Student ke liye Internet se Online paise kamane ke best tarike

यदि आपके मन में भी यह सवाल आता है, कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?how to earn money online from Internet in Hindi? तो इस आर्टिकल कि मदद से आपको जानकारी मिलेगी कि कैसे स्टूडेंट इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं?


यदि आप STUDENT है, और आप देख रहे रहे हैं? Student ke liye Internet se Online paise kamane ke best tarike.  आपको इस पोस्ट की मदद से एक सही INFORMATION मिलने वाली है? और यदि आपने इनमे से किसी भी तरीके को APPLY करते हैं, तो आप UNLIMITED पैसे कमाने के साथ साथ FAMOUS भी हो जायेंगे।   

 

Student ke liye Internet se Online paise kamane ke best tarike

Student ke liye Internet se Online paise kamane

 ke best tarike

दोस्तों आज हम इस ARTICLE के माध्यम से जानेंगे कुछ ऐसेINTERNET से ONLINE MONEY कमाने के तरीकेजिन्हें
आज जो लोग कर रहे हैं वहबहुत सक्सेसफुल हैं, और बहुत ज्यादा MONEY कमा रहे हैं।



यदि आप इनमें से अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार किसी एक PLATFORM को चुनते हैं, और उस परमेहनत और ईमानदारी के
साथ WORK करते हैं, तो आप आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल हो जाएंगे।



आप INTERNET से UNLIMITED MONEY कमा सकते हैं। इसलिए दोस्तों इस ARTICLE को आप ध्यान से पूरा पढ़े हो सकता है कि इनमें से कोई एक ऐसा PLATFORM आपके लिए बना हो।जिसPLATFORM में अच्छे तरीके से WORK करके वहां से बहुत ज्यादा MONEY कमा सकें।
आज के समय में हर कोई व्यक्ति चाहता है कि वह सेल्फ DEPEND हो। और कोई भी WORK हो अपने आपसे शुरू कर सकें। और
अपने घर वालों पर DEPEND ना रहे। और यह क्रेज ज्यादातर युवाओं में देखने को मिलता है।



आज के समयहर वह युवा जो एक STUDENT है याटीनएजर है, वह चाहता है कि वह एक अपना स्वयं का ऐसा WORK शुरू करें।जिसके माध्यम से वह बहुत MONEY और नाम कमा सकें। और वह ऐसे में अपने घरवालों के ऊपर बिल्कुल भी DEPEND नहीं रहना चाहता है। जो कि यह बहुत ही अच्छी बात है।
जब एक सक्सेसफुल व्यक्ति बनने की बात आती है, तो हमारे समाज के अनुसार आजकल ज्यादातर युवा या तो सरकारी नौकरी की दौड़ में लगे हुए हैं या फिरBUSINESS करना चाहते हैं। लेकिन यह दोनों ही चीजें इतनी EASY नहीं होती है क्योंकि आप जानते हैं कि सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही ज्यादा कंपटीशन पड़ गया है।
वहीं यदि हम BUSINESS की बात करें तो एक BUSINESS को स्टार्ट करने के लिए हमें बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत होती है, लेकिन यदि आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं, तो आपके लिए एक BUSINESS को स्टार्ट करने के लिए रकम जुटा पाना शुरुआती दौर में काफी मुश्किल होता है। तो दोस्तों ऐसे में बात आती है कि आप INTERNET से ONLINE MONEY
कैसे कमा सकते हैं?
तो चलिए तो तो हम जानते हैं कि ऐसे वह कौन से PLATFORM है, जहां से हम INTERNET से MONEY कमा सकते हैं और साथ ही
साथ उसे हम एक CARRIER के रूप में भी देख सकते हैं। और आज हम जिन भी PLATFORM के बारे में जानेंगे वह सारे ही बहुत ही POPULAR PLATFORM है।
दोस्तों जब भी आप INTERNET से ONLINE MONEY कमाने के लिए YOUTUBE पर या GOOGLE, YAHOO, BING पर
SEARCH करते हैं, तो आपको वहां पर गुमराह करने वाले कई ऐसे वीडियोस देखने को मिल जाते हैं, जहां से आपको कुछ EARNINGनहीं तो होती ही नहीं बल्कि आपका TIME और खराब होता है और कभीकभी तो आपके MONEY भी चले जाते
हैं।



तो कृपया करके आप इस तरीके के फ्रॉड करने वाले अन्य स्रोत से बचें और आज हम आपको जो PLATFORM बताने जा रहे हैं
यह PLATFORM काफी ज्यादा POPULAR है।

BLOGGING से MONEY कमाए

दोस्तों INTERNET से ONLINE MONEY कमाने की बात आती है, तो इसमें सबसे पहले नाम आता है BLOGGING का। यदि आपको लिखने का शौक है और आप लिखने में माहिर हैं तो आप एक BLOG या WEBSITE CREATE करके उस पर DAILY ARTICLE लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।


आप जिस भीटॉपिक पर ARTICLE लिखना चाहते हैं आप उस से रिलेटेड एक BLOG WEBSITE CREATE कर सकते हैं,
और आपकी रूचि के अनुसार आप उसमें DAILY ARTICLE POST करके ज्यादा से ज्यादा TRAFFIC बढ़ा सकते हैं।और
जब आप की WEBSITE पर ज्यादा TRAFFIC आने लगेगा तो आप GOOGLE ADSENCE के द्वारा अप्रूवल लेकर अपनी WEBSITE पर ऐड लगा सकते हैं।
जब आप की WEBSITE पर GOOGLE ADSENSEअप्रूवल मिल जाएगा तो आप अपनी WEBSITE पर ऐड शो करके बहुत ज्यादा MONEY कमा सकते हैं।जी हां दोस्तों लेकिन आपको इसमें FAMOUS होने के लिए पेशेंस रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि BLOGGING की FIELD में आपको हो सकता है कि MONEY कमाने में कुछ समय लग जाए।


यह DEPEND करता है आपके QUALITY के ऊपर कि आप किस प्रकार से WORK कर रहे हैं।और यदि आप BLOGGING स्टार्ट
करना चाहते हैं, तो आप एक BLOG CREATE करके इनिशियल लेबलपर WORK शुरू कर सकते हैं और इससे MONEY कमा सकते हैं।


YouTube से पैसे कमायें 

YOUTUBE  भी एक बहुत ही POPULAR PLATFORM में जहां से आज बहुत से लोग MONEY कमा रहे हैं, YOUTUBE के माध्यम से आप ONLINE MONEY कमाने के साथ साथ FAMOUS भी हो सकते हैं। यदि आप YOUTUBE पर एक चैनल CREATE करके उस पर DAILY वीडियो UPLOAD करते हैं, तो आप उस पर सब्सक्राइबर को समय के साथ बढ़ाने लगते हैं।


जब आपके सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं, तो आपको वहां भी GOOGLE ADSENCE का अप्रूवल लेना होता है और GOOGLE ADSENCE के APPROVAL के बाद आपको उसमें EARNINGहोने लगती हैं और समय के साथ या बढ़ती रहती हैं।  



आप जैसे जैसे उस पर मेहनत करते जाएंगे आपके INCOME उतनी ज्यादा बढ़ती जाएगी और यह UNLIMITED
होगी।आप जितना अच्छा WORK करेंगे अपनी QUALITY के अनुसार आप उतनी ज्यादा मात्रा मेंMONEY कमा सकते हैं।
YOUTUBE पर चैनल बनाने के बाद इनिशियल लेवल पर आप MOBILE से वीडियो शूट करके UPLOAD कर सकते हैं और जब आपको वहां से EARNINGहोने लगे तो आप उसे प्रोफेशनली और ज्यादा अच्छाबना सकते हैं,और बाद में आप कैमरे बगैरा खरीद के उससे आप वीडियो शूट कर सकते हैं। 


एडिटिंग के लिए हाई QUALITY के लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं।और जब आपका YOUTUBE चैनल FAMOUS हो जाएगा तो
आप वहां से बहुत ज्यादा MONEY कमाने लगते हैं।और उसके साथसाथ आपको लोग पहचानने भी लगते हैं।और आप वहां से FAMOUS भी हो जाते हैं।

AFFILIATE MARKETING से MONEY कमाए

दोस्तों आपने देखा हुआ कि आज आजकल के समय में हर एक PRODUCT ONLINE बिकता है जब भी हमें कोई इलेक्ट्रॉनिक PRODUCT, कपड़े हो जूते हो खरीदना होता है तो हम उसे ONLINE कॉमर्स WEBSITE के सहायता से आर्डर करते हैं और क्या जानते हैं कि इन E COMMERS WEBSITE पर AFFILIATE प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप MONEY कमा सकते हैं। 


जी हां दोस्तों आप AMAZON, FLIPKART इत्यादि जैसी E COMMERS WEBSITE का AFFILIATE प्रोग्राम ज्वाइन करके उनके PRODUCT या सर्विसेस को अपने माध्यम से SHARE कर के कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं और यदि वह PRODUCT या सर्विस जो
आपके माध्यम से SHARE किया गया है उसे जब कोई व्यक्ति खरीदता है तो उस Perticular PRODUCT या सर्विस का कमीशन आपके ACCOUNT में जुड़ता है जिसे आप बाद में अपने ACCOUNT में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यदि इस WORK को प्रोफेशनली तौर पर करते हैं, तो आप उम्मीद नहीं कर सकते कि आप कितना ज्यादा यहां से MONEY कमा
सकते हैं।ऐसे में दोस्तों AFFILIATE MARKETING एक ONLINE अर्निंग का बहुत ही अच्छा स्रोत हो सकता है। 



इसके लिए आप किसी भी एक इकॉमर्स WEBSITE या अन्य किसी WEBSITE जो AFFILIATE प्रोग्राम प्रोवाइड करती है उसे ज्वाइन
कर सकते हैं। और वहां से आप इसके PRODUCT सर्विस की MARKETING करके कमीशन GENRATE कर सकते हैं।

FREELANCER बनके MONEY कमाए

दोस्तों यदि आप INTERNET से ONLINE MONEY कमाना चाहते हैंतो आप एक FREELANCER बनकर भी MONEY कमा
सकते हैं।Student इंटरनेट से कैसे पैसे कमाए?इसके लिए यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है और आपको उसका थोड़ा बहुत नॉलेज है, तो आप बड़ी आसानी से एक FREELANCER बनकर MONEY कमा सकते हैं।



यदि आपको वीडियो एडिटिंग, डाटा एंट्री, टैली जैसे कुछ कंप्यूटर पर WORK करने का KNOWLEDGE है तो आप एक FREELANCER की तरह WORK करके MONEY कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ WEBSITE जो कि ONLINE WORK प्रोवाइड कराती हैं, उन पर जुड़ना होगा और वहां पर जवाब साइन अप करते हैं औरऔर आपकी ID बनाते हैं तो उस WEBSITE पर उपलब्ध क्लाइंट के द्वारा आप को हायर किया जाता है।


आपको ONLINE वर्क दिया जाता है, जब WORKको आप उन्हें कंप्लीट करके देते हैं तो उसके एवज में वह लोग आपको MONEY देते हैं।इस तरीके से आप एक WEBSITE Upwork को ज्वाइन कर सकते हैं।और वहां से साइनअप करके आप ONLINE वर्क करके MONEY कमा सकते हैं।
दोस्तों उपरोक्त बताए गए तरीकों में यदि आपको कोई तरीका पसंद आता है, जो आप की QUALITY के और आपकी
रूचि के अनुसार हैं, तो आप उस पार्टिकुलर PLATFORM में अपने आप को इंप्रूव करके WORK शुरू कर सकते हैं।



यदि आपको इसके अलावा भी कोई ONLINE वर्क का WORK मिलता है तो आप उसे कर सकते हैं लेकिन आप इसी से रिलेटेड कोई WORK करें तो ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि इसका इसको भी आने वाले समय में बहुत है।



आप YOUTUBE करते हैं, BLOGGING करते हैं,  AFFILIATE MARKETING करते हैं याआप FREELANCER बनकरWORK
करते हैं, तो आप इसमें बहुत ज्यादा MONEY कमा सकते हैं।और यदि आप इस FIELD में सक्सेस हो जाते हैं तो आपको और कुछ करने की जरूरत नहीं होगी इसे आप ऐसे CARRIER अपना सकते हैं।
दोस्तों लेकिन यदि आप ONLINE INTERNET से MONEY कमाना चाहते हैं तो आप कभी भी ऐसे किसी WORK में ना पड़े कि जहां आपको कहा जाए कि आप एक APPLICATION को DOWNLOAD करें और आपको उसमें अपने MOBILE पर रखने मात्र से MONEY मिलने लगते हैं।तो यह सारी इस प्रकार की चीजें फ्रॉड होती हैं। आप इन से बचें और इस तरीके से MONEY नहीं मिलते हैं।


हो सकता है, आपको कुछ MONEY मिल जाए लेकिन आप इस बात को याद रखें कभी भी कोई शॉर्टकट तरीका नहीं होता MONEY कमाने के लिए यदि आप सच में ईमानदारी से WORK करना चाहते हैं और लंबे समय तक WORK करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा PLATFORM चुनना होगा और उस पर मेहनत करनी होगी और आपकी मेहनत ईमानदारी ही आपको एक
SUCCESS व्यक्ति बनाती है।
उम्मीद है दोस्तों यह POST Student ke liye Internet se Online paise kamane ke best tarike आपको
पसंद आई होगी और इससे आपको जरूर कुछ नया सीखने को मिला होगा यदि आपके कोई सवाल है तो आप हमें COMMENT कर सकते हैं उसका आपको जवाब जरूर मिलेगा। आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे FACEBOOK, WHATSAPP, INSTAGRAM, PINTEREST TUMBLR इत्यादि पर SHARE कर सकते है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top