Play it Player किस देश का ऐप है?

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Play it Player किस देश का ऐप है? और साथ ही हम इस ऐप के फीचर्स के बारे में जानेंगे और जानेंगे क्या इस उपयोग करना सही है क्योंकि कई लोगों को लगता है कि यह एक चाइनीस ऐप है और इस ऐप का उपयोग करना हमारे डिवाइस के लिए हार्मफुल हो सकता है

जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले कुछ समय में भारत में कई चायनीस apps को सुरक्षा कारणों के कारण बैन कर दिया गया इसमें टिक टॉक जैसे कई पॉपुलर ऐप शामिल हैं इसलिए बहुत से लोग चाइनीस एक का उपयोग बहुत ही कम करते हैं ऐसे में Vidmate App के द्वारा इस वीडियो प्लेयर Play it Player  को प्रोमोट किया जाता है और इस ऐप को कई यूजर्स के द्वारा अब यूज़ किया जाने लगा है तो ऐसे बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर प्लेट प्लेयर कौन से देश का ऐप है

Play it Player Kis Desh Ka hai

 

Play it Player किस देश का ऐप है?

यदि आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें आज के इस आर्टिकल में हम प्लेट प्लेयर के बारे में डिटेल में समझेंगे क्योंकि मैं vidmate. App के दौरान लांच किया गया है क्योंकि vidmate. App एक चाइनीस ऐप है इसलिए कई लोग प्लेट का उपयोग करने से पहले यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह कौन सी कंट्री का ऐप है प्लेट प्लेयर की कंट्री के बारे में जानने से पहले आइए समझते हैं यह एप के बारे में

Play it Player क्या है?

यह एक वीडियो प्लेयर है जो लगभग हर प्रकार की क्वालिटी के वीडियो को प्ले करने की क्षमता रखता है इस वीडियो प्लेयर में कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसके कारण बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में 4. 5 की रेटिंग मिली है और उसके 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इस ऐप को उसके कमाल के फीचर्स के कारण काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है अब चलिए जान लेते हैं इसकी कंट्री के बारे में प्लेट प्लेयर कौन से देश का ऐप है

Play it Player कौन सी कंट्री का ऐप है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं इस एक के फीचर्स काफी शानदार है एक वीडियो प्लेयर में जो फीचर्स की आवश्यकता होती है वो सारे इसमें उपलब्ध है और इसके कमाल के यूजर इंटरफेस के कारण बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि इस एप को विडमेट एप के द्वारा प्रमोट किया गया इस वजह से कई लोगों को लगता है कि यह एक चाइनीस ऐप है तो हम की जानकारी के लिए बता दें कि यह एक चाइनीस है और फिलहाल भारत में बैन नहीं है और इसका उपयोग कई उसके द्वारा किया जा रहा है और यह एक प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

हालाकी जब आप इस एप के डेवलपर ऑप्शन पर देखते हैं तो आपको यह भारत की एप दिखाता है लेकिन इस एप को लॉंच करने के लिए शुरुआत मे vidmate app के द्वारा download करना अनिवार्य कर दिया गया क्योंकि यदि आप vidmate app पर download किए गए किसी video को play करना चाहे तो उसके लिए आपको playit app को install करना होगा और आप सभी जानते हैं vidmate app एक chines app है और इसके भारत मे काफी ज्यादा users हैं।

Play it Player कैसे Download करें?

यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं आप नीचे दिया उसको फॉलो कर सकते हैं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

Play it Player download

 

Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें

Step 2. इसके बाद आप प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में playit प्लेयर लिखकर सर्च करें

Step 3. अब आपके सामने play it प्लेयर का इंटरफेस दिखाई देगा उसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें

Step 4. डाउनलोड होने के बाद जरूरी परमिशन को Allow कर आप इस app को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले

Step 5. अब आप आसानी के साथ इस एप को ओपन करके यूज कर सकते हैं

इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है और इसके अलावा आपको इसमें कई सारी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं तो चलिए इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं जो इस ऐप को थोड़ा अलग और यूनिक बनाता है

Play it player के features: 

 
 •  यदि इस ऐप के इंटरफेस के बात करें तो यह काफी कमाल का हैं और यूजर फ्रेंडली है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है

• इसमे अपने popup वीडियो प्ले करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप किसी अन्य ऐप को ओपन क सकते हैं बिना वीडियो को बंद किए

• इसके अंतर्गत आप लगभग सभी प्रकार के फॉर्मेट के वीडियो को आसानी के साथ प्ले कर सकते हैं

• इस प्लेयर में आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध वीडियो को प्ले करने का ऑप्शन मिलता है

• इसमे आप अपने mobile की gallery के video बहुत ही आसानी के साथ by folder देख कर play कर सकते हैं इससे किसी भी विडियो को ढूँढना काफी आसान होता है।

• इसमे आप youtube विडियो को आसानी के साथ प्ले कर सकते हैं इसमे आपको youtube के साथ अन्य social media app जैसे फेसबुक, whatsapp, tiktok, instagram, daily motion, vimeo, ted आदि भी देखने को मिलते हैं। 

उपरोक्त जानकारी को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे Play it Player किस देश का ऐप है? दोस्तों भारत मे कई chines application को बैन कर दिया इसके बाद से कई apps को china Indian market मे लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है क्योंकि भारत मे user base काफी बड़ा है और vidmate app के माध्यम से playit पर भी कई download हो चुके हैं हालाकी इस एप मे सुरक्षा संबंधी अभी तक कोई प्रॉबलम नहीं हुयी है लेकिन आप जब किसी एप को इन्स्टाल करें तो जरूरी पर्मिशन को allow करने से पहले जरूर पढ़ें।   

1 thought on “Play it Player किस देश का ऐप है?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top