मोबाइल से लोगो कैसे बनाएँ – How to Make Logo in Mobile Free

आज के इस आर्टिकल मे हम समझेंगे अपने मोबाइल से लोगो कैसे बनाएँ यदि आपका कोई ब्रांड बिज़नस या यूट्यूब चेनल है तो आपको लोगो की आवश्यकता तो होती होगी लेकिन यह जरूरी नहीं की सभी अपने जरूरत के लिए लोगो बना सके जब आपको अपने ब्रांड के लिए अपने कंपनी नेम या youtube चेनल के लिए लोगो की आवश्यकता होती है तो किसी क्रिएटर को इसके लिए आपको पैसे देना पड़ता है आज हम यहाँ जानेंगे की आप कैसे अपने मोबाइल से ऑनलाइन लोगो बना सकते हैं।

यदि आप भी किसी प्रकार के ब्रांड से संबन्धित लोगो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता की ow to make logo in mobile free तो कोई बात नहीं इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Mobile se logo kaise banaye और इसके लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और आप अपने मोबाइल से प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं।

मोबाइल से लोगो कैसे बनाएँ - How to Make Logo in Mobile Free

 

How to Make Logo in Mobile Free – Create Logo Free Online | मोबाइल से लोगो बनाना सीखे | Full Guide Hindi

यदि आप किसी ब्रांड को प्रमोट करते हैं आपका कोई business है या आपका ब्लॉग वैबसाइट या यूट्यूब चेनल है तो आपको उसके लिए logo की आवश्यकता होती है एक लोगो के इस्तेमाल करने से आपका ब्रांड काफी प्रोफेशनल लगता है एक प्रोफेशनल लोगो बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा skills की आवश्यकता नहीं होती है बस आप को यहाँ बताई गयी steps को थोड़ा समझना होगा और इसके लिए आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिये मोबाइल से लोगो बनाना सीखे।

मोबाइल से लोगो कैसे बनाएँ full detail

यहाँ हम आपको सिखाएँगे Picsart से लोगो कैसे बनाएँ और यह जानने के लिए आपके मोबाइल मे picsart app होना चाहिए इसे आप play
store
से download कर सकते हैं।

जब आप Picsart photo editor app को download कर लेते हैं तो आप इसकी मदद से आप आसानी के साथ एक प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं आइये समझते हैं free me bina kisi watermark ke हाइ क्वालिटी का लोगो कैसे बनाए?

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे picsart को ओपन करें Home पेज पर आपको एक plus का icon दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करें

Step 2. यहाँ आपको कई प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं जिससे आप किसी भी फोटो को प्रोफेशनली एडिट कर सकते हैं लेकिन हमे चूंकि एक लोगो बनाना है तो इसके लिए हमे सबसे पहले एक background choose करना है और एक प्रोफेशनल लोगो के लिए एक प्लेन बैक्ग्राउण्ड काफी अच्छा लगता है

Step 3. यहाँ आप जब नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको background के लिए color background का ऑप्शन मिलेगा जहां आपको कई colors के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आप किसी भी एक कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं हम यहाँ इस प्रकार का रेड कलर ले रहे हैं

 

Step 4. अब आप को नीचे एडिट करने के लिए कई प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे जहां हम text के ऑप्शन को सिलैक्ट करेंगे 

 

अब आपको अपने ब्रांड से संबन्धित नाम के letter को लेना है उदाहरण के लिए हम यहाँ technicalworld hindi का TH ले रहे हैं और इसका लोगो बना रहे हैं

 

Step 5. इसके बाद आप font के ऑप्शन के माध्यम से font बदल सकते हैं और लोगो मे लिखे text को arrow की हेल्प से बड़ा या छोटा कर सकते हैं

 

Step 6. अब आप चाहें तो text मे strok की मदद से एक बॉर्डर कलर दे सकते हैं हम यहाँ ब्लेक strok दे रहे हैं

Step 7. इसके अलावा नीचे दिये गए ऑप्शन पर स्लाइड करने पर आपको shadow का ऑप्शन मिलता है जिसे आप अपने लोगो मे use कर सकते हैं

 

Step 8. अब आप अभी तक बने लोगो को ok करें इसके बाद आपके सामने फिर से कई option दिखाई देंगे 

 

Step 9. जहां आपको Tools का option मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको shape crop पर क्लिक करना है। 

 

Step 10. अब आपके सामने कई प्रकार के shape दिखाई देंगे यहाँ आप लोगो के लिए सर्कल वाले ऑप्शन को चुने।

 

Step 9. अब आपका आप अपने लोगो इस प्रकार एडजस्ट करें जिससे आपके लोगो का टेक्स्ट राउंड सर्कल के अंदर फिट हो जाए इस प्रकार आपका प्रोफेशनल लोगो बनकर तैयार हो जाएगा अब आप इसे सीधे save के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने मोबाइल के gallery मे save कर सकते है।

 

 

इस प्रकार से आप यहाँ दी जानकारी के माध्यम से अपने मोबाइल के उपयोग से बहुत ही आसानी के साथ आरके प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं और यदि आप किसी ऑनलाइन टूल की मदद से जब इस प्रकार के लोगो बनाते हैं तो आपके लोगों मे कंपनी का watermark होता है लेकिन यहाँ आप बिना watermark के प्रोफेशनल लोगो बना सकते हैं।

 

अब आप समझ ही गए होंगे मोबाइल से लोगो कैसे बनाएँ Mobile se logo kaise banaye और बिलकुल फ्री मे यहाँ बताई गई जानकारी के द्वारा आप अपने youtube channel, blog, website, Busuness brand इत्यादि के लिए आसानी से लोगो बना सकते हैं और वह भी बिना किसी watermark के इस प्रकार के लोगो बनाने मे creator आपसे पैसे charge करते हैं और यहाँ आप फ्री मे आसानी से इसे बनाना सीख सकते हैं जब आप कुछ लोगो बनाएँगे तो आप और भी अच्छे से लोगो बनाना सीख जाएंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top