Google Adsense क्या है? यह कैसे काम करता है?

Google Adsense क्या है? यह कैसे काम करता है? गूगल ऐडसेंस, Google  का ही एक प्रोडक्ट है, इसका उपयोग कर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर advertise दिखाकर पैसे कमा सकते है। ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर इसी ad network का उपयोग करते है, इसके  अलावा Youtube पर भी जो ads दिखाई देते है, वो भी गूगल adsense के द्वारा ही प्रसारित किये जाते है।


जब भी हम एक नया ब्लॉग क्रिएट करते है, तो उसके लिए Google Adsense एक बहुत हि अच्छा Ad Network हो सकता है। इसलिये आपको इसका इस्तेमाल करने के लिए यह पता होना चाहिए कि what is Google Adsense and how its work?




Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है
Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है 





Google Adsense क्या होता है? यह कैसे काम करता है? 

 

GOOGLE ADSENSE एक टॉप ad NETWORK कंपनी है यह GOOGLE का ही एक PRODUCT है, जो की  आपके BLOG या WEBSITE के माध्यम से AD प्रोवाइड करता है आज के समय में यह सबसे ज्यादा रेवेन्यू प्रोवाइड करने वाली AD NETWORK कंपनी है, हर एक BLOGGER और YOUTUBER चाहता है कि उसके BLOG WEBSITE या फिर YOUTUBE चैनल पर GOOGLE ADSENSE के AD दिखाई दें जिससे कि उसे ब्लॉगिंग या फिर YOUTUBE चैनल के माध्यम से अच्छी कमाई हो सके।
GOOGLE ADSENSE के AD को अपने BLOG या WEBSITE पर लगाने के लिए इसकी कुछ POLICY को फॉलो करना होता है, यदि आपका BLOG या WEBSITE इसकी POLICY के अंतर्गत होता है और इसके नियम वह रेगुलेशंस को फॉलो करता है तब आप अपने BLOG या WEBSITE पर GOOGLE ADSENSE के AD को लगाकर उससे रेवेन्यू को जनरेट कर सकते हैं।
 

GOOGLE ADSENSE कैसे काम करता है?

 
Google Adsense चूँकि GOOGLE का ही PRODUCT है तो ऐसे में जो भी ADVERTISE होते हैं वे  लोग GOOGLE में अपने AD दिखाने के लिए GOOGLE ADSENSE को PAY करते हैं, और GOOGLE ADSENSE अपनी POLICY के अंतर्गत आने वाली WEBSITE BLOG या फिर YOUTUBE चैनल पर इन एड को उनके TOPIC के अनुसार दिखाता है। GOOGLE ADSENSE जो भी ADVERTISEMENT कंपनी से पैसा लेता है, उसका कुछ भाग  BLOG WEBSITE ओनर को या फिर YOUTUBE चैनल के ओनर को देता है और कुछ भाग खुद रखता है।
इस प्रकार से जब कोई भी ADVERTISE अपने ADVERTISE को BLOG WEBSITE या फिर YOUTUBE चैनल पर GOOGLE ADSENSE के माध्यम से RUN करवाता है, तो उसको वहां से फायदा मिलता है, और साथ ही साथ इस AD को दिखाने वाली WEBSITE के ऑनर व YOUTUBE चैनल के ऑनर्स को भी PROFIT होता है और साथ ही साथ GOOGLE ADSENSEको भी इससे फायदा होता है।
GOOGLE ADSENSE को ही क्यों उपयोग करें?
 

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में GOOGLE ADSENSE एक टॉप लेवल की ad PROVIDING कंपनी है जिसमें आप अपने AD को run कर सकते हैं और यदि आप BLOG या WEBSITE के ओनर हैं तब आप GOOGLE ADSENSE अप्रूवल लेकर अपने BLOG या WEBSITE पर AD दिखाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

GOOGLE ADSENSE के अलावा भी Media.net, PopAd PropellerAds जैसे कई सारे AD नेटवर्किंग कंपनी है, जो कि अपने AD को BLOG या WEBSITE के माध्यम से RUN करवाते हैं और इसके एवज में WEBSITE ओनर को रेवेन्यू भी देती हैं।  लेकिन सभी लोगों की पहली च्वाइस GOOGLE ADSENSE ही होती है, क्योंकि GOOGLE ADSENSE अप्रूवल पाना है काफी अलग होता है।

अन्य NETWORK के मुताबिक क्योंकि यहां पर कहीं सारी POLICY होती है जिन्हें यदि आपका BLOG WEBSITE फॉलो करता है तभी आपको GOOGLE ADSENSE अप्रूवल देता है और इसके अलावा YOUTUBE चैनल में भी GOOGLE ADSENSE POLICY पूरी कर लेने के बाद ही GOOGLE ADSENSE का ad YOUTUBE चैनल पर मिलता है।

क्योंकि GOOGLE ADSENSEअभी किस समय में सबसे ज्यादा REVENUE देने वाला ad NETWORK कंपनी है इसलिए हर एक व्यक्ति चाहता है कि GOOGLE ADSENSE के AD  BLOG या WEBSITE पर दिखाई दें और वह उसका अप्रूवल लेकर वहां से पैसे कमाना चाहता है। यदि आपका GOOGLE ADSENSE पर अप्रूवल नहीं मिलता है तब आप अन्य दूसरी AD NETWORK कंपनी के AD को लगाकर अपने BLOG या WEBSITE पर REVENUE जनरेट कर सकते हैं।

Best ad network
 
आज के समय में यदि आप एक जेनुइन WEBSITE या BLOG create करते हैं या फिर एक अच्छा YOUTUBE चैनल CREATE करते हैं जिसे आप लंबे समय तक चलाना chahte हैं और उससे अच्छी earning करना चाहते हैं और ब्लॉगिंग या फिर YOUTUBE पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तब आप हमेशा GOOGLE ADSENSE को ही प्रेफर करें क्योंकि यह एक बेस्ट एयर NETWORK कंपनी है, क्योंकि यह GOOGLE का PRODUCT है तो इस पर निसंदेह TRUST किया जा सकता है।
 
Trustable ad network
 
जैसा कि आप सभी जानते हैं Google adsense, Google का ही Product है तब इस पर विश्वास कर सकते हैं क्योंकि यह काफी पुराना होने के साथ-साथ लोगों के लिए काफी भरोसेमंद भी है और हर एक व्यक्ति इस पर विश्वास करता है इसलिए वह चाहता है कि उसके BLOG WEBSITE पर या फिर YOUTUBE चैनल पर Google adsense के ad दिखाई दे।
क्योंकि अभी तक GOOGLE अपना काम इमानदारी से कर रहा है और काफी सारे USER उस पर भरोसा भी करते हैं और बाकी जो नए एक NETWORK कंपनी आती हैं वह समय के साथ काम तो करेंगे लेकिन कुछ कंपनियों एकदम new होती है जिन पर  हमें जल्दी से trust नहीं करना चाहिए।  लेकिन दोस्तों आपको जब अपने ब्लॉग पर Google Adsense का approval लेना हो तो आप को यहाँ पता होना जरुरी है कि Google Adsense के लिए कब Apply करें?
हमने यहाँ जाना what is google adsense hindi? इस प्रकार से आप GOOGLE ADSENSE का उपयोग करके अपने BLOG या WEBSITE पर AD को शो कर सकते हैं और चाहे तो GOOGLE ADSENSE के माध्यम से अपने किसी PRODUCT या सर्विस का AD करवा कर आप उससे PROFIT जनरेट कर सकते हैं। उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी Google Adsense kya hota hai? aur yah kaise kaam karta hai? आप को जरूर पसंद आई होगी। यदि इस टॉपिक से रिलेटेड आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।

1 thought on “Google Adsense क्या है? यह कैसे काम करता है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top