नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें?

नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? जब भी हम अपना एक नया ब्लॉग क्रिएट करते हैं तो यह सवाल हमारे मन मे जरूर आता है किसी ब्लॉग पर traffic लाने के लिए कई सारे factor को ध्यान मे रखना होता है यदि blogging मे हम कुछ जरूरी और खास बातों का ख्याल रखें तो नए ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ा सकते हैं।

नए ब्लॉग पर Traffic लाना कहीं न कहीं थोड़ा मुश्किल होता है नए ब्लॉग मे traffic बढ़ाने के लिए सभी ब्लॉगर हर संभव कोशिश करते हैं जिसमे सर्च इंजिन ओप्टीमाइजशन (SEO) शामिल है और इसके साथ ही ब्लॉगर नए ब्लॉग पर ट्रेफिक कैसे बढ़ाएँ इसके लिए काफी कुछ करते हैं।
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें

 

नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? how to get traffic on new blog Hindi?

नए ब्लॉग पर आपके द्वारा अच्छी post पब्लिश करने पर भी जल्दी traffic देखने को नहीं मिलता है इसका सबसे बड़ा कारण है कि शुरुआत मे आपके ब्लॉग को कोई जानता नहीं है ये सभी सर्च इंजिन जैसे google, Yahoo, Bing आदि पर सर्च मे नहीं आता है।
ज़्यादातर ब्लॉग को google के सर्च इंजिन मे टॉप पर लाना बहुत जरूरी होता है क्यूकी गूगल बहुत बड़ा सर्च इंजिन है और इसी सर्च इंजिन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा Yahoo Bing इत्यादि है
अब बात आती है किसी भी नए ब्लॉग मे Traffic कैसे बढ़ाया जा सकता है जो सभी नए ब्लॉगर के लिए जानना बहुत ही जरूरी होता है जिससे नए ब्लॉग पर हम कुछ न कुछ traffic लाने लगे इसके लिए हमे कुछ बेसिक काम को करना बहुत ही जरूरी होता है।
नए ब्लॉग पर Traffic बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी काम क्या है इसे हम डीटेल मे समझे है इसे हम कुछ पॉइंट के रूप मे देखेंगे जिन पॉइंट को यदि आप फॉलो करते है तो धीरे धीरे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ्ने लगेगा।

नए ब्लॉग पर traffic बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण Tips

1. Post को Google Search Console मे सबमिट करें
जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट पब्लिश करें तो साथ ही आप अपनी पोस्ट को google search console मे जरूर सबमिट करें इससे आपकी पोस्ट गूगल के सर्च इंजिन मे दिखाई देने लगेगी।
इसके अलावा आप yahoo, bing आदि search engine मे भी अपने पोस्ट को free web submission के माध्यम से सबमिट करें।
2. Blog Ping करें
जैसे ही आप किसी पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पोस्ट करे तो आप ब्लॉग पिंग टूल का उपयोग कर अपने ब्लॉग को फ्री मे पिंग कर सकते हैं इससे Post को google मे दिखने के लिए एक प्रकार का boost मिलता है या यूं कहें पिंग करके हम ब्लॉग को force कर google के search engine मे लाने कि कोशिश करते हैं।
जब आपकी पर्टिकुलर पोस्ट बूस्ट होती है तो इससे आपके PA मे भी Increment होता है।
3. Comment करें 
ज़्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉग मे इतने ज्यादा busy हो जाते हैं कि वो दूसरे के ब्लॉग को read ही नहीं करते और न ही किसी प्रकार का कोई comment करते हैं जबकि यदि आप अपने ब्लॉग से संबन्धित किसी ब्लॉग पर कमेंट कर अपने website या Post लिंक देते हैं तो आपको एक कमेंट backlink भी मिलता है।
इस प्रकार से जब आप किसी ब्लॉग मे कमेंट करते हैं तो आपको backling के साथ थोड़ा ट्रेफिक भी मिलता है।
4. Backlink बनाएँ
अपने ब्लॉग से संबन्धित ब्लॉग या अपनी नीश से related ब्लॉग पर backlink बनाना बहुत ही Important work है जब आप अपने ब्लॉग या पोस्ट के लिए backlink बनाते हैं तो आपको traffic तो मिलता ही है साथ ही Blog कि google मे इंडेक्सिंग भी मजबूत हो जाती है।
5. Social Media पर Post share करें
social media ब्लॉग पोस्ट को share करने के लिए one of the best प्लैटफ़ार्म है social media के मधायम से हम ऑनलाइन कई लोगो से जुड़ सकते हैं और अपने विचार उन तक share कर सकते है इसी के साथ हम social media का इस्तेमाल करते हुये अपने ब्लॉग का भी प्रचार कर सकते हैं।
Social Media Platform:-
• Facebook
• Instagram
• Twitter
• Pinterest
• Quora
6. अच्छी Quality Article लिखे 
देखिये यदि आप कोई नया ब्लॉग बनाते है और शुरुआत मे ही उसमे अच्छी क्वालिटी के बड़े और ज्यादा वर्ड वाले detailed आर्टिकल लिखते हैं तो इससे एक अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और लोग आपके ब्लॉग कि पोस्ट को पसंद करने लगते हैं।
High Quality content को लोग स्वयं अपने social media प्लैटफ़ार्म पर share करते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक तो आता ही है साथ ही आपके ब्लॉग को प्रसिद्धि भी मिलती है।
7. Pillar Post लिखे 
Pillar पोस्ट से आशय बड़े आर्टिकल से है जब भी आप अपने ब्लॉग मे कुछ आर्टिकल पब्लिश करें तो बीच बीच मे आपको एक pillar post लिखना चाहिए जिसकी लेंथ 2500 word से अधिक होना चाहिए।
इन pillar post को आप 10-20 पोस्ट के बाद लिख सकते हैं इस प्रकार कि पोस्ट के रैंक होने के चांसेस ज्यादा होते हैं आप पोस्ट मे वर्ड बढ़ा भी सकते हैं और इसे आप आप जल्दी जल्दी भी पोस्ट कर सकते हैं यह आप पर डिपेंड करता है।
8. Answer Question वैबसाइट का उपयोग करें 
नए ब्लॉग को पोपुलर करने और उस पर ट्रेफिक बढ़ाने मे इस प्रकार कि आन्सर क्वेस्चन वैबसाइट बहुत उपयोगी होती है यदि आप इन वैबसाइट मे अपने ब्लॉग से जुड़ा कोई Article लिखते हैं और अपने ब्लॉग का लिंक लगाते है तो आपको ट्रेफिक के साथ साथ backlink भी मिलता है।
Best Answer Question Website:-
⁃ Quora
⁃ Medium
⁃ Yahoo Answer
⁃ Tumblr
9. रोजाना post करें 
यदि आपका ब्लॉग बिलकुल नया है तो आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना अपडेट रहना होगा आपको अपने ब्लॉग पर रोजाना पोस्ट करना चाहिए जिससे आपका ब्लॉग जल्द से जल्द गूगल कि नजरों मे आ जाए।
Daily Post करने से हमारे ब्लॉग पर कंटैंट बढ्ने लगता है और जब ज्यादा कंटैंट होगा तो ब्लॉग कि रैंकिंग भी growth होने लगती है और इसी से शुरुआती ट्रेफिक बढ्ने लगता है।
10. धैर्य रखें 
दोस्तो यदि आप blogging कि field मे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और blogging मे सफल होना चाहते हैं तो आपको भरोसा रखना होगा और धैर्य रखना होगा।
Blogging एक ऐसी Field है जिसमे आप रातो रात सफल नहीं हो सकते ब्लॉगिंग मे सफल होने के लिए आपको मेहनत करना होगा और साथ ही धैर्य भी रखना होगा।
अक्सर जब लोग नया ब्लॉग बनाते हैं तो शुरुआत मे बहुत ही अच्छे से मन लगाकर काम करते हैं लेकिन जैसे ही कुछ समय बीत जाता है और पोस्ट लिखने के लिए टॉपिक नहीं मिलते या ज्यादा ट्रेफिक नहीं देखने को मिलता है तो हम निराश हो जाते है लेकिन यदि आप बिना हार माने लगातार काम करेंगे तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।
इस पोस्ट के माध्यम से बस आपको कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी टॉपिक के बारे मे जानकारी देना था जिससे आपके ब्लॉग को बढ्ने मे मदद मिल सके।
उम्मीद है दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको जरुर कुछ न कुछ जरुर सिखने को मिला होगा यदि आपको यह पोस्ट नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें? पसंद आई हो तो कमेंट जरुर करें इसके आलावा आप सवाल व सुझाव के लिए भी कमेंट कर सकते हैं।

0 thoughts on “नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लायें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top