सोने से भी महंगा होता है सांप का जहर, इस प्रजाति के सांप के विष की तो मिलती है लाखों मे कीमत

हालही मे नोएडा पुलिस के द्वारा पांच लोगों को सांपों और सांप के जहर के साथ पकड़े जाने के बाद से ही सांप का जहर चर्चा में है।

इस केस में मशहूर यूट्यूबर, इंफ्लूएंसर और बिग बॉस ओटीटी2 के विजेता एल्विस यादव (Elvis Yadav) का नाम आने के बाद तो यह मामला काफी फेमस हो गया है।

कुछ साल पहले साँपों के जहर से संबन्धित न्यूज़ आई थी जिसमे पश्चिम बंगाल में कुछ लोग करीब ढाई अरब रुपये कीमत के सांप के जहर के साथ पकड़े गए थे

सांप का जहर बहुत महंगा बिकता है. कुछ प्रजातियों के सांपों के जहर की कीमत तो सोने से भी बहुत ज्यादा है. भारत में पाए जाने वाले स्‍पेक्‍टेकल्‍ड कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत करीब साढे बारह हजार रुपये है

भारत में हर साल करीब 50 हजार लोग जहरीले सांप द्वारा डसे जाने के चलते मर जाते हैं, एक तरफ सांप के जहर से इंसानों की मौत होती है, तो दूसरी तरफ यह जहर इंसान की जान बचाने के काम भी आता है।

दुनिया भर में करीब 3000 हजार तरह के सांप पाए जाते हैं और जिसमे भारत में लगभग 272 प्रजाति के सांप मिलते हैं. इनमें से केवल 58 प्रजाति के सांप ही जहरीले हैं

कॉमन करैत, रसल्‍स वाइपर, सॉ-स्‍केल्‍ड वाइपर और इंडियन कोबरा भारत के चार सबसे जहरीले सांप हैं.

सांपों के जहर की कीमत उनकी प्रजाति के आधार पर अलग-अलग होती है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में भी रेट भी अलग हैं. जैसे चीन में सांप का जहर यूरोप और अमेरिका के मुकाबले बहुत सस्‍ता है.

इसी तरह ब्राउन स्‍नैक का एक ग्राम जहर तो कई देशों में 4,000 डॉलर यानी करीब तीन लाख 30 हजार रुपये में मिलता है.