LucidPix 3D Photo Creator app क्या है?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे LucidPix 3D Photo Creator app क्या है? इसे कैसे download करें और इस एप के क्या उपयोग हैं आज के समय मे लगभग सभी user स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं और अपने फोन का इस्तेमाल करते हुये लोग फोटोस जरूर क्लिक करते हैं selfie हो या back केमरे से ली गई फोटो सभी लोग क्लिक कर अपने social मीडिया के अकाउंट पर share करते हैं।

आपने कई बार social media के कई प्लैटफ़ार्म पर लोगों को 3d फोटो शेयर करते हुये देखा होगा ये 3d फोटोस काफी ज्यादा आकर्षक और यूनिक लगती है जब आप किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म 3D फोटोस को देखते होंगे तो आप मे से कई लोगो के मन मे यह सवाल आता होगा आखिर इस प्रकार की फोटो कैसे क्लिक की जाती है और इसे कैसे बनाया जाता है आपकी जानकरी के लिए बता दें की आप अपने मोबाइल की gallery पड़ी फोटोस की 3D फोटो बना सकते हैं यह LucidPix 3D Photo Creator app इसी उपयोग के लिए है चलिये इस एप के बारे मे डीटेल मे समझते हैं।

 

LucidPix 3D Photo Creator app क्या है

 

LucidPix 3D Photo Creator app review in Hindi

 

बदलते वक्त के साथ अब कई चीजों मे भी बदलाव हो रहे हैं जहां पहले के समय मे सिम्पल फोटो को क्लिक करने के लिए बड़े और महंगे केमरे का उपयोग किया जाता था वहीं अब यही काम आप अपने मोबाइल से ही आसानी के साथ कर सकते हैं photos मे भी यदि आप 3D photo बनाना चाहते हैं तो यह काम अपने मोबाइल की एप्लिकेशन के माध्यम से आसान हो चुका है तो चलिये समझते हैं 3D फोटो बनाने वाली इस एप के बारे मे।

LucidPix 3D Photo Creator app क्या है?

 

यह एक प्रकार की 3D फोटो इमेज बनाने वाली app है इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप किसी भी 2D फोटो को 3D फोटो मे बदल सकते हैं इसके लिए बस इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करना है और जिस इमेज को 3डी इमेज मे बदलना चाहते हैं उसे सिलैक्ट करना है इसके बाद आप आसानी से आप सिर्फ एक क्लिक मे 3D इमेज बना सकते हैं। इस एप को कई users के द्वारा पसंद किया जा रहा है और इस एप को गूगल play store मे 4.3 की रेटिंग मिली है और 1 million से ज्यादा बार इसे download किया जा चुका है।

LucidPix 3D Photo Creator app कैसे download
करें

 

यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो आप इसे सिंपली गूगल play store से download कर सकते हैं और अधिक इन्फॉर्मेशन के लिए नीचे दिये गए steps को follow करें

 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे गूगल प्ले स्टोर ओपन करें

Step 2. अब आप play store मे LucidPix 3D Photo Creator app सर्च करें

Step 3. अब आपके सामने यह एप दिखाई देगी जिसे आप सिंपली download करें

Step 4. Download होने के बाद आप इस एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें

Step 5. अब आप आसानी के साथ इस एप को ओपन कर use कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इस एप का उपयोग कर एक साधारण फोटो को 3डी फोटो बना सकते हैं और इंटरनेट पर 3d फोटो बनाने के लिए आपको कई प्रकार की app मिल जाती है लेकिन यह एप इस फील्ड मे काफी ज्यादा पोपुलर है और कई users के द्वारा इसका इस्तेमाल भी किया जा रहा है।

 

यहाँ दी गई जानकारी को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे LucidPix 3D Photo Creator app क्या है इसे कैसे download करें? इस प्रकार से आप इस एप का इस्तेमाल 3D फोटो बनाने के लिए कर सकते हैं। उम्मीद है यहाँ बताई गई जानकरी आपको पसंद आई होगी यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।  

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top