Starmaker App किस देश का है?

क्या आप जानते हैं Starmaker App किस देश का है? यदि आप भी मोबाइल एप की मदद से गाने गाना पसंद करते हैं, सिंगिंग का शौक रखते हैं और इसके लिए starmaker का use करते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए की starmaker किस देश से belong करता है? 

जैसा की आप सभी जानते हैं भारत मे कई chines app को बैन कर दिया गया है और ऐसे मे जो लोग Starmaker का उपयोग करते हैं उनमे से बहुत से लोगों के मन मे यह सवाल आता है की starmaker chines app तो नहीं? आज के इस आर्टिकल मे हम इसी टॉपिक के बारे मे जानेंगे और साथ ही जानेंगे की इसका उपयोग करने से किसी प्रकार की सुरक्षा संबन्धित समस्या तो नहीं है? क्या starmaker app safe है? इन सब बातों को जानने के लिए article को पूरा पढ़ें।

Starmaker App किस देश का है

 

Starmaker App किस देश का है | Which country made starmaker 

Internet और technology के जमाने मे लोगों को अपना टेलेंट दिखाने के लिए कई प्लैटफ़ार्म मिल जाते हैं आज के समय मे लोग यूट्यूब ब्लॉगिंग जैसे फील्ड मे अपना करियर बना रहे हैं और पैसा कमाने के साथ फेमस भी हो रहे हैं। 

वहीं कुछ लोग अपने टेलेंट को अपने मोबाइल मे सिर्फ app की मदद से दिखा सकते हैं इसी क्षेत्र मे टिकटोक काफी पोपुलर भी है। लेकिन इंडिया मे कुछ सुरक्षा कारणो के चलते टिकटोक को बैन कर दिया गया जिससे जो यूसर इस पर लोकप्रिय थे उनका काफी नुकसान भी हुआ। 

लेकिन इसके बाद tiktok के अलटरनेट के रूप मे कई और apps आ गई अब लोग लेकिन कहीं न कहीं chines एप को कम ही use करते है क्योंकि उसके कभी भी बैन होने से समस्या आ सकती है। आइये अब जान लेते हैं starmaker के बारे मे। 

Starmaker क्या है?

Starmaker एप एक singing प्लैटफ़ार्म को रिप्रेसेंट करती है यदि आपको गाने गुनगुनाने का शौक है तो आप इस एप की मदद से गाने को और अच्छे इफैक्ट के साथ गा सकते हैं। स्टारमेकर एप के द्वारा आप गाने गाकर लोगों को सुना सकते हैं। 

इस एप मे आपको कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने द्वारा गाये गाने की साउंड क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं और इसमे आप म्यूजिक भी एड कर सकते हैं। 

Starmaker किस देश का app है?

जो लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं और जिनहे लगता है की यह एक chines app है, तो आपकी जानकरी के लिए बता दें Starmaker app एक अमेरीकन एप है इसके CEO और cofounder जेफ डेनियल (Jeff Daniel) है। 

इस एप की कई brands के साथ साझेदारी भी है जिसमे American idol, philips electronic, adidas, the Gap इत्यादि। अतः हम कह सकते हैं यह एक अमेरीकन एप है

Starmaker app कैसे Download करें 

यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये steps को follow कर सकते हैं 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे गूगल Play store ओपन करें 

Step 2. अब आप सर्च बॉक्स मे Starmaker लिखकर सर्च करें 

Step 3. अब आपके सामने रिज़ल्ट मे इस app को isntall करने का option दिखाई देगा 

Step 4. आप इस एप को istall के बटन पर क्लिक कर download करें 

Step 5. download होने पर आप इसे इन्स्टाल करें 

Step 6. अब आप इस एप को ओपन कर आसानी के साथ use कर सकते हैं। 

इस प्रकार से आप इस एप को गूगल play store से download कर सकते हैं। 

क्या Starmaker Harmful app है?

इस एप को कई सालों से users के द्वारा उपयोग किया जा रहा है और अभी तक इसका positive रेस्पोंस ही है, और यह एक अमेरिकी कंपनी की एप है जो बड़े brands के साथ जुड़ी है तो ऐसे मे हम इसका उपयोग कर सकते हैं। 

हालाकी जब भी हम किसी app का इस्तेमाल करें तो उसे download करने से पहले उसके बारे मे अच्छे से जान लेना चाहिए एप की origin कंट्री के बारे मे जान लेना चाहिए साथ ही installation की process मे दी जाने वाली पर्मिशन को भी ध्यान से पढ़ना चाहिए।

इस प्रकार से आप जब भी किसी एप को use करें तो पहले उसकी प्रोपर रिसर्च जरूर करें और इस तरीके से आप फ्रॉड एप का शिकार होने से बच सकते हैं। 

उम्मीद है आज का यह आर्टिकल जिसमे हमने जाना Starmaker App किस देश का है? आपको जरूर पसंद आया होगा और साथ ही आपको यहाँ से कुछ न कुछ जरूर सीखने को मिला होगा आप अपनी बात हमे कमेंट के माध्यम से कह सकते हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top