क्या आप जानते हैं Dailyhunt से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ? यदि नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है यहाँ हम जानेंगे internet से ऑनलाइन पैसे कमाने के इस कमाल के तरीके के बारे मे जहां से आप अपनी skill का इस्तेमाल कर जल्दी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जैसा की आप सभी जानते हैं आप कोई काम करते हैं जैसे जॉब बिज़नस या और कुछ लेकिन आप अपनी कमाई को हमेशा बढ़ाने के बारे मे सोचते हैं और यह एक सफल व्यक्ति की निशानी भी है।
आप ऐसे कई लोगों को जानते होंगे जो एक सफल व्यक्ति हैं लेकिन वे फिर भी दिन रात काम करते हैं ताकि वे और ऊंचाइयों को प्राप्त करें यदि आप ऑनलाइन freelancing काम करते हैं तो आप यह काम part time या full time दोनों प्रकार से कर सकते हैं और आप अपने बचे हुये समय का सही उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा आप यहाँ काम करके कुछ समय मे अपनी income को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं चलिये समझते हैं आज हम यहाँ जानेंगे कैसे ऑनलाइन writing का काम करके आप Dailyhunt से ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Dailyhunt से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ?
जैसा की आप सभी जानते हैं इंटरनेट पर कई प्रकार के काम उपलब्ध हैं जहां से आप पैसे कमा सकते हैं इसके अंतर्गत हम आपके लिए online writing का काम लेकर आए हैं जहां आप Dailyhunt जो की एक website है उसके लिए लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। चलिये समझते हैं daily से हमे कैसे पैसे मिलते हैं और इसमे क्या लिखना होता है।
Dailyhunt क्या है इससे पैसे कैसे कमाएँ
Dailyhunt एक प्रकार का news portal हैं जहां कई प्रकार की news post होती हैं यह प्लैटफ़ार्म website व मोबाइल app के रूप मे उपलब्ध है यहाँ आपको मनोरंजन, राजनीति, बॉलीवुड, टेक्नालजी आदि लगभग सभी कैटेगरी की news देखने को मिलती है जिसे आप इसकी website या app दोनों पर read कर सकते हैं। Dailyhunt पर पब्लिश होने वाली news users के द्वारा ही पब्लिश की जाती है और जिसकी पोस्ट जितनी ज्यादा रीड की जाती है उसी के आधार पर आपको ऑनलाइन पैसे मिलते हैं यहाँ आप अपने इंटरेस्ट और नॉलेज के अनुसार पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Dailyhunt पर कैसे लिखें/ कैसे use करें
यदि आप ऑनलाइन राइटिंग कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप dailyhunt पर अपने आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं यहाँ मिलने वाले views व response के आधार आपकी earning होती है dailyhunt पर आर्टिकल लिखने के अलावा video image आदि upload करने के भी पैसे मिलते हैं आइये नीचे दिये गए कुछ steps के माध्यम से समझते हैं आखिर हम dailhunt का उपयोग कर कैसे इस पर लिख सकते हैं
• सबसे पहले इसके creator पेज को ओपन करने के लिए आप यहाँ Dailyhunt क्लिक करें यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और app download करने के लिए इस पर क्लिक करें Dailhunt app
• इसके बाद आपको signup के लिए facebook google या mobile का इस्तेमाल कर लॉगिन करना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर verify करना है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ फ़िल करना है
• अब आप आपके सामने dailhunt का पेज ओपन होगा जहां आप create post पर क्लिक करें
• यहाँ आप लिखने के अलावा अन्य प्रकार के कंटैंट जैसे video, audio, photo, gif आदि भी share कर सकते हैं लेकिन हम यहाँ आर्टिकल के बारे मे जानेंगे
• जब आप article के option को चुनेंगे तो आप देखेंगे आपके सामने एक dashboard ओपन होगा जहां आप अपना आर्टिकल लिख सकते हैं साथ आप नीचे दिये गए ऑप्शन का उपयोग कर आर्टिकल और भी आकर्षक बना सकते हैं इसके अंतर्गत आप एक आर्टिकल मे रिलेटेड इमेज, लिंक, बुलेट पॉइंट, नंबर पॉइंट, फॉन्ट बोल्ड आदि एड कर सकते हैं
• Post लिखने के बाद आप अपने टाइटल से रिलेटेड thumbnail image लगा सकते हैं और नीचे पोस्ट का टाइटल बगैरह लिख सकते हैं साथ ही आप अपनी पोस्ट से रिलेटेड keyword tags का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों के बीच पहुंचे।
• इसके बाद आपको post पब्लिश करने से पहले अपनी प्रोफ़ाइल को कंप्लीट करना होता है इसके अंतर्गत आप अपनी फोटो नाम व bio आदि डीटेल भर सकते हैं जिससे आपकी पोस्ट को आसानी से अप्रूवल मिल जाये।
• अपनी डीटेल सबमिट करने के बाद आपकी पोस्ट review के लिए सबमिट हो जाती है जो कुछ समय बाद अप्रूव या डिसप्रूव होती है।
इस प्रकार से आप dailyhunt पर अपनी पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं इसके बाद आपको जब यहाँ अर्निंग होने लगती है तो आप यहाँ अपनी अकाउंट डीटेल डालकर अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं और ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप यहाँ आकर्षक पोस्ट पब्लिश करें यदि आपके द्वारा की जाने वाली पोस्ट लोगों को पसंद आती है तो वे आपको follow भी करते हैं जिससे आपकी हर पोस्ट को वे पढ़ सके।
इस प्रकार आप समझ गए होंगे Dailyhunt से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ? दोस्तों इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमे आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी फील्ड मे अच्छा करने की कोशिश करें और अपनी skill को improve करने की कोशिश करें जिससे आपके काम की तारीफ हो और लोग आपके कंटैंट को पसंद करें यदि आपको राइटिंग करना अच्छा लगता है तो आप इस प्लैटफ़ार्म का उपयोग कर सकते हैं।