Videoder किस देश का app है

आज के इस Article मे हम जानेंगे Videoder किस देश का app है? आप मे से कई लोग videoder के बारे मे जानते होंगे और कई लोग इसका इस्तेमाल भी करते होंगे। लेकिन आजकल किसी एप्स को use करने से पहले उसकी country के बारे मे जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि भारत मे कई chines app को बैन कर दिया गया है।   

यदि आप एक Smart फोन user हैं तो आप अपने मोबाइल मे कई प्रकार की application का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते है कई apps ऐसी भी होती है जिसके use करने से हमारे मोबाइल मे सुरक्षा संबन्धित खतरा हो सकता है इसलिए भारत मे बहुत सी apps को बैन कर दिया गया है आज हम जानेंगे videoder app की डीटेल के बारे मे कहीं यह chines app तो नहीं है? यदि नहीं तो यह किस देश का app है?

Videoder किस देश का app है

 

Videoder किस देश का app है | which country made Videoder app 

इंटरनेट के इस दौर बहुत से लोग लोग अपने बहुत से कार्यों को मोबाइल के माध्यम से ही पूरा करते हैं कई लोगों को मोबाइल मे ऑनलाइन विडियो देखना पसंद होता है लेकिन कई बार videos को हमे अपने मोबाइल की gallery मे download करने की जरूरत पड़ जाती है ताकि हम विडियो को कभी भी किसी भी डिवाइस मे देख सकें। 

youtube या कई social media platform पर हमे ऐसे विडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हे हमे download करने की जरूरत होती है लेकिन youtube या social media application हमे विडियो को डाइरैक्ट gallary मे download करने का ऑप्शन नहीं देता है। 

तब हम ऐसे विडियो को download करने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी app का इस्तेमाल करते हैं और videoder भी इसी प्रकार की एप है। आइये जानते हैं videoder के बारे मे । 

Videoder क्या है?

यह एक ऐसा एप है जिसकी मदद से आप यूट्यूब या social media के विडियो को विभिन्न प्रकार की क्वालिटी मे download कर सकते हैं। videoder की मदद से आप Facebook, Instagram, twitter, dailey motion आदि के विडियो को download कर सकते हैं। 

इस एप मे आपको video download करने के लिए कई प्रकार के ऑप्शन मिल जाते है जैसे- Mp3, Mp4, HD, Full HD, 4K इत्यादि। 

Videoder किस देश का app है?

 
Videoder किस देश का app है

 

जो लोग इसका इस्तेमाल करते हैं या जो लोग इस एप को download करना चाहते हैं हम आपकी जानकारी के लिए बता दें Videoder एक Indian app है। इस एप को भारत मे बनाया गया है, अतः आप कह सकते हैं की यह एक इंडियन एप है। अधिक जानकरी के लिए आप videoder की ओफिशियल वैबसाइट को visit कर सकते हैं। 

Videoder app कैसे Download करें

यदि आप इस एप अपने android mobile मे download करना चाहते हैं तो आपको इसे इसकी website से ही download करना होगा क्योंकि यह Play store पर उपलब्ध नहीं है। 

इसके Play store पर न होने का कारण google की पॉलिसी है जैसा की आप सभी जानते हैं Play store गूगल का ही प्रॉडक्ट है और google इस प्रकार की app को play store मे जगह नहीं देता है क्योंकि इस पर video कंटैंट download करने का लिंक मिलता है। यदि कारण है की vidmate app भी Play store पर उपलब्ध नहीं है। 

यदि आप videoder के origional version को download करना चाहते हैं तो आप इसे इसकी website से ही download करें क्योंकि आपको play store पर कई fake या duplicate videoder मिल जाएंगे। 

यह एप समान्यतः windows और android user के लिए उपलब्ध है। इसलिए यदि आप अपने computer या laptop मे इसे download करना चाहे तो कर सकते हैं। download करने के लिए नीचे दिये पॉइंट्स को follow करें 

• अपने मोबाइल या कम्प्युटर के ब्राउज़र मे गूगल ओपन करें 

• अब आप videoder लिखकर सर्च करें 

• अब आपको windows व android दोनों ही platforms के download करने के ऑप्शन दिखाई देंगे 

• अब आप अपने डिवाइस के अनुसार इस app को download कर सकते हैं

• Download होने के बाद आपको सिंपली इस एप को अपने डिवाइस मे install करना है 

• इस एप्प को install करने के लिए लिए आपको कुछ सेटिंग को allow करना होगा 

• इसके बाद आप इस एप ओपन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं  

Videoder App के फीचर्स 

इस एप के कुछ खास फीचर्स की वजह से इसे बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसके downloads भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। आइये इसके कुछ खास फीचर्स के बारे मे जान लेते हैं। 

✦ इस एप का इंटरफ़ेस बहुत ही सिम्पल है जिससे इसे use करना बहुत ही आसान है 

✦ इस एप मे आप यूट्यूब समेत कई सोशल मीडिया के विडियो को download कर सकते हैं 

✦ यहाँ आप विडियो को डिफ़्रेंट क्वालिटी मे download कर सकते हैं। 

✦ यह एप भारतीय एप है जिससे इसके users को बैन होने संबंधित चिंता नहीं होगी  

✦ इस app की मदद से आप youtube movies को download कर सकते हैं 

✦ इसमे आपको फास्ट downloading का ऑप्शन मिलता है 

✦ इसमे आप 1000+ वैबसाइट से विडियो व म्यूजिक download कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप इसके कुछ फीचर्स के बारे मे समझ सकते हैं इसके अलावा भी आप कई प्रकार के फीचर को इसे use करने पर ही देख पाएंगे।

उपरोक्त जनकरी के माध्यम से हमने जाना की Videoder किस देश का app है? और इसके अलावा हमने इसे कैसे download किया जाता है इसके बारे मे भी जाना उम्मीद है यह इन्फॉर्मेशन आपको जरूर पसंद आई होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top