Internet से Free Call कैसे करें

Internet से Free Call कैसे करें  यह सवाल अक्सर उन लोगों के मन मे आता है जिन को आज के समय मे भी call करने के लिए balance कम पड़ जाता है चूंकि आज के समय मे ज्यादातर मोबाइल नेटवर्क कंपनी internet और voice calling फ्री देती हैं बस आपको एक बार रीचार्ज करवाना पड़ता है।  

वहीं कुछ कंपनी जैसे रिलायंस जियो मे दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए कुछ मिनिट्स दिये जाते हैं हालाकि ये प्लान बदलते रहते हैं इसलिए कभी कभी आपके पास इंटरनेट का डाटा तो भरपूर होता है लेकिन calling के मिनिट खत्म हो जाते हैं एसे मे आप इंटरनेट का इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल मे फ्री वॉइस कॉल कर सकते हैं।

 

Internet से Free Call कैसे करें/ How to make free voice call Hindi

मोबाइल पर ज्यादा बात करने वालों के लिए अक्सर यह समस्या हो जाती है की उनके मोबाइल मे कॉलिंग के लिए बैलेन्स खत्म हो जाता है तब एसे कंडिशन मे आप को घर वालों का मोबाइल इस्तेमाल करना पड़ता है जो की सही नहीं होता है।
एसे मे आपको यदि कोई important call करना हो तो आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके अपने इंटरनेट के डाटा का इस्तेमाल करते हुये किसी भी number पर फ्री मे कॉल कर सकते हैं।
वैसे तो आपको internet पर बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे फ्री कॉलिंग के लिए लेकिन हम यहा website और App से online कॉलिंग कैसे करेंगे इसके बारे मे जानेंगे।

Website से free call कैसे करें

दोस्तो यदि आप वैबसाइट के माध्यम से फ्री कॉल करना चाहते हैं और किसी भी app का इस्तेमाल नही करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिये स्टेप्स को follow करना है।
Internet से Free Call कैसे करें

 

1. आप अपने browser के माध्यम से globfone की वैबसाइट पर जाएँ
2. जैसे ही आप website को open करेंगे आपके सामने mobile फोन जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा
3. इसमे पहले आप कंट्री कोड डालें
4. यहाँ आप जिस भी नंबर पर कॉल करना चाहते हैं उसे डायल करें।
5. अब आप I am not robot पर tick करें
6. अब आप call के button पर क्लिक करें
7. यह आपके divice के mic को इस्तेमाल करने की पेरमिसन माँगेगा जिसे allow करें।
8. अब आप इस प्रकार से कुछ समय के लिए फ्री कॉल कर सकते हैं।
एक website से आप एक दिन मे limited call ही कर सकते हैं, मतलब इसमे call के लिए कुछ ही मिनिट्स मिलते हैं लेकिन यदि आप और ज्यादा कॉल करना चाहते हैं वो भी फ्री मे तो आप इसके और दूसरी वैबसाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Call2Friends से free call कैसे करें

call2Friends एक बहुत ही पोपुलर website है इंटरनेट से फ्री मे कॉल करने के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिये गए steps को फॉलो करें। 
 
 
Internet से Free Call कैसे करें

 

 
Step1. इसके लिए सबसे पहले आप call2Friends की website पर जाएँ 
 
Step2. अब आपके सामने एक मोबाइल divice दिखाई देगा
Step3. यहाँ आपको मोबाइल जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा
Step4. अब आप जिस नंबर पर कॉल करना चाहते है उसे dial करें
Step5. select country पर क्लिक करके अपनी country को सिलैक्ट करें
Step6. अब नीचे दिये call के बटन पर क्लिक करें।
Step7. इस प्रकार से आप यहाँ से भी किसी नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी के साथ website या टूल्स की मदद से आसानी से फ्री कॉल कर सकते हैं और अपने डाटा का उपयोग कर आप इन इंटरनेट फ्री कॉल का उपयोग कर सकते हैं।
आइये समझते हैं इंटरनेट से फ्री कॉल करने का दूसरा तरीका जिसमे हम जानेंगे की कैसे Android App की मदद से आप कैसे फ्री कॉल करें?

Android App से फ्री कॉल कैसे करें/ internet se call karne wala apps

यदि आप अपने मोबाइल से बिना मेन बैलेन्स का उपयोग किए फ्री कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप प्ले स्टोर से कुछ अप्प्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी मदद से आप फ्री वॉइस कॉल कर सकते हैं वो भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुये।
ये सब करने के लिए आप नीचे दिये steps को follow करें
► सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे Play store Open करें
► अब आप इसमे free call App को search करें
► अब इसे आप अपने mobile मे Install करें
► Install होने पर आप इस App को open करें
► अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का Interface दिखाई देगा।
Internet से Free Call कैसे करें

 

अब आप यह करें- 

•  अपनी country select करें
•  इसके बाद आप जिस नंबर पर call करना चाहते हैं उसे dial करें
•  अब आप call के बटन पर क्लिक करें
•  इस प्रकार से आप किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं
► इस App मे आपको credits भी मिलते हैं जिनका उपयोग आप कॉल करने मे कर सकते हैं।
► इसके अलावा यदि आप किसी friend को invite करते हैं तो आपको इसके लिए भी Reward मिलते हैं।
इस प्रकार से दोस्तो Play store मे मौजूद आप अन्य application का उपयोग भी कर सकते हैं जहां से आप को call करने के लिए और अधिक समय मिल जाएगा।

Android App से कितनी देर free call कर सकते हैं?

अब आप समझ चुके हैं की कैसे हम App का इस्तेमाल करके फ्री कॉलिंग कर सकते है लेकिन आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की हम एक app का उपयोग कर कितनी देर कॉल कर सकते हैं।
तो आप इस बात को जान लीजिये यहाँ आपको कुछ ही लिमिट्स मिलती है जिसमे लगभग आप 60 सेकेंड की कॉल कर सकते हैं इसके बाद आप रिवार्ड बगैरह लेकर और भी बात कर सकते हैं पर इसमे लिमिट होती है।
यदि आप को कोई इंपोर्टेंट call करना है जिसके लिए आपके पास डाटा तो है पर balance नही है तो यह आपके लिए best ऑप्शन है आप अलग अलग Apps और website का इस्तेमाल करके अपनी बातें कर सकते हैं।
यहाँ हमने आपको बताया की कैसे आप इंटरनेट के माध्यम से वैबसाइट और apps का इस्तेमाल कर फ्री कॉल कर सकते हैं उम्मीद है आपको यह पोस्ट Internet से Free Call कैसे करें जरूर पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top