Baby John Movie इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है, Varun Dhavan की आगामी Action Thriller movie के teaser के आने के बाद से इस मूवी को लेकर काफी अच्छे रिसपोन्स मिल रहे है। इस फिल्म मे वरुण धवन DCP Satya Verma / Baby John के रूप मे नजर आने वाले है जिसमे वरुण को नए लुक मे देखा जा सकता है। Atli की इस मूवी Baby John की Release Date कब है? फिल्म कैसी होने वाली है? आइये इसके बारे मे डीटेल मे समझते हैं।
Baby John (film) Review
बेबी जॉन एक आने वाले समय मे रिलीज होने वाली भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो की मशहूर इंडियन फिल्म मेकर Atlee की 2016 मे आई फिल्म Theri का रिमेक है। वैसे इस फिल्म को Kalees के द्वारा निर्देशित किया जा रहा है जिसमे मुख्य भूमिका मे वरुण धवन, Keerthy Suresh, Wamiqa Gabbi, Jackie Shroff नजर आने वाले है।
इस फिल्म के ट्रेलर को देखने बाद इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है और कुछ लोगों का कहना है यह साल की सबसे ज्यादा एक्शन वाली फिल्म हो सकती है। फिल्म मे जेकी श्रोफ़ को नेगेटिव रोल मे देखा जा सकता है जिन्होने बब्बर शेर का रोल प्ले किया है। इस फिल्म मे सलमान खान भी कैमियो करते हुये नजर आने वाले है साथ ही कैमियो मे और भी फिल्म स्टार को देखा जा सकता है।
Baby John: Varun Dhawan release date
Baby John साल 2024 की एक बहुचर्चित फिल्म है जिससे मेकर्स को काफी उम्मीद है इसलिए फिल्म को क्रिसमस के मौके पर 25 December 2024 को रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म साल की आखिर ब्लॉकबास्टर भी साबित हो सकती है। फिल्म को जुलाई 2023 मे announced किया गया जिसे 31 may 2024 को रिलीज किया जाना था लेकिन बाद मे इसे 25 dec के लिए pospond कर दिया गया।
Baby John star cast
Varun Dhawan as DCP Satya Verma / Baby John
Keerthy Suresh as Satya’s wife
Wamiqa Gabbi
Jackie Shroff as Babbar Sher
Alaayna Hussain as Satya’s daughter
Zakir Hussain
Rajpal Yadav
Sheeba Chaddha as Satya’s mother
Sanya Malhotra (special appearance)
Salman Khan (cameo appearance)
Baby John trailer
दोस्तों Action से भरपूर इस फिल्म मे वरुण धवन को खतरनाक रोल मे देखा जा सकता है। ट्रेलर मे कई मारधाड़ वाले सीन दिखाये गए है, फिल्म मे वरुण धवन के दो टाइप के लुक को देखा जा सकता है जिसमे एक लुक मे वे पुलिस ऑफिसर के रूप मे दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर लंबे बालों मे नजर आ रहे हैं। यदि आप एक्शन से भरपूर फिल्म को एंजॉय करना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए हो सकती है।
Baby John Story
इस फिल्म मे वरुण धवन एसीपी सत्या वर्मा के किरदार मे नजर आ रहे हैं जो की अपनी मौत का नाटक कर अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए किसी ऐसे इलाके मे रहने के लिए चले जाते हैं जहां उन्हे किसी बात का कोई खतरा न हो लेकिन उनका दुश्मन बब्बर शेर मतलब जेकि श्राफ़ को उनके बारे मे कहीं से पता चल जाता है और वरुण धवन को फिर से उनसे भिड़ना पड़ता है और अपनी बेटी के लिए लड़ते हुये एक एसीपी को खतरनाक रोल मे देखा जा सकता है। बाकी पूरी स्टोरी का मजा लेने के लिए आपको थियेटर मे जाना होगा। कई लोगों को कहना है की इसकी स्टोरी भी Theri की तरह होने वाली है लेकिन हो सकता है इसमे कई बदलाव भी देखने को मिले।
Baby John Budget
Baby John एक एक्शन फिल्म है जिसमे वरुण धवन, जेकी श्राफ कीर्ति सुरेश आदि मुख्य रूप से नजर आने वाले है फिल्म एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो फिल्म Theri का रिमेक है। यदि आप वरुण धवन के फ़ैन है तो यह मूवी आपके लिए होने वाली है वैसे इस फिल्म को बनाने मे कितना खर्च आया है इसके बारे मे कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है।