Vidmate App किस देश का है?

Vidmate App का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं पर क्या आप जानते हैं Vidmate App कौन से देश का है अगर नहीं तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे Vidmate App किस देश का है बहुत से लोगो का कहना है कि vidmate app एक chines app है तो क्या vidmate एक चाइना कि app है आइये इसका पूरा सच जानते हैं।

Vidmate App एक video downloading app है जो बहुत ही Popular App है और इसका इस्तेमाल Youtube के video व अन्य सभी प्रकार के video व Audio file को download करने के लिए किया जाता है इसलिए सभी इसके बारे मे जानना चाहते हैं कि vidmate kaun se desh ka app hai?

 

Vidmate App किस देश का है

 

Vidmate App किस देश का है? Which country made VidMate?

Vidmate App basically एक Application है जिसका निर्माण Alibaba group के द्वारा किया गया है इसलिए हम कह सकते हैं की यह एक चीनी App है। यदि आप यह सोच रहे थे की क्या Vidmate App chaina की App है? तो आप बिलकुल सही है। चूंकि vidmate.app china की App है तो इसको लेकर सभी के मन मे यह सवाल जरूर आता होगा की क्या vidmate.app को भी India मे ban कर दिया गया है।

Is VidMate Banned In India After The Government’s Ban On Chinese Apps?

दोस्तो यदि vidmate App की बात की जाये तो आज के समय मे इसका उपयोग बहुत से लोगो द्वारा किया जाता है क्यूंकी इसके माध्यम से आसानी से आप videos व music को download कर सकते हैं। लेकिन यह App Play store पर पहले से ही मौजूद नहीं है क्यूंकी यह App Play Store की Policy को follow नहीं करती है इसलिए इसे आप अपनी risk पर download कर सकते हैं।

Vidmate App कैसे Download करें

यदि आप अपनी risk पर इस vidmate App को Download करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं की vidmate App कैसे download करें तो इस लिंक पर click करें। अब आप समझ ही गए होंगे की  vidmate.app कौन से देश का है और इसे हम कैसे download कर सकते हैं। vidmate.app किस country का है यह जान लेने के बाद अब आप सभी के मन मे यह सवाल तो जरूर आ रहा होगा की क्या vidmate App Harmful हैं?

क्या vidmate app Harmful है? Is VidMate harmful for my device?

दोस्तो वैसे तो इसका इस्तेमाल बहुतायत मे किया जाता है मतलब इंडिया मे भी इसके बहुत सारे user है लेकिन यह हमारे Device के लिए harmful हो सकता है और इसलिए यह Play store पर उपलब्ध नहीं है। हाल मे ही भारत सरकार द्वारा कई सारी Chinese App को ban कर दिया गया है जिसमे Tiktok जैसी App भी मौजूद है।

Vidmate App के उपयोग 

Vidmate App के ban होने के बावजूद भी इसका उपयोग कई लोगो द्वारा किया जाता है। Vidmate के  कई प्रकार के उपयोग हैं जिसके कारण यह app बहुत उपयोग की जाती है।

■ YouTube Video Download करने के लिए 

■ Latest Video Download करने के लिए

■ एमपी3 Audio song download करने के लिए

■ Movies Download करने के लिए

■ WhatsApp Facebook आदि के video download करने के लिए

■ Video के MP3 version को download करने के लिए

■ यहाँ से आप अलग अलग quality मे video को download कर सकते हैं।

उम्मीद है दोस्तो आप इस Article से समझ ही गए होंगे की Vidmate App कौन से देश की एप्लिकेशन है या vidmate app kaun se desh ka hai और इसके बारे मे और भी जानकारी आपको मिल ही गयी होगी।

अब आप समझ ही गए होंगे कि Vidmate App किस देश का है? और उम्मीद है इस पोस्ट से संबन्धित यह Article आपको जरूर पसंद आया होगा यदिआप कोई सवाल पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमे जरूर comment करें। 

0 thoughts on “Vidmate App किस देश का है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top