Beauty Parlour कैसे खोले? लेडीज़ पार्लर बिज़नेस कैसे करें?

Beauty Parlour कैसे खोले: आज हम एक नए बिजनेस ब्यूटीपार्लर के बारे में आपसे कुछ चर्चा करेंगे। आज के इस समय में सौंदर्य एक विशेष महत्व रखता है। आप सभी को यह जानकर खुशी होगी की ब्यूटीपार्लर का आज के टाइम में ज्यादा योगदान है। ब्यूटी पार्लर का वास्तविविक नेम या हिंदी में अर्थ सौन्दर्य निखार केंद्र है।

महिला हो या पुरुष प्रत्येक को आकर्षक दिखना पसंद है।प्रत्येक व्यक्ति स्वयं को विशेष दिखाना चाहता है।आज का समय पार्लर के व्यवसाय के लिए उपयुक्त समय है। आज के समय में महिलाओ को ब्यूटी पार्लर के बिजनेस को करना बेहद लाभदायक होगा। Beauty Parlour कैसे खोलें यह जानने से पहले आइए समझते हैं ब्यूटी पार्लर व्यवसाय क्या है? एवं इससे संबंधित अन्य जानकारी।

Beauty Parlour कैसे खोलें

ब्यूटीपार्लर बिजनेस क्या है?

ब्यूटीपार्लर बिजनेस आज का बेस्ट बिजनेस है।ब्यूटीपार्लर को ब्यूटी सैलॉन भी कहते हैं। आसन भाषा में कहा जाए तो ब्यूटीपार्लर एक ऐसी जगह है जहां पर महिलाओ के सौंदर्य को बढ़ाने कार्य होता है। Beauty parlour के अंतर्गत कई तरह की सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है। जैसे :हेयरकटिंग,ब्लीच,फेशियल, नेलार्ट,मेहंदी,बॉडी मसाज, बॉडी पॉलिशिंग आदि कार्य कृतिम रूप से किए जाते हैं। आज के दौर में महिलाएं सुंदर दिखना पसंद करती हैं।

Beauty Parlour Business शुरू करने संबंधित आवश्यक शर्तें

Beauty Parlour का व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ खास जरूरतों को आपको पूरा करना पड़ता है जिससे की आप आसानी से ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं। हालाकि की यह जरूरी नहीं की आप शुरुआत में ही एक प्रोफेशनल पार्लर ओपन करें। आप शुरुआत एक नॉर्मल ब्यूटी सालोन से भी कर सकते हैं जिसे आप बाद में ब्यूटी पार्लर से कमाई बढ़ने पर बढ़ा सकते हैं।

ब्यूटीपार्लर खोलने के लिए सही जगह का चुनाव

ब्यूटी पार्लर के ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा शहरी क्षेत्र बेहतर होता है क्यूंकि शहरी महिलाएं ज्यादा आकर्षक और आकर्षण से प्रभावित होने वाली होती है। ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी का चुनाव ज्यादा मुनाफा कर सकता है। इसी के साथ एक बात का विशेष ध्यान रखें की आपका पार्लर ऐसे स्थान पर हो जहां कोई और पार्लर न हो,इससे फायदा ये होगा की एक आप की कमाई में मुनाफा एवम प्रतिस्पर्धा से बचे रहेंगे और ग्राहक भी आपसे खुश रहेगें।

ब्यूटीपार्लर के लिए आवश्यक सामग्री एवम उपकरण

ब्यूटी पार्लर के लिए आवश्यक सामग्री जैस -ब्लीच,फेशियल क्रीम, कैंची,कटिंग शीट,ब्लीच ब्रश, नेलार्ट के लिए विशेष नेलपेंट, इत्यादि। कुछ विशेष मशीन जैसे हेयर ड्रायर, कर्लर,क्रिंपर, स्ट्रेटनर, पेडीक्योर ,मैनीक्योर टूल्स इत्यादि। ब्यूटी पार्लर के बारे कुछ महत्त्व पूर्ण बाते उपरोक्त वर्णित है।

ब्यूटीपार्लर एक ऐसा स्थान जहां पर महिलाओ को अति सुंदर बना दिया जाता है ।जिससे उनके आकर्षण में बढ़ोत्तरी हो जाती हैआज की आधुनिक मशीन एवम उपकरण इस कार्य को पूर्ण करने में विशेष योगदान देते है।

पार्लर का व्यवसाय शहरी क्षेत्र में ज्यादा उन्नति करता है क्योंकि वहां की महिलाओ में एक दूसरे में प्रतिस्पर्धा ज्यादा होती है तो इस वजह से भी व्यवसाय में निरंतर बृद्धि निश्चित है।

ब्यूटीपार्लर में प्रयोग में आने वाली मशीन एवम उपकरण

सामान्य तौर पर ब्यूटी पार्लर में ऐसे सभी उपकरण और टूल्स। होने चाहिए जिनकी मदद से ग्राहक की सेवा में कोई कमी न आए।और उनका अपेक्षित कार्य हो सके ।

Beauty parlour सौंदर्य निखार केंद्र की आवश्यक सामग्री एवम उपकरण:

1.मिरर

2.शैंपूवाश यूनिट

3.फेशियल चेयर

4.हेयर कटिंग शीट

5.हेयर कटिंग मशीन

6.स्टीमर

7.हेड स्टीमर

8.हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन

9. रोटेटिंग चेयर

10. ड्रेसिंग टेबल

11. हेयर कर्लिंग मशीन

12.हेयर क्रिंपिंग मशीन

13.हेयर ड्रायर मशीन

14.स्किन एनालाइजर

15.फेशियल ट्रॉली इत्यादि।

ब्यूटीपार्लर में उपकरण और सामग्री का विशेष योगदान है। क्युकी बिना सामग्री और उपकरण के पार्लर का कार्य बाधित होगा। इसलिए सामग्री और उपकरण दोनो को तैयार रखे।

आवश्यक सामग्री:

1.हेयर शैंपू

2.हेयर कलर

3.हेयर डाई

4.फेस क्रीम

5.हेयर रिमूबिग वैक्स

6.हेयर स्प्रे

7.हेयर जेल

8. पर्मिंग लोशन

9.कॉटन

10.टॉवल

11.सर्जिकल ग्लेप्स

12.थ्रेडिंग सीजर

13.थ्रेडिंग धागा

14.स्किन टोनर

15.पाउडर

16.फेस स्क्रब

17.बॉडी मसाज मशीन

18.फेशियल मशीन इत्यादि

सफल Beauty Parlour कैसे खोलें

अपने ब्यूटीपार्लर को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

ब्यूटी पार्लर का विज्ञापन करे:

पार्लर के कार्य को यदि विशेष रूप से किया जाए तो पार्लर ज्यादा तरक्की करेगा।समय समय पर पार्लर का विज्ञापन के माध्यम से पोस्टर ,बैनर,हैंडविल आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाना चाहिए।आजकल सोशियल मीडिया का जमाना है तो इस माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ सकेंगे तो इस तरह से भी आपका पार्लर तरक्की कर पाएगा।

फैसिलिटी और अच्छे डेकोरेशन का ध्यान रखें

 जैसे ही अप अपने पार्लर को सुव्यवस्थित करे तो उसमे सबसे पहले ग्राहक की सुविधा का विशेष ध्यान दे ।सुविधा अच्छी होगी तो ग्राहक आकर्षित होंगे।ग्राहक आपके कार्य और व्यवहार से भी प्रभावित होते हैं तो अपने कार्य एवम व्यवहार पर ध्यान दे । आप ऐसा कोई व्यवहार न करे जिससे ग्राहक असंतुष्ट हो।अपनी वाणी और कार्य दोनो को अच्छा रखे तभी आपका व्यवसाय तरक्की करेगा। 

Beauty Parlour से कमाई कितनी होती है?

पार्लर खोलने से पहले आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की beauty parlour से कितनी कमाई होती है? या पार्लर खोलने से कितना कमा सकते हैं तो इसे समझिए। सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए लोग आज ब्यूटी पार्लर जाना ही उचित समझते है। लोग अपनी शारीरिक सुंदरता को लेकर काफी संवेदन शील होते हैं। जिनके लिए अच्छी गुणवत्ता और संतुष्टि के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते और वह अच्छे दाम भी आसानी से देने को तैयार हो जाते हैं।

यही कारण है कि ब्यूटी पार्लर के व्यापार में काफ़ी लाभ मिलता है। ३ से४ लाख की लागत के बाद व्यक्ति इससे हर महीने ४० से ५०००० तक की कमाई कर सकता है।

ब्यूटी पार्लर को सफल बनाने हेतु लोगो को हायर कैसे करे

ब्यूटी पार्लर को सफल बनाने हेतु आपको ज्यादा लोगो की जरूरत पड़ेगी क्युकी ग्राहक को इंतजार करना पसंद नहीं।तो ग्राहक की इस समस्या को हटाने के लिए आपको प्रशिक्षत एवम अनुभवी लोगो को हायर करना होगा जिसे कार्य को आसानी से किया जा सके। आपके पार्लर को तरक्की मिल सके।

अनुभवी लोगो द्वारा किया गया कार्य ग्राहक को अत्यधिक प्रभावित करता है।परंतु अपनी स्थिति के आधार पर लोगो को हायर करे।आपको जितने लोग आवश्यक हो उतने लोगो को ही हायर करे।उनके कार्य और व्यवहार का आपके बिजनेस पर गहरा प्रभाव होगा इसलिए आपको कुशल महिला या पुरुष को हायर करना चाहिए।

यदि आपका ब्यूटी पार्लर ग्रामीण क्षेत्र में है तो आपको महिला को हायर करना चाहिए।और शहरी क्षेत्रों में तो आप महिला या पुरुष किसी को भी रख सकते हैं। कार्य साफ और अच्छा होना चाहिए। ब्यूटी पार्लर को हमेशा साफ सुथरा एवम सजाकर रखें। साफ सफाई का भी ग्राहक पर विशेष प्रभाव होता है। अतः साफ सफाई और कार्य व्यवहार सभी का ग्राहक पर विशेष प्रभाव होता है

Top 10 Best shopping websites in India

ऑनलाइन बिज़नेस को प्रमोट कैसे करें?

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आप यह तो समझ ही गए होंगे Beauty Parlour कैसे खोले? ब्यूटी पार्लर को सुव्यवस्थित रूप से प्रभावित ढंग से संचालित करके आप अपने पार्लर में बेहद तरक्की कर सकते हैं। यदि आपको आज का यह बिजनेस आइडिया पसंद आया हो तो आप हमारी टिप्स को जरूर करें।यदि अप इस पर फोकस करके आगे बढ़ाते चले जाते है तो काफी कम समय में ही आप इस बिजनेस के जरिए लाखो की कमाई कर सकते हैं। तथा आप बिजनेस को बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा संचालित कई स्कीम को भी अपने बिजनेस से जोड़कर चला सकते है।इससे भी आपका बिजनेस दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता चला जायेगा और आप लाखो की कमाई कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top