10 Best Google Chrome Extension for Blogger: अपने Blogging carrier को और भी ज्यादा इम्प्रूव करने के लिए और Successful रन करने के लिए हमे कई प्रकार से Effort लगाना पड़ता है।
इसलिए हमे अक्सर अपने ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा टाइम देना जरुरी होता है। ऐसे में हम अपना समय बचाने के लिए Smart Work का उपयोग करते हैं।
यदि आप एक Blogger हैं और अक्सर आप Internet का इस्तेमाल करने के लिए Google Chromr Browser का उपयोग करते हैं तो ये Google chrome ke 10 extension आपके ब्लॉगिंग carrier को और भी ज्यादा स्मार्ट और फ़ास्ट बना देंगे।
इस आर्टिकल के माध्यम से आप Ten Google Chrome Extension के बारे में जानेंगे जो एक ब्लॉगर के लिए बहुत ही उपयोगी है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार यहाँ से बेस्ट Google Chrome Extension Install कर सकते हैं।
10 Best Useful Google Chrome Extension for Blogger
आइये जानते है सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले और पॉपुलर Google Chrome Extension Blogger ke liye.
1. WMS EVerywhere
2. MOZBar from MOZ
3. Grammarly
4. LastPass
5. SimilarWeb
6. Awesome Screenshot
7. WhatFont
8. Floating Player
9. Panda
10. Hunter
WMS EVerywhere
दोस्तों आपने Keyword Everywhere का उपयोग तो किया हि होगा, जो कि अब Paid Tool हो चूका है, यदि हम WMS Everywhere कि बात करें तो आप इसे Keyword Everywhere का Alternet मान सकते है।
WMS EVerywhere के अंतर्गत भी आप Keyword को उसकी Vloume और cpc के साथ find कर सकते हैं। इसका उपयोग आप फ्री Extension के रूप में कर सकते हैं।
Click here for Download- WMS Everywhere
MOZBar from MOZ
यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आप अक्सर अपने ब्लॉग व अन्य किसी ब्लॉग के अक्सर डोमेन अथॉरिटी व पेज अथॉरिटी चेक करते होंगे। इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी Website या Blog कि Domain Authority व Page Authority के बारे में पता कर सकते हैं।
इसके लिए आप जब भी किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं तो इस एक्सटेंशन की मदद से आपको DA व PA दिखाई देगा। इसके अलावा भी कई प्रकार कि इनफार्मेशन जैसे Global Rank, Country rank इत्यादि कि जानकारी भी आपको इसके माध्यम से मिल जाती है।
Click here for Download- Mozbar
Grammarly
अगर आप Internet पर अपने ब्लॉग या Website पर किसी पर प्रकार का Writing से सम्बंधित कार्य करते हैं जैसे अपने Blog के लिए लिखना तो Grammarly कि मदद से आप अपनी छोटी गलतियों को आसानी से Find कर उन्हें ठीक कर सकते है।
यदि आप अपने Chrome Browser में इस Axtension को Install कर लेते हैं और उसके बाद आप जब कुछ Type करते हैं तो आपके द्वारा लिखे Article में Spelling Mistake, Grammar mistake को यह Extension ढूंढ़ लेता है, और उस पर Red Line show कर देता है जिसे आप Correct कर सकते हैं।
Click here for Download- Grammarly
LastPass
यदि आप Blogging करते हैं तो जरूर आपके पास विभिन्न प्रकार के Email Account, Instagram, Facebook, इत्यादि होते हैं और अक्सर इन्हे याद रखना बहुत हि मुश्किल होता है, और सभी अकॉउंट के same password रखना Secure नहीं है।
ऐसे में आप LastPass कि मदद ले सकते हैं यहाँ आप एक master password की मदद से सभी Account को Secure रख सकते हैं। और इसमें बार बार भूलने का टेंशन भी नहीं है।
Click here for Download- Lastpass
SimilarWeb
इस Extension कि मदद से आप किसी भी website या blog के Monthly Traffic और उसकी Alexa Rank के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इस Extension को Install करना होगा।
जिस भी किसी Blog या website का Traffic Check करना हो तो बस आप उस website को Open करके इस Extension पर बस Click करें।
Click here for Download- Similarweb
Awesome ScreenShot
एक Blogger होने के नाते अक्सर किसी Screenshot की आवशयकता तो होती है, और यदि बेस्ट Screenshoot कि बात करें तो Awesome Screenshot एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
इस Extension कि मदद से आप किसी भी Perticular area का Screenshot ले कर उसे edit भी कर सकते है।
Click here for Download- Awesome ScreenShot
WhatFont
जब हम किसी website को विजिट करते हैं और हमें उस वेबसाइट के Font Colour या फॉण्ट Style हमे पसंद आ जाता है और हम भी उसी टाइप के font का इस्तेमाल करना चाहे तो उस Font का नाम हमें इस एक्सटेंशन के माध्यम से पता चल जाता है।
इस प्रकार से हम इस best Extension का इस्तेमाल कर किसी भी Website में use Font का पता आसानी से लगा सकते हैं।
Click here for Download- WhatFont
Floating Player
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने desktop या Laptop पर काम करते रहते हैं और हमे Youtube से किसी Information को प्राप्त करना होता है तो हमें Youtube Video को अलग से ओपन करना होता है।
लेकिन इस Floating Player Extension कि मदद से हम एक हि Screen पर अपने page को open रखते हुए Youtube Video भी देख सकते हैं।
Click here for Download- Floating Player
Panda
Panda | Hacker News, Dribbble, Designer News
Blogging कि Field में Competition बहुत ज्यादा है ऐसे में अपने आप को update रखने के लिए आपको Current में हो रही घटनाओ का latest news का knowledge होना बहुत जरुरी है, जो आपको अपने काम के प्रति और भी Smart बनता है।
Panda एक ऐसा Extension है जिसका उपयोग आप अपनी field से related news व Information को प्राप्त करने लिए कर सकते हैं। यह सभी के लिए बहुत हि आवश्यक है।
Click here for Download- Panda
Hunter
Hunter: Find email addresses in seconds
Hunter के माध्यम से ऐसे Email को पता कर सकते हैं जिनके माध्यम से किसी कमेंट को किया जाता है, Digital Marketing के लिए यह Extension बहुत ही Important है। इसकी मदद से आप किसी product या Services से related Email Marketing आसानी से कर सकते हैं।
इस Extension कि मदद से आप अपने Target को डायरेक्टली Email के माध्यम से अपने Product व Services कि Information दे सकते हैं।
Click here for Download- Hunter
दोस्तों यदि आप इन दिए गए best chrome extensions का उपयोग करते हैं तो आपको इससे कुछ न कुछ मदद जरूर मिलेगी। इन popular chrome extension का उपयोग कर आप अपने Blogging carrier को और भी आसान और मजेदार बना सकते हैं।
उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल Blogger ke liye Best Google Chrome Extension आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे comment कर सकते हैं।