EarnKaro app से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें?

इस आर्टिकल मे हम समझेंगे EarnKaro app से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें? Internet पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन लोगों को ऐसे तरीकों की तलाश होती है जहां से आप बिना इनवेस्टमेंट के real मनी earn कर सके या कई लोग यह जानना चाहते हैं की mobile से कैसे ऑनलाइन पैसे कमाएं तो इसके ऑनलाइन कई apps मिलती है जो पैसे कमाने का वादा करती हैं लेकिन इसमे ज़्यादातर फेक होती है।

आज हम जिस एप के बारे मे बात कर रहे हैं इसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं और यह सच मे काम करने वाली app है यह app play store पर भी उपलब्ध है क्योंकि यह किसी प्रकार की bating या gambling से रिलेटेड नहीं है और यह app है EarnKaro app यहाँ आप ऑनलाइन product selling कर कमीशन के रूप मे पैसे कमा सकते हैं।

 

EarnKaro app से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें

 

बिना Investment मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाएं

 

आज के इस डिजिटल युग मे लगभग सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं इसके अंतर्गत ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पॉपुलर है बहुत से लोग बाजार की भीड़ से बचने के लिए अब ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं और इसी कारण अब कई ई कॉमर्स कंपनियाँ जैसे Amazon, Flipkart, Myntra आदि बहुत प्रचलित हो रहे हैं।

आप मे से कई लोगों ने affiliate marketing के बारे मे सुना होगा ये ई कॉमर्स कंपनियाँ अपने स्टोर पर affiliate program को जॉइन करने का ऑप्शन देती है जिसकी हेल्प से आप इनके प्रॉडक्ट को affiliate link के माध्यम से share कर सकते हैं और प्रॉडक्ट बिकने पर कमीशन के रूप मे आप पैसे कमा सकते हैं।

EarnKaro app भी कुछ इस प्रकार से काम करती है यहाँ पर आपको कई सारी ई कॉमर्स वैबसाइट के प्रॉडक्ट मिल जाते हैं जिसे आप ऑनलाइन share कर सकते हैं और प्रॉडक्ट बिकने पर आप कमीशन प्राप्त कर सकते हैं और इस app मे आपको किस प्रॉडक्ट पर कितने रुपए का प्रॉफ़िट होगा यह प्रॉडक्ट के सामने दर्शाया गया होता है।

 

EarnKaro app कैसे Download करें

 

यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो यह एप android user के लिए play store पर उपलब्ध है और इसे आप नीचे दिये गए steps की help से download कर सकते हैं।

Step 1. सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल पर Play store download करें

Step 2. प्ले स्टोर के सर्च ऑप्शन के माध्यम से आप EarnKaro app को सर्च करें  

Step 3. अब आप अपने स्क्रीन पर EarnKaro app का इंटरफ़ेस देखेंगे जिसे आप अपने मोबाइल मे download करें

Step 4. Download हो जाने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे Install करें

Step 5. अब आप आसानी के साथ EarnKaro app का उपयोग कर पैसे कमा सकते हैं

EarnKaro app कैसे Use करें?

 

जब आप इस एप को अपने मोबाइल मे download कर install कर लेते हैं तो आपके सामने यह सवाल आता है की अब इस एप को उपयोग कैसे कर सकते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए नीचे कुछ पॉइंट दिये गए हैं जिसे रीड करने के बाद समझ जाएंगे की इस एप को कैसे use किया जाता है

इस app को download करने के बाद आप जब इसे ओपन करते हैं तो इसमे सबसे पहले आपको signup करना होता है

 

Signup करने के लिए आप आप इसमे facebook accont से signup कर सकते हैं या आप सिम्पल तरीके से अपनी details डालकर भी signup कर सकते हैं

 

 

• यहाँ आपको details मे अपना mobile नंबर डालना होता है जिस पर एक OTP आता है जिसे आपको सबमिट करना होता है और इसके बाद आप इस एप मे लॉगिन हो जाते हैं 

 

• इसके होम पेज ही आपको कई प्रकार के प्रॉडक्ट मिल जाएँगे इसके अलावा आपको कई ई कॉमर्स वैबसाइट पर मिलने वाले कमीशन भी सामने दिख जाएंगे 

 

• अब आप किसी प्रॉडक्ट को सिलैक्ट करते हैं तो उसकी details आपके सामने आ जाएगी जहां आपको कुल प्राइज़ के साथ आपको मिलने वाला कमीशन भी दिखाई देगा और साथ ही आपको share now का बटन मिलता है जिसकी हेल्प से आप product को सीधे whatsapp पर share कर सकते हैं 

 

• इसके अलावा आपको नीचे home के साइड मे make link का ऑप्शन मिलता है जहां से आप किसी अन्य लिंक को यहाँ से earnkaro के माध्यम से share कर उस पर प्रॉफ़िट कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको लिंक यहाँ पेस्ट कर make profit link पर क्लिक करना है 

• इसके साथ ही आपको नीचे प्रोफ़ाइल और histoty का ऑप्शन मिलता है और बीच मे दिये गए बटन पर क्लिक कर आप प्रॉडक्ट पर चल रहे offers के बारे मे जान सकते हैं यहाँ आपको product पर profit की details देखने को मिलती है। 

इस प्रकार से आप यदि ऑनलाइन बिना किसी इनवेस्टमेंट के अपने मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस एप का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जब आप इस एप का इस्तेमाल करें तो आपके पास एसे प्लैटफ़ार्म होना चाहिए जहां आप अपने प्रॉडक्ट लिंक को शेयर कर सके और वहाँ लोगों के द्वारा आपके लिंक को ज्यादा use कर प्रॉडक्ट खरीदें जाए यदि आप प्रॉडक्ट के लिंक को share करते हैं और आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई प्रॉडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा। इसके लिए आप अपने whatsapp के group मे या पर्सनल किसी को लिंक भेज सकते हैं और आप ज्यादा कमाई के लिए ज्यादा लिंक share करने की कोशिश करें।

इसके अलावा यदि आप इस प्लैटफ़ार्म पर ज्यादा selling करना चाहते हैं तो आप facebook मे अपना shopping से रिलेटेड एक पेज या ग्रुप बना सकते हैं और वहाँ आप अपने links को share कर सकते हैं और अर्निंग कर सकते हैं

 

इस प्रकार से आप समझ ही गए होंगे EarnKaro app से ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें? इसके अलावा भी कई apps play store पर मौजूद है जो ऑनलाइन पैसे earn करने के लिए बनी है लेकिन यदि आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको फ्रॉड तरीकों से बचना होगा और साथ ही आप जिस फील्ड मे काम करें आपको धैर्य रखकर काम करना है जल्दी पैसा कमाने के बारे मे न सोचें बल्कि अपनी skill को improve करने की कोशिश करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top