Moj App क्या है इसे कैसे use करें

आज के इस Article मे हम जानेंगे Moj App क्या है इसे कैसे use करें? भारत मे चाइना की कई पॉपुलर apps को बैन करने के बाद कई भारतीय apps को बैन एप्प्स की जगह लांच किया गया जिसमे से एक moj app भी है आइये जानते हैं moj app किस popular app की जगह ले रहा है और भारत देश मे लोगो के द्वारा खूब उपयोग किया जा रहा है।

 
Moj app एक short video maker app है जो बिलकुल Tiktok की तरह है और Tiktok के बैन होने के बाद इस इंडियन app को काफी लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है इस app के माध्यम से आप लगभग 15 सेकेंड का शॉर्ट विडियो बना सकते हैं और उस विडियो को कई फीचर्स के द्वारा और भी आकर्षक और सुंदर बना सकते हैं इस app मे आप video बनाने के साथ दूसरे सभी users के video भी देख सकते हैं।
 
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

Moj App क्या है इसे कैसे use करें Full Detail   

Moj app एक शॉर्ट विडियो मेकर के रूप मे बहुत ही अच्छा app है जैसा की आप सभी जानते हैं भारत मे पहले टिकटोक का बहुत उपयोग किया जा रहा था और tiktok पर बहुत से लोग पॉपुलर भी हुये लेकिन security उद्देश्यों के लिए इस app को भारत मे बैन कर दिया गया जिससे अब इस app के user को नए platform की जरूरत थी तब sharechat की ओर से moj app को टिकटोक की जगह लाया गया। 
 
यह app टिकटोक की तरह होने के कारण और इंडिया मे ही बनने के कारण इसको अच्छा यूसर रिसपोन्स मिला जिससे यह बहुत जल्दी पॉपुलर होने लगा इस एप का इंटरफ़ेस बहुत ही सिम्पल और user firendly है जो आसानी से सभी को समझ मे भी आ जाता है यह अप्प आपको google play store मे आपको आसानी से मिल जाता है जिसे आप वहाँ से downlaod कर सकते हैं।
 

Moj App की खासियत 

 
दोस्तों जैसा की आप सभी समझ गए हैं यह एक short video making app है इसका उपयोग व्यक्ति Intertainment के उद्देश्य से करता है इसके अलावा हम यहाँ अपने खुद के शॉर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं आइये इस app की कुछ खासियत के बारे मे जान लेते हैं 
 
• इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है की यह एक इंडियन app है
 
• यह app Google play store पर उपलब्ध है जिसे आप install कर सकते हैं
 
• Moj app का Interface user friendly है
 
• इस app को चलना बहुत ही आसान है
 
• इस app मे आपको कई प्रकार के features देखने को मिल जाते हैं
 
• इसमे आप 15 सेकेंड का शॉर्ट विडियो बना सकते हैं
 
• Moj app मे आपको लिप-सिंकिंग फीचर भी देखने को मिलता है
 
• Moj app मे आपको कई प्रकार की भाषाओं (लगभग 15 भाषाओं) मे मिलता है
 
• इस app मे effect का उपयोग कर आप विडियो को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बना सकते हैं
 
• जैसा play store मे दिया गया है इस app मे डांस, कॉमेडी, फनी विडियो, न्यूज़, ब्लॉग, लव शायरी जैसा कंटैंट देखने को मिलता है।
 

Moj App कैसे Download करें

 
यदि आप moj app को Download करना चाहते हैं तो आप इस एप को आसानी के साथ google play store से Downlaod कर सकते हैं यदि आप जानना चाहते हैं की कैसे हम इस app अपने android फोन मे डाउनलोड करें तो आप बस नीचे दिये steps को फॉलो करें। 
 
Step 1. सबसे पहले आप Google Play store Open करें 
 
Step 2. अब आप Play store मे Moj लिखकर सर्च करें 
 
Step 3. अब आपके सामने moj app को download/Install करने का ऑप्शन दिखाई देगा 
 
Step 4. अब आप Install के बटन पर क्लिक करके मोज एप को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करें 
 
Step 5. अब आप इस app को use कर सकते हैं।
 

Moj App कैसे Use करें  

यदि आप नहीं जानते हैं की Moj App को कैसे use किया जाता है तो इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट को रीड कर सकते हैं जिसमे बताया गया है की आप कैसे इसका उपयोग करें इसे पढ़ने के बाद आपको मोज एप उपयोग करने मे आसानी होगी।
 
➊ सबसे पहले आप इस app को open करें
 
➋ अब आपको अपनी भाषा का चयन करना है जहां आपको कई भारतीय भाषा देखने को मिल जाती हैं
 

 

Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

 
➌ अब आपके सामने Moj App का Home Page आ जाएगा 
 
➍ अब आपके सामने users के विडियो चलना शुरू हो जाएंगे जिन्हे आप स्क्रोल करके देख सकते हैं
 

 

 

 
➎ यहाँ आपको बिना साइन अप किए ही विडियो देखने को मिल जाते हैं 
 
➏ यदि आप moj app मे एक्टिव होना चाहते हैं और video को like comment व share करना चाहते हैं या खुद के video बनाकर अपलोड करना चाहते हैं तो आपको इसमे अपना अकाउंट बनाना होगा। 

Moj App मे Account कैसे बनाएँ/ moj मे login कैसे करें 

 
यदि आप Moj app मे अपना Account बनाना चाहते है और लोगिंन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिये steps को फॉलो करना हैं जहां हम जानेंगे की how to create moj account hindi 
 

 

1. सबसे पहले Moj App Open करें
2. अब आप Profile के Option पर क्लिक करें
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

3. अब आप create account/login के ऑप्शन पर क्लिक करें
Moj App क्या है इसे कैसे use करें
4. अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां आप अपने नंबर एंटर करें और नीचे दिये next एरो के बटन पर क्लिक करें।
Moj App क्या है इसे कैसे use करें
5. अब आपके Mobile नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप एंटर करें
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

6. अब आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा जहां आप अपनी प्रोफ़ाइल देख सकते है
Moj App क्या है इसे कैसे use करें
7. आप अपनी profile को Edit भी कर सकते हैं।
इस प्रकार से बहुत ही आसानी के साथ अपने mobile नंबर को डालकर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Moj App पर विडियो कैसे बनाएँ/ how to create a video in Moj Hindi

यदि आपका अकाउंट बन गया है और आप मोज एप पर विडियो बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे लिखे पॉइंट्स को समझे
• सबसे पहले app को ओपन करें
• नीचे दिये प्लस + के निशान पर क्लिक करें अब आपके सामने video record करने का ऑप्शन आ जाएगा जहां आप क्लिक करके विडियो बना सकते हैं।
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

  अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिनका उपयोग कर आप अच्छा विडियो बना सकते हैं।
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

• यदि आप विडियो मे किसी प्रकार म्यूजिक डालना चाहते है तो इसके लिए साउंड के ऑप्शन पर क्लिक करें
Moj App क्या है इसे कैसे use करें
• अब आपके सामने कई सारे music की library open हो जाएगी वहाँ से आप अपना मनपसंद सॉन्ग सिलैक्ट कर सकते हैं
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

• यहाँ आपको एक favorite का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आप अपने मनपसंद सॉन्ग को जोड़ सकते हैं
• यदि आप विडियो मे shlow या fast motion डालना चाहते हैं तो speed ऑप्शन से यह कर सकते है
• Flip ऑप्शन का उपयोग करके आप camera को फ्लिप कर सकते हैं
• beauty effect के माध्यम से हम video मे beauty से रिलेटेड इफैक्ट डाल सकते हैं
• video मे filter apply करने के लिए फिल्टर ऑप्शन का उपयोग करें
• यदि आप Timer set करके video बनाना चाहते हैं तो Timer ऑप्शन का उपयोग करें
• यदि आप video बनाते समय मोबाइल के फ्लेश लाइट का उपयोग करना चाहते है तो Flash ऑप्शन का उपयोग करें
• इसमे हम text व sticker का उपयोग भी कर सकते हैं
• अब आप सभी setting अपने अनुसार करने के बाद रेड कलर के बटन को दबाकर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं
Moj App क्या है इसे कैसे use करें

 

• विडियो रेकॉर्ड होने के बाद आप next बटन पर क्लिक करके इसमे अपने विडियो के केटेगरी के अनुसार tag जोड़ सकते हैं
• अब हम Create Post पर क्लिक करके video को पोस्ट कर सकते हैं
• अपने द्वारा publish विडियो आप profile मे जाकर देख सकते हैं।

Moj App मे बने video को delete कैसे करें

यदि आप मोज app का इस्तेमाल करते हुये इसमे login होकर कोई विडियो बनाते हैं और बाद मे यदि आप उस video को delete करना चाहें तो आप profile मे जाएँ और अपने video को सिलैक्ट कर उसे delete कर सकते हैं।

Moj App किस देश का app है/ which country made Moj app

जैसा की हम लोग पहले ही जान चुके है Moj App इंडियन भारतीय एप है इसको Social media platform ShareChat ने लॉंच किया है, और इस app के द्वारा प्ले स्टोर पर यह दिखाया गया है की  ‘Tik Tok, Viva Video, Vigo Video, New Video Status, Vmate, U Video, SelfieCity, Beauty Plus, YouCam makeup, Wonder Camera, Photo Wonder, Sweet selfie, Hago के यूजर्स का इस 100 फीसदी मेड इन इंडिया ऐप पर स्वागत है।’

इस प्रकार से आप समझ ही गए होंगे Moj App क्या है इसे कैसे use करें और इसके अलावा हमने Moj के बारे मे Detail मे समझा उम्मीद है Moj App से संबन्धित यह पोस्ट आपको जरूर आई होगी यदि आपका कोई भी सवाल या ब्लॉग से संबन्धित सुझाव है तो आप हमे कमेंट जरूर करें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top