Video का size कम कैसे करें

यदि आप जानना चाहते हैं कि किसी भी Video का size कम कैसे करें तो आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की किसी भी video के size को कैसे compress कर सकते हैं और video file को useful बना सकते हैं।कम size के विडियो को हम आसानी से कहीं भी upload व send कर सकते हैं।

जब भी किसी video को Record करते हैं तो उस Video file का size बहुत ज्यादा होता है ऐसे मे हमारे द्वारा बनाया video कहीं भी upload करने व किसी को forward करने मे ज्यादा समय लेता है व ज्यादा Data consume करता है इसलिए यदि हम किसी प्रकार से video के size को reduce कर दें तो हमारी Problem solve हो सकती हैं।
Video का size कम कैसे करें

 

Video का size कम कैसे करें How to Reduce Video size

Normally जब हम किसी Video को अपने Mobile या camera से Record करते हैं तो उसका Time कम होते हुये भी Size बहुत ज्यादा होता है एसे मे वह Video file बहुत ज्यादा space लेती है तब हम हम यदि video file के size को reduce कर दें तो हमारी problem solve हो जाएगी। 
Video के Size को Compress करने के साथ हमे उसकी Quality का भी ख्याल रखना है इसलिए आज हम एसे Apps और Software के बारे मे जानेंगे जिनकी मदद से आप Video की Quality खराब हुये बिना उसके Size को Compress कर सकते हैं।
Mobile से video size को कैसे compress करें और computer से video के Size को कैसे compress करें हम इन दोनों ही तरीकों के बारे मे जानेंगे।

Computer से Video Size को कैसे Compress करें

Computer या Laptop से Video size को compress करने के लिए आपको कई ऑनलाइन Tools व Software मिल जाएँगे जिसकी मदद से आप किसी भी video के size को कम कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिये Steps को Follow करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने Browser पर Google Open करें
Step 2. अब video size compressor लिखकर सर्च करें
Video का size कम कैसे करें
Step 3. सबसे पहले result पर click करें
Step 4. हम यहाँ clideo online tool का इस्तेमाल करने वाले हैं।
Video का size कम कैसे करें
Step 5. इस टूल के माध्यम से आप choose file पर click करके video select कर सकते हैं।
Step 6. Drop Down button पर click करें और इसके माध्यम से आप इन videos को भी compress कर सकते हैं
► Google Drive
► Drop Box
► Paste URL
Step 7. इस प्रकार से आप अलग अलग माध्यम से इसमे video को select कर सकते हैं।
Step 8. अब आप इस tool के माध्यम से बिना video quality खराब किए size को compress कर सकते हैं।

Mobile से Video Size को कैसे Compress करें

यदि आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और यदि किसी video के size को अपने Mobile से Compress करना चाहते है तो आपको simply नीचे दिये steps को follow करना है जहां हम जानेंगे Video compress करने वाली App के बारे मे और जानेंगे कि कैसे हम इस Video Compressing Application का उपयोग कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप अपने mobile मे Play store open करें
Step 2. अब आप video compressor App को search करें
Step 3. Video Compressor नाम से आप को यह App Download कर अपने mobile मे इन्स्टाल करना है।
Video का size कम कैसे करें
Step 4. अब आप इस App को open करें
Video का size कम कैसे करें
Step 5. अब आप जिस भी video को Compress करना चाहते हैं उसे select करें
Video का size कम कैसे करें
Step 6. इसके बाद आप compress video के option पर click करें
Step 7. अब आपके द्वारा select video compress हो जाएगा
Video का size कम कैसे करें
इस प्रकार से आप बिना Quality कम किए video के size को अपने mobile से compress कर सकते हैं।
इस प्रकार से दोस्तो आप ऊपर दिये गए तरीको से step by step किसी भी विडियो की Quality खराब हुये बिना compress कर सकते हैं। यहाँ बताए गए तरीको के द्वारा आप video compressor tool व video compressor App के द्वारा videos को compress कर सकते हैं।
इस post के माध्यम से आप समझ ही गए होंगे की Video का size कम कैसे करें how to compress video size without loosing quality Hindi और उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी।
यदि आप किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या किसी प्रकार सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे कमेंट करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top