अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें? लागत, विधि व लाभ

अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें: Agarbatti ka business शुरू करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आप इस बिजनेस को कैसे करना चाहते है। अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप किसी भी तरीके को अपना सकते है, आपकी सहायता के लिए हमने कुछ प्रकार के बारे में नीचे बताया है। अगरबत्ती का बिज़नेस बहुत्भी अच्छा बिज़नेस है जिसमे काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।

 

अगरबत्ती एक ऐसा उत्पाद है जिसका इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में किया जाता है। आप किसी भी धर्म से हो, किसी ना किसी शुभ काम में इसे प्रयोग जरूर करते है। रौशनी के साथ साथ कई लोग अपने घर को सुगंधित करने के लिए भी इसका उपयोग करते है।ऐसा को धर्म, जाति और वर्ग नहीं है जिसमे अगरबत्ती का उपयोग न किया जाता हो।

अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें

अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Agarbatti Business Idea

 

यदि आप अपने गांव या शहर में एक सदाबहार बिजनेस कर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो अगरबत्ती का बिज़नेस करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। जैसा की आप सभी जानते हैं यह एक डिमांडिंग प्रोडक्ट है जो रोजाना इस्तेमाल किया जाता है और सभी घरों में पूजा पाठ के लिए इसका बहुत इस्तेमाल होता है।

 

ऐसे में यदि आप agarbatti ka business शुरू करते हैं तो आपके क्षेत्र में इसे बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह बिजनस एक लघु उद्योग की कैटेगरी में आप शुरू कर सकते है जो धीरे धीरे बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं अगरबत्ती के बिजनेस के बारे में और जानते हैं अगरबत्ती के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें और इससे कितनी कमाई की जा सकती है।

 

अगरबत्ती के बिज़नेस के बारे में जानकारी

 

अगरबत्ती के बिज़नेस के बारे में आज कुछ विशेष जानकारी को आपसे साझा करेंगे।अगर आपने तय कर लिया है कि आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करना चाहते है, तो उससे पहले ये बात का फैसला कर ले कि आपको किस अगरबत्ती का व्यापार करना है। आमतौर पर अगरबत्ती चार तरह की होती है, आप इनमें से किसी भी एक प्रकार से शुरू कर सकते है और इसके लिए आपको अपने मार्केट के बारे में जानना जरूरी है। वहां के माहौल की बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए , वहां के दुकानदारों को किस प्रकार की अगरबत्ती को बेचने में ज्यादा रुचि है।

 

थोक में अगरबत्ती बिक्री , आप चाहे तो अगरबत्ती निर्माण कंपनी से अगरबत्ती खरीद कर थोक या होलेसलर के तौर पर लोकल दुकानों में बेच सकते है।

 

सीधे उपभोक्ता को बेचना- अब सबसे अंतिम तरीका है स्वयं अगरबत्ती बना कर किसी खुदरा या फिर होलसेलर की बजाय सीधे उपभोक्ता को अपने दुकान के जरिए बेच सकते है। इस विधि में आपको सबसे अधिक मुनाफा होगा।

 

अगरबत्ती बिज़नेस के प्रकार से आप क्या समझते हैं

 

अगरबत्ती का बिज़नेस आज के दौर का उपयुक्त बिज़नेस है वर्तमान में अगरबत्ती के बिज़नेस से आपको अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करना चाहते है, तो उससे पहले ये बात का फैसला कर ले कि आपको किस अगरबत्ती का व्यापार करना है।

 

आमतौर पर अगरबत्ती चार तरह की होती है, आप इनमें से किसी भी एक प्रकार से शुरू कर सकते है और इसके लिए आपको अपने मार्केट के बारे में जानना जरूरी है।अगरबत्ती के कुछ विशेष प्रकार इस प्रकार से है –

मसाला अगरबत्ती– चारकोल के साथ चंदन पाउडर मिला कर मसाला अगरबत्ती बनाई जाती है, इसमें कुछ विशेष

प्रकार के प्राकृतिक मसाले भी मिलाएं जाते है।

 

खुशबूदार अगरबत्ती– आपने पूजा अर्चना करने में ऐसी अगरबत्ती का इस्तेमाल तो किया होगा, जिस अगरबत्ती में खुशबूदार अगरबत्ती बनाने के लिए इसमें अलग अलग प्रकार की विशेष इत्र मिलाई जाती है।

 

मच्छर अगरबत्ती– आजकल बाजारों में मच्छर भगाने की भी अगरबत्ती मौजूद है। इसमें कुछ खास केमिकल वाले पाउडर मिलाएं जाते है तो मच्छरों को दूर भगाने में मददगार होते है।यह अगरबत्ती बहुत ही उपयोगी है।

 

साधारण अगरबत्ती– इस प्रकार की अगरबत्ती को चारकोल से बनाया जाती है और यह अगरबत्ती काफी हल्की होती है। इस अगरबत्ती में किसी प्रकार की सुगंध नहीं होती है।

 

करता है कि आप कितने निवेश के साथ इस व्यापार को शुरू कर रहे है। आप इस बिजनेस को कहां कर रहे है, प्रतिदिन कितनी क्षमता से आप अगरबत्ती बना रहे है, इन सब बातों से आपका मुनाफा तय होता है। अगर आप सबसे कम निवेश के साथ अपना व्यवसाय शुरू कर रहे है तो हर महीने आपको 10 से 20 हजार तक का लाभ हो सकता है।

 

अगरबत्ती के बिजनेस में मुनाफा के बारे में जानकारी

 

वही यदि आप अपना बिजनेस अलग अलग मशीनों और कुछ कर्मचारियों के साथ शुरू कर रहे है, तब आपको 50 हज़ार तक का मुनाफा हो सकता है। इसके अलावा यदि आप काफी बड़े पैमाने अर्थात अगरबत्ती बनाने से लेकर इसे बेचने तक का काम खुद ही कर रहे है और वो भी प्रतिदिन थोक की संख्या में, तो फिर आप इस छोटे से बिजनेस से लाखों में प्रॉफिट कमा सकते है।

 

व्हाइट लेबल प्रोडक्ट– इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है, इस में रेडी गुड्स मटेरियल (बना बनाया अगरबत्ती का सारा सामान )आपको मार्केट से खरीदना है और फिर अपने हिसाब से पैक करके उसे बेचना है। इस अगरबत्ती में किसी भी प्रकार का नाम नहीं रहता है, इसे ही व्हाइट लेबल प्रोडक्ट बोला जाता है।ऐसे में आपको इस अगरबत्ती से भी काफी लाभ प्राप्त हो सकता है।

 

अगरबत्ती का निर्माण- इस तरीके में आप अगरबत्ती बना कर व्हाइट लेबल प्रोडक्ट के रूप में उन्हें विक्रेता को दे सकते है जो कच्चे अगरबत्ती को व्हाइट लेबलिंग अगरबत्ती के तौर पर बेच सकते हैं।

 

अगरबत्ती बनाना अकेले व्यक्ति का काम नहीं होता है, एक ओर आपको मसाला बनाना होता है, तो वही दूसरी ओर उसके पेस्ट को तिल्ली पर लगाने का कार्य भी शुरू रहता है। इसके अलावा अगरबत्ती को सूखाना, अगरबत्ती को पैक करना, अगरबत्ती को मार्केट में बेचना, अगरबत्ती के लिए बाज़ार से कच्ची सामग्री लाना, जैसे बहुत सारे काम के लिए कई लोगो की जरूरत होती है।

 

अगरबत्ती के बिजनेस के लिए जगह

 

अब बारी आती है एक ऐसे जगह के चयन की जहां से आप अपना बिजनेस को बिना किसी परेशानी के बिना किसी रुकावट के कर सकते है। बिजनेस की लोकेशन ऐसी जगह होनि चाहिए जहां से आपको कच्चे माल भी आसानी से मिल जाए और बने हुए अगरबत्ती को आप मार्केट में आसानी से जल्दी बेच भी पाए।

 

अगरबत्ती के बिजनेस के लिए अपनी एक मंडली तैयार करनी होगी, जिससे आप कम समय में अधिक अगरबत्ती बना पाएंगे और साथ ही में बाज़ार में अधिक मात्रा में बेच भी पाएंगे।जब आपका व्यवसाय तेजी से आगे बढ़ेगा तभी आपको इसका मुनाफा भी समझ में आएगा।

 

अगरबत्ती के बिजनेस से कमाई

 

अगरबत्ती के बिजनेस में मुनाफा बात पर निर्भर करता है कि आप अगरबत्तीके बिजनेस में कितने निवेश के साथ इस व्यापार को शुरू कर रहे है। आप इस बिजनेस को कहां कर रहे है, प्रतिदिन कितनी क्षमता से आप अगरबत्ती बना रहे है, इन सब बातों से आपका मुनाफा तय होता है। अगर आप सबसे कम निवेश के साथ अपना अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो हर महीने आपको इस व्यापार में 10 से 20 हजार तक का मुनाफा प्राप्त हो सकता है।

 

अगरबत्ती बनाते समय किन किन बातों का विशेष ध्यान रखें

 

अगरबत्ती का धंधा शुरू करने से पहले चाहे आपने अगरबत्ती को बनाना सीख लिया हो, पर सब कुछ सही तरीके से हो इसके लिए आपको कुछ बातों का मुख्य रूप से ध्यान रखना होगा। इस विधि अधिक से अधिक अगरबत्ती प्रोड्यूस कर पाएंगे और ज्यादा लाभ भी उठा पाएंगे।

 

अगरबत्ती बनाने के बाद उसे सुखाया जाता है, पर इस बात का ध्यान रखें कि जल्दी सुखाने के चक्कर में उसे धूप में या फिर गरम आग में ना रख दे, अन्यथा आपका नुकसान ही होगा। आप इसके लिए मशीन का उपयोग कर सकते है या फिर ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां छांव हो और अगरबत्ती आसानी से सूख भी जाए।

 

अगरबत्ती बनाते समय पूरे तिल्ली पर लेप ना लगा दे, आपने देखा होगा की एक इंच जैसी जगह छोड़ दी जाती है।अगरबत्ती की तिल्ली में इतनि जगह छोड़ दे ताकि इसे इस्तेमाल करने वाले को पकड़ने के लिए खाली जगह मिले।

छोटे शहर में कौन सा बिज़नेस करें?

ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कैसे करें

निष्कर्ष

 

उम्मीद करते है कि आपको अगरबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करें? के बारे में सारे आइडिया मिल गए होंगे। हमने आपको Agarbatti Business के अंतर्गत अगरबत्ती बनाने से लेकर इसको बेचने के बारे में भी बताया है। ताकि आप कम से कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके और सफलता पूर्वक अपने अगरबत्ती के व्यवसाय को चला सकें। ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग पर जुड़े रहे और हमारे आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने मित्रों से तथा अन्य संबंधियों से भी साझा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top