Image का size कम कैसे करें mobile से blogging के लिए

क्या आप जानते हैं Image का size कम कैसे करें mobile से blogging के लिए? यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताएँगे mobile से image size कैसे reduse कम करें? यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं या अपने ब्लॉग के लिए किसी image के size को कम करना चाहते हैं तो इस article मे आपको बहुत ही आसान उपाय के बारे मे जानकरी दी जा रही है जिसकी मदद से आप कुछ ही समय मे अपने मोबाइल से इमेज या फोटो के size को कम कर सकते हैं। 

यदि आप ब्लॉगिंग करते हैं या किसी अन्य प्लैटफ़ार्म के लिए इमेज के size को कम करना चाहते हैं वो भी इमेज की क्वालिटी कम हुये तो आप इसके लिए mobile app का उपयोग कर सकते हैं। ज़्यादातर लोग कम्प्युटर मे फॉटोशॉप जैसे बड़े software का इस्तेमाल कर फोटो के size को कम करते हैं लेकिन आपको हम ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आप अपने मोबाइल से ही एक app के इस्तेमाल से फोटो के size को कम कर सकते हैं।

 

Image का size कम कैसे करें mobile से blogging के लिए

 

Image photo के size को कम करें mobile से 

यहाँ हम आपको एक मोबाइल application के बारे मे बताएँगे जिसकी मदद से आप किसी इमेज के size को कुछ ही समय मे आसानी के साथ कम कर सकते हैं और इमेज को use कर सकते हैं। इसका उपयोग आप blogger मे उपयोग होने वाली image के size को कम करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि ब्लॉगर मे आप यदि ज्यादा size की इमेज लगाते हैं तो आपके ब्लॉग को लोड होने मे ज्यादा समय लगता है। 

इसलिए आप यहाँ बताई गई application का उपयोग कर आसानी के साथ किसी फोटो के size को कम कर सकते हैं और आप चाहें तो एक साथ एक से अधिक image के size को reduce कर सकते हैं। तो चलिये जानते हैं उस मोबाइल एप के बारे मे। 

Method #1. Mobile मे  Lit Photo app install करें

 

इस एप app को आप google play store से download कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिये पॉइंट को फॉलो करें 

• अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करें 

• अब search box मे lit photo लिखकर सर्च करें 

• अब आप इस app को downlaod करें 

• download होने पर lit photo app को install करें 

• अब आप इस एप को आसानी के साथ ओपन कर use कर सकते हैं। 

Method #2. अब आप lit photo app को ओपन करें 

 

 

• जैसे ही आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे 

• जिसमे आपको फोटो size compress करने के अलावा photo size व photo crop का ऑप्शन मिलता है 

• compress करने के अलावा भी आप अन्य ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं 

• लेकिन हम यहा photo size compress करने के बारे मे सीख रहे हैं तो इसे चुने 

Method #3. अब पहले option photo compress पर click करें 

 

 

• यहाँ आपको फोटो से संबन्धित कुछ सेटिंग दिखाई देगी 

• यहाँ आपको quality और size का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप अपने हिसाब से set कर सकते हैं 

• quality आपको buy default 80 पर मिलती है जिसे आप बढ़ा या घटा सकते हैं

Method #4. अब आप Start compressing पर क्लिक करें 

 

 

• सभी settings को अपने अनुसार आप सेट करें 

• इसके बाद आप फोटो compress करने के लिए Start compressing पर क्लिक करें  

• इसके बाद आपके photo का size reduce हो जाएगा 

• आप फोटो को compress होने के बाद चेक करें 

 

Method #5. check करें और photo share करें 

 

 

• अब आप आपके द्वारा compress की गई फोटो के size को चेक करें 

• यदि आप size और ज्यादा ruduce करना चाहते हैं तो आप क्वालिटी को और कम कर सकते हैं 

• यदि आप size को थोड़ा बढ़ाना चाहते हैं तो क्वालिटी को थोड़ा बढ़ा दें 

• यहाँ आप एक साथ एक से अधिक फोटो के size को compress कर सकते हैं। 

इस प्रकार आप इस एप का इस्तेमाल कर आसानी के साथ एक या एक से अधिक फोटो के size को कम्प्रेस कर सकते हैं इसमे आप अपनी gallary से किसी फोटो को सिलैक्ट कर सीधे इस एप मे शेयर कर उसे reduce कर सकते हैं। या एप ओपन कर फोटो को gallary मे से सिलैक्ट कर सकते हैं। 

अब आप समझ ही गए होंगे Image का size कम कैसे करें mobile से blogging के लिए wordpress मे फोटो size को compress करने के लिए कई plugin होते हैं यदि आप blogger का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके लिए फोटो के size को manually कम करना होता है ऐसे मे इस एप का इस्तेमाल कर आप आसानी के साथ अपने मोबाइल से ही फोटो के size को compress कर सकते हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top