आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे AnyDesk का यूज कैसे करें? How to use Anydesk in Hindi? यदि आप कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको AnyDesk के बारे में जरूर जाना चाहिए। तो चलिये समझते हैं Anydesk के बारे मे और आखिर यह AnyDesk कैसे use किया जाता है।
AnyDesk के माध्यम से हम किसी एक कम्प्युटर मे दूसरे कम्प्युटर को पूरी तरह से प्राप्त कर सकते हैं या यूं कहें यूज़ कर सकते हैं। इस software की मदद से हम दूर बैठे किसी व्यक्ति के कम्प्युटर को अपने कम्प्युटर मे चला सकते हैं उसके डाटा को प्राप्त कर सकते हैं। और इसी प्रकार अपने कम्प्युटर को भी किसी दूसरे कम्प्युटर मे ओपन करने की अनुमति इस software से दे सकते हैं।
AnyDesk का यूज कैसे करें? How to use AnyDesk Hindi?
समान्यतः anydesk एक software होता है जिसकी मदद से हम अपने कम्प्युटर मे किसी और कम्प्युटर को एक्सैस कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप यही काम मोबाइल मे करना चाहते है तो इसके लिए आपको Anydesk app को अपने मोबाइल मे इन्स्टाल करना होगा।
अब यदि आप इस software का इस्तेमाल अपने कम्प्युटर मे करना चाहते हैं या आप इसकी एप इस्तेमाल करके इसका उपयोग मोबाइल मे करना चाहते हैं तो इससे पहले आप को अच्छे से समझ लेना चाहिए की Anydesk का कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
तो चलिये इसके उपयोग के बारे मे डीटेल मे समझते हैं। इसके हम कम्प्युटर सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों के उपयोग के बारे मे डीटेल मे समझेंगे।
पहले हम इसके सोफ्टवेयर के बारे मे समझ लेते हैं समान्यतः जिसका उपयोग कम्प्युटर व लैपटाप मे किया जाता है।
AnyDesk Software का use कैसे करें कम्प्युटर व लैपटाप मे
यह sofware समान्यतः कम्प्युटर के उपयोग के लिए ही बनाया गया गया है आप इस सॉफ्टवेयर की हेल्प से अपने कम्प्युटर मे किसी अन्य कम्प्युटर को चला सकते है और उसके डाटा को अपने कम्प्युटर मे प्राप्त कर सकते हैं लेकिन हम जिस कम्प्युटर का इस्तेमाल अपने कम्प्युटर मे use करना चाहते हैं यह सब उसके user की पर्मिशन के बाद ही संभव हो सकता है।
चलिये अब डीटेल मे step by step समझते हैं आखिर कैसे हम इस सॉफ्टवेयर को उपयोग कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आप इस software को install करें
Step 2. इस सॉफ्टवेयर को इन्स्टाल करने के लिए आप इसे गूगल पर सर्च करें
Step 3. अब आप इस Software को अपने computer मे download कर इन्स्टाल करें
Step 4. अब आप इस software को ओपन करें
Step 5. यहाँ आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे ऊपर वाले मे आपका AnyDesk Address है और नीचे वाला बॉक्स खाली होगा
Step 6. खाली बॉक्स मे आप जिस कम्प्युटर को प्राप्त करना चाहते हैं उसकी AnyDesk Address डालना होगा
Step 7. इसी प्रकार यदि आपके कम्प्युटर को आप किसी और व्यक्ति के कम्प्युटर मे चलाने की अनुमति देना चाहते है तो आपको आपका AnyDesk Address देना होगा।
Step 8. दोनों ही कनैक्ट होने वाले कम्प्युटर मे यह सॉफ्टवेर होना जरूरी है।
Step 9. इस प्रकार से आप अपने कम्प्युटर मे किसी और के कम्प्युटर को एक्सैस कर सकते हैं, जिस कम्प्युटर को आप अपने कम्प्युटर से कनैक्ट करते हैं तब वह एक popup show होता है जिसे accept करना होता है।
Step 10. इसी प्रकार आपकी अनुमति से आप अपने कम्प्युटर को किसी दूसरे के कम्प्युटर मे चलवा सकते हैं।
इस प्रकार से आप आप किसी दूर बैठे व्यक्ति का कम्प्युटर अपने कम्प्युटर मे एक्सैस कर सकते हैं और यदि आपका कम्प्युटर आप किसी अन्य को प्रोवाइड करना चाहते हैं तो यह भी इस software की मदद से संभव है।
इसी प्रकार यदि आप किसी मोबाइल को इसी तरह अपने मोबाइल मे एक्सैस करना चाहते हैं तो आपको इसके एक AnyDesk मोबाइल एप इन्स्टाल करना होगा और जिस मोबाइल को आप एक्सैस करना चाहते हैं उस मोबाइल मे भी यह एप होना चाहिए और इस प्रकार से आप किसी दूर बैठे व्यक्ति के मोबाइल को खुद कंट्रोल कर सकते हैं।
यह सब कैसे होता है चलिये इसे भी डीटेल मे समझते हैं।
AnyDesk Application का यूज कैसे करें Mobile मे
यह जानने के लिए आप नीचे दिये steps को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे AnyDesk app को install करें
Step 2. इस app को आप Play store से इन्स्टाल करें
Step 3. अब आप इस एप को ओपन करें
Step 4. अब आपके सामने दो box दिखाई देंगे जिसमे ऊपर आपका AnyDesk Address होगा।
Step 5. नीचे वाले Box मे आपको उस mobile का AnyDesk Address डालना है जिसे आप अपने मोबाइल मे एक्सैस करना चाहते हैं।
Step 6. आप जिस मोबाइल को अपने मोबाइल मे एक्सैस करना चाहते हैं उस मोबाइल मे भी AnyDesk app इन्स्टाल होना चाहिए।
Step 7. जब आप आपके मोबाइल मे दूसरे मोबाइल का AnyDesk Address डालते हैं तो उस मोबाइल पर एक popup दिखाई देगा जहां आपको पर्मिशन को accept करना होता है।
Step 8. अब आप दूसरे मोबाइल को अपने मोबाइल मे आसानी के साथ fully access कर सकते हैं।
इस Article को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे की AnyDesk का यूज कैसे करें? और उम्मीद है की आप लोगों को यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।