VLC Player किस देश का app है?

आज हम इस Article मे जानेंगे VLC Player किस देश का app है? यदि आप एक स्मार्ट फोन user हैं या आप कम्प्युटर, लैपटाप का उपयोग करते हैं तो आपने vlc player के बारे मे जरूर सुना होगा या आप इस app का इस्तेमाल भी करते होंगे। पर क्या आप जानते हैं Vlc Player कौन से देश का app है? यदि आप जानना चाहते हैं इसके बारे मे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

 
यदि आप अपने लैपटॉप computer या फिर मोबाइल में वीडियो देखना पसंद करते है तो इसके लिए आप किसी न किसी मीडिया प्लेयर का उपयोग जरूर करते होंगे VLC प्लेयर भी इसी प्रकार एक मीडिया प्लेयर है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो म्यूजिक को प्ले कर सकते हैं। यह बहुत ही पॉपुलर ऐप और इसका उपयोग कई सालों से यूजर के द्वारा किया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं वीएलसी मीडिया प्लेयर किस कंट्री का ऐप है?
 
VLC Player किस देश का app है

 

 

VLC Player किस देश का app है? Which country made VLC player Hindi

 
समान्यतः VLC Player का उपयोग videos देखने और music प्ले करने के लिए किया जाता है बहुत से लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं की VLC Player किस देश का app है। 
 
जैसा की आप सभी जानते हैं किसी भी एप की राष्ट्रियता जानना हर user के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि हाल ही मे भारतीय सरकार ने कई पोपुलर चाइनीस एप को भारत मे बैन कर दिया है यह फैसला भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से लिया है। 
 
अब कई लोग ऐसे है जो Chines app का इस्तेमाल न के बराबर करते हैं ऐसे मे यदि आप VLC Player का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन मे भी यह सवाल आता होगा की कहीं वीएलसी प्लेयर चाइनीस एप तो नहीं है?
 

VLC Player कौन से देश का app है?

 
यदि आप VLC प्लेयर का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें यह एक vlc media player वीडियोलैन प्रोजेक्ट द्वारा बनाया गया एक मीडिया प्लेयर है जो Android, Ios, Windows जैसे सभी प्लैटफ़ार्म पर उपलब्ध है, VideoLAN Paris France की कंपनी है अतः हम कह सकते हैं की VLC मीडिया प्लेयर फ्रांस देश का है।
 
यदि अब आप समझ गए हैं की यह किस देश का एप है और यदि आप vlc player को download करना चाहते हैं अपने mobile या Computer मे तो आप नीचे दिये steps को follow कर सकते हैं।
 

VLC Player कैसे Download करें?

 
यदि आप इस विडियो प्लेयर को अपने मोबाइल मे या कम्प्युटर मे download करना चाहते हैं तो आप सिंपली इसे Play store या App store से download कर सकते हैं। या आप इस एप को VideoLAN की official website से भी download कर सकते हैं। 
 

Android Mobile मे VLC Player कैसे Download करें 

मे VLC Player कैसे Download करें

 

 
यदि आप एक android फोन के यूजर हैं और आप अपने मोबाइल मे इस प्लेयर को download करना चाहते हैं तो आप आप नीचे दिये पॉइंट को फॉलो कर इसे download कर सकते है। 
 
• सबसे पहले आप अपने mobile मे गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें 
 
• अब आप play store मे VLC Player को सर्च करें 
 
• अब आपके सामने यह एप download करने का ऑप्शन दिखाई देगा 
 
• Install के बटन पर क्लिक करके आप इस एप को download करें 
 
• अब आप अपने मोबाइल मे इस एप को install करें 
 
• अब आप VLC Player एप को ओपन कर इसका उपयोग कर सकते हैं।
 

Computer Laptop मे मे VLC Player कैसे Download करें

 
यदि आप VLC Player को अपने computer मे windows मे चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिये पॉइंट्स को फॉलो करें। 
 
• सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर मे क्रोम browser को ओपन करें 
 
• अब आप गूगल मे vlc player को सर्च करें
 

 

VLC Player किस देश का app है?

 

 
• अब आपके सामने सबसे पहले videolan की ओफिशियल वैबसाइट का लिंक दिखाई देगा 
 
• अब आप सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें 
 
• यहाँ आपको vlc player को download करने का ऑप्शन दिखाई देगा
 

 

VLC Player किस देश का app है

 

 
• अब आप इस एप को download कर अपने computer मे install करें 
 
• इस प्रकार से अब आप vlc player को अपने computer मे चला सकते हैं। 
 
 
इस प्रकार से आप अपने मोबाइल व कम्प्युटर दोनों मे ही आसानी के साथ इस player का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी मदद से हर प्रकार के विडियो फॉर्मेट को इस प्लेयर मे चला सकते हैं। 
 
उम्मीद है अब आप इस आर्टिकल को पढ़कर समझ ही गए होंगे की VLC Player किस देश का app है?
और इसे कैसे हम एक प्रोफेशनल तरीके से download कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी।   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top