वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें?

आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें? यदि आप एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग करते हैं तो आपने ब्लॉगिंग टेंप्लेट या ब्लॉग के थीम के बारे मे जरूर सुना होगा और आपने अपने ब्लॉग पर Theme या Template का इस्तेमाल भी किया होगा।

अक्सर जब हम नए नए ब्लॉग या वैबसाइट को visit करते हैं तो हमे उस ब्लॉग की टेंप्लेट या थीम देखकर कभी कभी Impress हो जाते हैं क्योंकि कई बार blog template या theme हमे पसंद आ जाती है फिर हम सोचते हैं की यह theme तो हमारे ब्लॉग पर होना चाहिए तब हम सोचते हैं इस वेबसाइट मे उपयोग होने वाले Theme (Template) का नाम कैसे पता करें?

 

वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें

 

वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें?

जब हमे किसी ब्लॉग या वैबसाइट के टेम्पलेट/ थीम के बारे मे जानना होता है तो समान्यतः लोग उस ब्लॉग पर किसी पोस्ट मे कमेंट कर थीम के बारे मे पुछते हैं लेकिन आज हम एक बहुत ही सिम्पल trick के बारे मे जानेंगे जिसके मधायम से आप किसी भी ब्लॉग website के Template/ Theme के बारे मे पता कर सकते हैं।

यदि एक बार आप इस tricks को समझ जाते हैं तो भविष्य मे आप किसी भी ब्लॉग के template का नाम आसानी से पता कर सकते है इसके लिए आप नीचे दिये गए सिम्पल स्टेप्स को फॉलो करें।

वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template)के बारे मे जानने का बेस्ट तरीका

यहाँ आपको कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट के माध्यम से इस Trick को बताया जा रहा है जिसे आप step by step follow करें:-
 

1. सबसे पहले आप उस website/Blog को open करें आप जिस के Theme या Template के बारे मे जानना चाहते हैं।

2. Website Open होने पर कहीं भी right click करें

3. अब आपके सामने एक Window दिखाई देगा जहां आप view page source पर क्लिक करें

 

वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें

 

4. अब आपके सामने एक page open होगा जहां आपको website की coding दिखाई देगी

5. अब आपको इस page मे कहीं भी click करके Ctrl+f press करना है जिससे find box open होगा।

6. find box मे आप Template लिखकर सर्च करें।

 

वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें

 

7. अब आपके सामने यह Blog Template या Template yellow color मे Highlight हो जाएगा।

8. जिसके आगे आपको Blog theme या Template का नाम लिखा हुआ दिखाई देगा।

 

वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें

 

इस प्रकार से आप इस trick का इस्तेमाल करके किसी भी ब्लॉग के Template या theme के बारे मे पता कर सकते हैं और अब आपको किसी से comment करके पुछने की आवश्यकता नहीं है यहाँ हमने एक उदाहरण से एक website के template को देखकर समझा की कैसे आप भी किसी भी website मे लगी थीम का आसानी से पता लगा सकते हैं।

उम्मीद है दोस्तों आप समझ गए होंगे की वेबसाइट या ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें? आशा करते हैं यह Post आपको पसंद आई होगी यदि आप कोई सवाल पुछना चाहते हैं या कोई सजेशन देना चाहते हैं तो हमे comment कर सकते हैं।  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top