Voice changer आवाज बदलने वाला एप

आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे Voice changer आवाज बदलने वाला एप के बारे मे क्या आप आपने मनोरंजन के लिए इस app का इस्तेमाल किया है? इस एप के माध्यम से आप अपने वॉइस को कई प्रकार से इफेक्टिव बना सकते हैं इसके अंतर्गत आप अपनी आवाज को Robotic, Chipmunk, Child, Old man व अन्य कई प्रकार से change कर सकते हैं और record कर सकते हैं।

यदि आप अपनी आवाज को बदलकर record करना चाहते हैं तो इस एप के माध्यम से आप अपनी voice change कर सकते है और इस एप का उपयोग आप अपने मनोरंजन के लिए कर सकते हैं voice changer आवाज बदलने के लिए बहुत पोपुलर एप है चलिये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।

 

Voice changer आवाज बदलने वाला एप

 

Voice changer आवाज बदलने वाला एप

 

Internet पर आपको कई प्रकार के मोबाइल एप्लिकेशन मिलते है जिनका उपयोग कर आप अपना मनोरंजन करने के साथ साथ कई जरूरी काम भी कर सकते हैं यदि आप अपनी आवाज को बदल कर अपनी वॉइस रेकॉर्ड करना चाहते हैं तो आप voice changer app का इस्तेमाल कर सकते हैं

Voice changer app kaise use करें

 

यदि आप इस एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैं और इसकी हेल्प से आप आसानी के साथ इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले आप गूगल play store से Voice changer app download करें

 

अब आप इस एप को ओपन करें

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जहां आपको Record an audio का ऑप्शन दिखाई देता है जिसकी मदद से आप अपनी आवाज मे कुछ record कर सकते हैं

 

इसके अलावा आपको open an audio, saved audios, more का ऑप्शन मिलता है जहां से आप अपनी gallery मे यदि पहले से record
कोई voice है तो उसे बदल सकते हैं  

• हम यहाँ record an audio के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे 

 

• अब आपकी voice की recording स्टार्ट हो जाएगी यहाँ आप अपनी voice record कर सकते हैं 

 

• voice record होने के बाद आपको voice play करने के लिए कई सारे ऑप्शन मिलते हैं जिसका उपयोग कर आप अपनी आवाज change कर सकते हैं 

• यहाँ आपको robot chipmunk child oldman martian chorus bee इत्यादि टाइप के changer मिलते हैं 

• इसके अलावा यदि आप किसी voice को save करना चाहते हैं तो play के side मे दिये save के बटन पर क्लिक करें 

 

• जब आप बदली हुयी आवाज को save करते हैं तो साथ ही आपको share करने का ऑप्शन भी मिलता है जहां से आप वॉइस share भी कर सकते हैं।  

इस प्रकार से आप यहाँ बताई
गई इन्फॉर्मेशन से के माध्यम से अपनी वॉइस को कई प्रकार से
change कर सकते हैं और यहाँ इस एप के माध्यम से आपकी बदली हुयी वॉइस को
कोई भी आसानी से पहचान नहीं सकेगा।

 

यहाँ दी गई जानकरी के आधार पर आप समझ गए होंगे Voice changer आवाज बदलने वाला एप के बारे मे समान्यतः वॉइस चेंज करने के लिए कम्प्युटर मे कई बड़े सॉफ्टवेयर होते जिसकी मदद से आप अपनी recorded आवाज को बदल सकते हैं लेकिन यहाँ पर बताई गई मोबाइल एप का इस्तेमाल कर आप अपनी वॉइस बहुत ही अच्छे तरीके से बदल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top