ स्क्रॉल करने पर SafeSearch का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे एनेबल करें 

 

इस प्रकार की सेटिंग करने के बाद आप इस ब्राउज़र पर अनचाहे सर्च या एडल्ट सर्च को रोक सकते हैं।

 

अब आप समझ ही गए होंगे Mobile Phone me Adult Website ko kaise Block kare? यह जानकारी मुख्य रूप से बच्चों द्वारा गलती से की जाने वाली अनचाही सर्च को रोकने के लिए है जिसे आप अपने मोबाइल मे उपयोग कर सकते हैं इसके अतिरिक्त Gallery मे इस प्रकार का कोई भी कंटैंट न रखें जिससे बच्चों पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव पड़े। 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top