ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें?

क्या आप भी जानना चाहते हैं, कि ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें? आइये समझते है इस पोस्ट के माध्यम से कि अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें? यदि आप पोस्ट में दी गई इनफार्मेशन को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते है, तो आप भी अपने ब्लॉग पर bell notification को लगा कर अपने ब्लॉग पर सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते है।
हेलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से समझेंगे कि ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें? ताकि visitors द्वारा हमारे ब्लॉग को subscribe करने में आसानी हो।
Create a bell notification icon for your blogger or website
ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें?

 ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें?

ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें? दोस्तों आपने कई वेबसाइट में देखा होगा की उसमे कार्नर पर निचे की ओर एक बेल (घंटी) का आइकॉन दिखाई देता है। जिस पर क्लिक करके हम उस ब्लॉग या वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लेते है, जिससे उस वेबसाइट या ब्लॉग में होने वाली अपडेट हमें आसानी से मिल जाए।यदि आप एक ब्लॉगर हैं, और आप भी किसी ब्लॉग या वेबसाइट को रन करते है और चाहते है की हमारी वेबसाइट में भी बेल का नोटिफिकेशन आइकॉन दिखाई दे जिसके माध्यम से आपके Viewer  सीधे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को सब्सक्राइब करे और सबसे पहले आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर होने वाली अपडेट को प्राप्त कर सके।  तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप बहुत ही आसानी से इस बेल आइकॉन को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लगा सकते है।

 


Process to Create a bell notification icon 

आपको यहां कुछ साधारण से स्टेप को फॉलो करना है जिसके जरिये आप आसानी से बेल आइकॉन को अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं।
  • Go to Google
  • Search to One signal
  • Click to the first link
  • Click to signup for free
  • Fill the detail
  • Register now
  • Setting inside
  • Copy the given code
  • Go to your Blogger Layout
  • Click to java HTML/Javascript
  • Paste the copied code here
  • Save
  • Refresh your blog

1. Go to Google:    दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल के होम पेज के सर्च बार में जाना है, इसके लिए आप किसी भी ब्राउज़र का प्रयोग कर सकते है।2. Search to One signal:     गूगल के सर्च बार में आपको onesignal लिखकर सर्च करना है।

3. Click to the first link:    सर्च करने पर आपको जो भी लिंक सबसे पहले दिखेगी उस पर आपको क्लिक करना है।

Create a bell notification icon for your blogger or website

 

4. Click to signup for free:   लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने यह वेबसाइट ओपन हो जाएगी, इसके निचे आपको signup पर क्लिक करना है।

Create a bell notification icon for your blogger or website

5.  Fill the detail:   अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का एड्रेस और आपकी जीमेल id ,पासवर्ड डालना है।

6. Register now:   डिटेल भरने के बाद आपको Register  now पर क्लिक करना है।

Create a bell notification icon for your blogger or website

7.Setting inside  onesignal:   की वेबसाइट में रजिस्टर करने के बाद आपको कुछ सेटअप करना होगा जिसमे आपके सामने डैशबोर्ड ओपन होगा जहाँ आपको कुछ ऑप्शन में से   Web Push  को सेलेक्ट करना है।

 

 

अब आपको web Push के अंतर्गत कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उन ऑप्शन को आपको सेलेक्ट करना है। इसमें आपको तीन बॉक्स दिखाई देंगे जिसमे आपको बिच वाले को सेलेक्ट करना है।

 

बिच वाले बॉक्स को सेलेक्ट करने के बाद निचे आपको आपकी वेबसाइट जिस भी प्लेटफार्म पर बनी है उसे सेलेक्ट करना है, जैसे ऊपर फोटो में दिखाया गया है की उसमे बीच वाला बॉक्स और निचे ब्लॉगर सेलेक्ट है।

Create a bell notification icon for your blogger or website

ये सेटिंग करने के बाद आपको AAD A PROMT  पर क्लिक करना है।  सारी सेटिंग सेव करने के बाद आपको एक कोड प्राप्त होगा।

8. Copy the given code:   आपको इस वेबसाइट से प्राप्त इस कोड को कॉपी करना है।

9. Go to your Blogger Layout:      कोड कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाना है। और लेआउट पर क्लिक करना है।

 

Create a bell notification icon for your blogger or website

10. Click to java HTML/Javascript:           आपको  layout में  HTML/Javascript पर क्लिक करना है।

11. Paste the copied code here:      अब आपको ओपन हुए बॉक्स में कॉपी किये हुए कोड को पेस्ट करना है।

12. Save:      नीचे दिए हुए सेव के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

13. Refresh:    सब कम्पलीट होने के बाद अब आपको अपना ब्लॉग रिफ्रेश करना है और अब आप देखेंगे की बेल का आइकॉन आपके ब्लॉग पर  भी दिखाई देने लगा है।

Create a bell notification icon for your blogger or website

 

दोस्तों आशा है आज की इस ब्लॉग पोस्ट ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें? से आपको समझ में आ गया होगा की bell notification icon कैसे लगायें? इस बेल के आइकॉन का प्रयोग जब आप अपने ब्लॉग पर करते है, तो यदि किसी को आपकी पोस्ट पढ़ना पसंद है, तो उसे जब भी आप पोस्ट पब्लिश करते हैं, तो उसका नोटिफिकेशन मिल जाता है।

इस notification icon का उपयोग कर आप अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है, और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी बढ़ा सकते है, दोस्तों यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप हमे कमेंट कर सकते है।

2 thoughts on “ब्लॉग पर bell notification icon कैसे लगायें?”

  1. Keep sharing more informative blogs like this and I would loved to read them to. The WonderPush is one of the leading brand in push notification services helps to Improve Your advertising by sending the customer engagement messages at the ideal time.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top