आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे Mx Player को Laptop Computer मे कैसे चलाएं? यदि आप एक स्मार्ट फोन के user हैं तो आपने mx player के बारे मे जरूर सुना होगा या आप इसका इस्तेमाल भी करते हैं होंगे। ज़्यादातर मोबाइल मे videos देखने के लिए Mx Player का इस्तेमाल किया जाता है। पर क्या आप जानते हैं Mx Player को PC मे कैसे चलाएं?
जैसा की आप सभी जानते हैं हम अपने मोबाइल मे videos व music को प्ले करने के लिए MX Player का use करते हैं, एमएक्स प्लेयर अपनी केटेगरी मे बहुत ही पोपुलर है इसकी बढ़ती उपयोगिता के कारण इसमे कई प्रकार के नए अपडेट किए हैं जिसके कारण अब आप Mx Player मे ऑनलाइन videos भी देख सकते हैं। online videos मे आप web series, live news, cricket, tv shows आदि ऑनलाइन देख सकते हैं। पर एसे कई लोग हैं जो इन videos को अपने लैपटाप या कम्प्युटर पर देखना पसंद करते हैं यदि आप भी उनमे से एक हैं जो mx player को laptop या computer मे चलाना चाहते है तो चलिये समझ लेते हैं एमएक्स प्लेयर को कम्प्युटर मे कैसे चलाएं?
Mx Player को Laptop Computer मे कैसे चलाएं | How to use Mx player in PC | Hindi
आज के इस डिजिटल युग मे technology के कारण हमारे कई काम आसान हो गए हैं आज स्मार्ट फोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। एक आम व्यक्ति अकेले होने पर या फ्री टाइम मिलने पर ज़्यादातर समय अपने मोबाइल के साथ व्यतीत करता है।
जब मोबाइल के उपयोग करने के बात आती है तो इंटरनेट पर ऑनलाइन videos देखना भला किसे पसंद नहीं है। जहां पहले हम घंटो TV के सामने बैठकर व्यतीत करते थे अब वही सारे TV shows, मूवीस, न्यूज़, वेब सिरीज़ आदि हमे अपने मोबाइल पर ही देखने को मिल जाती है।
ऐसे मे Mx Player एक बेहतर ऑप्शन है जहां आप एक ही app इन सभी चीजों का मजा ले सकते हैं, लेकिन कई लोगों को ऑनलाइन अपने लैपटाप या कम्प्युटर की बड़ी स्क्रीन पर videos देखना पसंद होता है, ऐसे मे उनके मन मे यह सवाल आता है की Mx Player को Laptop Computer मे कैसे use करें? तो चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
हम यहाँ दो मेथड के बारे मे जानेंगे जिनकी मदद से आप एमएक्स प्लेयर को अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे आसानी के साथ चला सकते हैं।
Method 1. Mx Player App को Download कर
इस मेथड मे हम जानेंगे की कैसे Mx player को हम अपने pc मे download कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक android amulator software को download करना होगा जिसकी help से आप किसी भी android app को अपने कम्प्युटर या लैपटाप मे download कर सकते हैं। इसको समझने के लिए आप नीचे दिये steps को follow करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर मे Amulator Software को Download करें
Step 2. इसके लिए आप BlueStacks software का use कर सकते हैं
Step 3. software download होने पर आप इसे ओपन करें
Step 4. अब इसमे आप Mx player को search करें
Step 5. अब आप बिलकुल play store की तरह से Mx player को Download कर सकते हैं
Step 6. अब आप आसानी के mx player को अपने laptop या computer मे चला सकते हैं
इस प्रकार से आप यदि मेथड एक को फॉलो करते हैं तो आपको एक एमुलेटर software को download करना होगा जिसकी मदद से आप इस एप को लैपटाप या कम्प्युटर मे चला सकते हैं।
Method 2. Mx player Website की मदद से
इस Method मे हम जानेंगे की कैसे आप Mx Player की website की मदद से इसे अपने computer या laptop मे use कर सकते हैं। डीटेल मे समझने के लिए नीचे दिये points को follow करें।
• सबसे पहले आप अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे किसी ब्राउज़र पर Google ओपन करें
• अब आप Mx player को सर्च करें
• mxplayer.in को ओपन करें
• अब आप यहाँ से सभी प्रकार के videos आदि देख सकते हैं
• और इस प्रकार से आप mx player को अपने लैपटाप या कम्प्युटर मे चला सकते हैं
इस प्रकार से दोस्तों आप इन दो method से समझ ही गए होंगे कि Mx Player को Laptop Computer मे कैसे चलाएं? इसके अलावा आप अब इस एप को अपने laptop या कम्प्युटर मे आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं और चला सकते हैं। यदि आप इस एप को download करना चाहते हैं तो इसके लिए android एमुलेटर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।