Blog को Google में Rank कैसे करें?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते है कि Blog को Google में Rank कैसे करें? तब आज आपको यहाँ Blog को Google में Rank कैसे करें? से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी यदि आप  एक ब्लॉगर है, और आप अपने BLOG या WEBSITE के लिए अच्छे-अच्छे ARTICLE लिखते हैं।
आज हम जानेंगे कि BLOG या WEBSITE पर Blog को Google में Rank कैसे करें?आपको कुछ विशेष बातो पर ध्यान देना होता है, अपने BLOG WEBSITE को GOOGLE में RANK करने सम्बंधित  आज हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने BLOG WEBSITE को GOOGLE, YAHOO, BING  पर आसानी से RANK कर सकते हैं।

 

BLOG को GOOGLE में RANK कैसे करें
BLOG को GOOGLE में RANK कैसे करें?
 


BLOG को GOOGLE में RANK कैसे करें? 

 
यदि आप इन टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी POST GOOGLE के फर्स्ट पेज पर टॉप पोजिशन पर RANK कर सकती है। और वहां से आपको एक बहुत अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है आइए समझते हैं में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए और समझते है कि कैसे Blog को Google में Rank कैसे करें?
 
दोस्तों आप जिस भी टाइप से रिलेटेड BLOG लिखते हैं तब आपको अपने BLOG से रिलेटेड KEYWORD को सर्च करना होगा। और वहां देखना होगा कि उस KEYWORD पर पहले से कौन सी  WEBSITE GOOGLE पर RANK कर रही हैं। वह आपके कॉम्पिटिटर होते हैं और आपको कम्पेटिसन  को देखते हुए अपने BLOG POST को लिखना होता है। इसके लिए आपको अपने कॉम्पिटिटर से अच्छा BLOG लिखना होता है ताकि आप उन्हें बीट कर सकें।
 
1. लंबा ARTICLE लिखें।

दोस्तों जब भी आप किसी पार्टिकुलर TOPIC पर ARTICLE लिखते हैं तब आपको यह ध्यान रखना है कि उस TOPIC से रिलेटेड जितनी भी POST GOOGLE पर पहले पेज  पर RANK कर रही है। जो टॉप पेज पर RANK करते हैं उन BLOG  को देखते हुए आपको अपना ARTICLE लिखना है। और आप कोशिश  करें कि जो भी BLOG  पहले से RANK है आप उससे ज्यादा लंबा ARTICLE लिखें।  और अपने कॉम्पिटिटर को बिट  करने की कोशिश करें।
 
2, IMAGE के SIZE को कंप्रेस करें।

दोस्तों आप जब भी किसी ARTICLE को लिखते हैं तब आपको एक चीज का विशेष रूप से ध्यान देना आप एक अच्छा ARTICLE लिखने के लिए हमेशा उसमें इमेजेस का उपयोग करते हैं, और कभीकभी आप IMAGE अच्छी लगने के चक्कर में उसे हाई क्वालिटी में ही अपलोड कर देते हैं। लेकिन आपको एक चीज का विशेष तौर पर ध्यान रखना है आपको हमेशा अपने BLOG  पर IMAGE अपलोड करते समय उसके SIZE  को जरूर कंप्रेस करना है।
 
मतलब एक कम SIZE  की IMAGE को आपको अपलोड करना है। ऐसे में आपके BLOG की लोडिंग स्पीड हमेशा अच्छी रहती है यदि आप हाई क्वालिटी की IMAGE का यूज करते हैं तब आपके BLOG की लोडिंग क्वालिटी और स्पीड नार्मल  हो जाती है।
 
3. INTERLINKING करें।

अपने ARTICLE को POST करते समय आपको विशेष तौर पर इस चीज का ख्याल रखना है कि आपके जो भी कंपीटीटर हैं आप उनके BLOG को अच्छे से रीड करें। और वहां देखें कि वह किस प्रकार के Enterlink को ऐड करते हैं आप कोशिश करें कि आप उनसे ज्यादा WEBSITE पर INTERLINKING करें। और आप हाई अथॉरिटी WEBSITE को प्रायोरिटी दें और उसे INTERLINKING करें। 


बड़ीबड़ी WEBSITE को INTERLINKING करने से GOOGLE के बूट्स आपकी WEBSITE को जल्दी फाइंड आउट करते हैं और इस प्रकार से यदि आप INTERLINKING में बड़े BLOG या WEBSITE के LINK देते हैं तो आपको वहां से जरूर फायदा मिलता है।
 
4. Blog की  loading speed फ़ास्ट  करें

आप हमेशा इस चीज का ध्यान रखें कि आपके BLOG WEBSITE के लोडिंग स्पीड तेज  होनी चाहिए मतलब उसे लोड होने में कम समय लगना चाहिए। जैसे ही कोई VISITर आपके ARTICLE पर या आपके किसी BLOG  के LINK पर क्लिक करता है तो आपकी WEBSITE जल्दी से ओपन होनी चाहिए। 


मतलब उसकी लोडिंग होने की स्पीड अधिक होना चाहिए और टाइम कम होना चाहिए। इसलिए आप अपने BLOG में यूज होने वाली IMAGE को कंप्रेस करके लगाएं और भी कई चीजों का ख्याल रखें जिससे आपके BLOG  की लोडिंग स्पीड अधिक हो।
 
5. Heading tag का  proper उपयोग करें।

दोस्तों आप जब भी किसी पार्टिकुलर TOPIC पर ARTICLE लिख  रहे होते हैं तब आपको वहां पर हेडिंग एक से ज्यादा नहीं देना है। मेन HEADING आपको एक ही रखना है, उसके बाद  आप सब हेडिंग के रूप में h2 और h3  के रूप में अन्य HEADINGS का उपयोग कर सकते हैं। 


इस प्रकार से आप h1, h2, h3 tag  का उपयोग करें। और सब HEADING को आप एक से अधिक रख सकते हैं। उसके बाद माइनर HEADING  भी अधिक रख सकते हैं।
 
6. आप POST के अंत में YOUTUBE वीडियो लगा सकते हैं।

यदि आप कोई एक अच्छा ARTICLE लिखना चाहते हैं, तब आप वहां पर अपने ARTICLE से संबंधित यदि किसी YOUTUBE वीडियो को लगाना चाहते हैं तो आप उसे भी LINK कर सकते हैं। 


इससे आपको फायदा ही मिलेगा और GOOGLE में आपके रैंकिंग पोजीशन भी बढ़ती है। यदि आप चाहें तो किसी भी YOUTUBE वीडियो को आप अपने BLOG पर लगा सकते हैं।
 
7. COPYRIGHT फ्री IMAGE का उपयोग करें।

अपने BLOG में उपयोग होने वाली IMAGE को आप हमेशा COPYRIGHT फ्री IMAGE के रूप में उपयोग करें। यदि आप किसी WEBSITE की IMAGE का उपयोग करते हैं तब ऐसे में आपको भविष्य में COPYRIGHT का इशू सकता है। इसलिए आप कोशिश  करें कि हमेशा COPYRIGHT फ्री IMAGE का उपयोग करें।
 
इसके लिए आपको GOOGLE पर कई ऐसी WEBSITE मिल जाएगी जहां से आप COPYRIGHT फ्री IMAGE का उपयोग कर सकते हैं। और इसके अलावा यदि आपको एडिटिंग का थोड़ा बहुत नॉलेज है तो आप आसानी से एडिटिंग के माध्यम से एक अच्छी IMAGE क्रिएट कर सकते हैं और अपने BLOG पर उसे अपलोड कर सकते हैं।
 
8. लाइटवेट थीम का यूज करें।

आप अपने BLOG या WEBSITE में जिस भी टीम को उपयोग करते हैं,आप उसे एकदम लाइटवेट रखें। ऐसे में एक प्रकार से आप  user-friendly थीम का उपयोग कर सकते हैं। और जैसे ही कोई यूजर आपकी WEBSITE पर आए तो उसे आपकी  WEBSITE का इंटरफ़ेस आसानी से समझ में आना चाहिए। जब आपके BLOG की  थीम लाइटवेट होती है तब आपके BLOG की लोडिंग स्पीड भी अच्छी होती है।और साथ ही  साथ वह देखने में भी अच्छी लगती है।
 
9. प्रॉपर ऐड को सेट करें।

 यदि आपने अपने BLOG या WEBSITE के लिए GOOGLE ADSENSE का अप्रूवल ले रखा है या आप किसी अन्य नेटवर्क का उपयोग करते हैं। तब ऐसे में आपको एक सही ढंग से अपने BLOG या WEBSITE पर ऐड चलाने चाहिए। जिससे भी किसी भी USER को इरिटेटिंग लगे।
 
और यदि वह आपके BLOG WEBSITE पर VISIT करता है, तो उसे किसी भी प्रकार की ऐड से संबंधित PROBLEM नहीं होनी चाहिए। और आसानी से आपका BLOG उसे एक्सेस होना चाहिए।
 
10. सही TITAL और META DISCRIPTION का यूज करें।

आप जिस भी TOPIC पर ARTICLE लिखते हैं, आप उसके TITAL को सही से उपयोग करें। मतलब आपने जो भी TITAL उसे  किया है अब उसी से संबंधित POST भी लिखें। और इसके अलावा आप एक अच्छा META DISCRIPTIONका भी उपयोग करें।


क्योंकि जब भी आपकी POST GOOGLE पर RANK करती है तब वहां पर आप का TITAL और मेटा  DISCRIPTION ही दिखाई देता  है। और यह मेन चीज है इसलिए आप कोशिश करें कि आप अच्छे से अच्छे TITAL और मेटा  DISCRIPTION का उपयोग करें।
 
11. ARTICLE में मुख्य KEYWORDका उपयोग करें।

 जब आप अपने BLOG या WEBSITE के लिए कोई ARTICLE लिखते हैं तब आपको इस चीज का विशेष तौर पर ख्याल रखना है कि आप के मुख्य KEYWORDका उपयोग उसमें एक सही मात्रा में होना चाहिए। मतलब आप यदि एक 1000 वर्ड का ARTICLE लिखते हैं तो वहां पर कम से कम सात से आठ बार आप के मुख्य KEYWORDका उपयोग किया जाना चाहिए। इससे आपके ARTICLE को GOOGLE में रैंक होने में सहायता मिलती है।
 
12. PERMALINK या URL को KEYWORD से रिलेटेड लिखें।

आप जिस भी TOPIC पर ARTICLE लिखते हैं आपको इस चीज का विशेष तौर पर ध्यान रखना है कि आप उस में यूज होने वाला PERMALINKया URL उसी ARTICLE से संबंधित बनाएं। इसके लिए आपको PERMALINKका एडिट करने का ऑप्शन दिया होता  है।  


GOOGLE के द्वारा कई बार यह ऑटोमेटिकली ले लिया जाता है, लेकिन इसे आप एडिट करके अपने KEYWORD के अकॉर्डिंग बना सकते हैं। और यह छोटा और easy होना चाहिए।
 
13. सही KEYWORD का उपयोग करें।

आप जिस भी TOPIC पर अपना BLOG या ARTICLE लिखना चाहते हैं, आप उसको पहले अच्छे से फाइंड ऑफ करें। मतलब उस पर्टिकुलर KEYWORD की SEO  डिफिकल्टी 15 से कम होनी चाहिए। यदि आप एक शुरुआती BLOGGER है तो और यदि आपकी कई  POST RANK कर चुकी हैं तब आप उसकी ज्यादा SEO  डिफिकल्टी पर भी उसे RANK करा सकते हैं। 


लेकिन शुरुआती दौर में आपको कोशिश करना है कि आप कम से कम SEO  डिफिकल्टी वाले KEYWORD को चयन करें। और उसी पर ARTICLE लिखें ताकि आपको GOOGLE में RANK करवाने में ज्यादा PROBLEM क्रिएट ना हो। और आपका यह सवाल Blog को Google में Rank कैसे करें? हमेशा के लिए ख़त्म हो जाये। 


14. SOCIAL MEDIA पर SHARE  करें 



दोस्तों जब भी आप किसी पर्टिकुलर टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल को लिखते है, तो उसे आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर SHARE करना न भूलें। इसके लिए आप FACEBOOK, TWITTER, INSTAGRAM, PINTEREST, TUMBLR आदि SOCIAL MEDIA PLATFORM का उपयोग कर सकते है। इसके आलावा आप व्हाट्सप्प पर अपने आर्टिकल के लिंक को शेयर कर सकते हो। 


conclusion 

 

सोशल मीडिया ट्रैफिक का एक बहुत ही बड़ा Source है आप इसका फायदा लेकर अपने Blog पर Traffic Drive कर सकते है। और जब आप हमारे द्वारा दी गई टिप्स को फॉलो करते है, तो आपके ब्लॉग के गूगल में रैंक होने के चांसेस भी बढ़ जाते है। 


इस प्रकार से यदि आप अपने ARTICLE या BLOG को लिखते हैं, तब आपको GOOGLE में RANK  कराने में कोई भी PROBLEM नहीं होती है। और आप आसानी से किसी ARTICLE को GOOGLE में RANK करवा सकते हैं। 


उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी जो कि  Blog को Google में Rank कैसे करें? से सम्बंधित है आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment कर सकते हैं।
 

 

8 thoughts on “Blog को Google में Rank कैसे करें?”

  1. This is the right website for everyone who would like to find out about this
    topic. You realize so much its almost hard to argue with you
    (not that I actually would want to…HaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that’s been discussed for decades.
    Great stuff, just wonderful!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top